ETV Bharat / sports

हरियाणा के यशवर्धन दलाल ने रचा इतिहास, 428 रन ठोककर तोड़ा समीर रिजवी का रिकॉर्ड - YASHVARDHAN DALAL

अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में हरियाणा के यशवर्धन दलाल ने मुंबई के खिलाफ 428 रन बनाकर इतिहास रच दिया है.

Yashvardhan Dalal scored quadruple century
क्रिकेट बैट और स्टंप (Getty Images)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 10, 2024, 7:21 PM IST

Updated : Nov 10, 2024, 9:49 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट का भविष्य काफी उज्जवल है. क्योंकि भारतीय क्रिकेट में आने वाले युवा क्रिकेटर अभी से अपनी चमक बिखेर रहे हैं. ऐसा ही एक नाम हरियाणा के बल्लेबाज यशवर्धन दलाल का है. उन्होंने अपने बल्ले के दमदार प्रदर्शन के दम पर सभी को अपना मुरीद बना लिया है. इस बल्लेबाजों ने रनों की बरसात करते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है.

हरियाणा झज्जर के बल्लेबाज यशवर्धन दलाल ने बिखेरा जलवा
अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में हरियाणा और मुंबई के बीच खेले जा रहे मैच में शनिवार झज्जर के बल्लेबाज यशवर्धन दलाल ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है. हरियाणा के इस बल्लेबाज ने 428 रन बनाए है. इस जूनियर बल्लेबाज ने कमाल की पारी खेलते हुए मुंबई के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और नाबाद 428 रन की बेहतरीन पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के समीर रिजवी के 312 रन के व्यक्तिगत स्कोर को भी पीछे छोड़ दिया है

दलाल ने रिकॉर्ड 426 रन बनाकर रचा इतिहास
इस मैच में यशवर्धन दलाल 465 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 428 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से कुल 46 चौके और 12 छक्के निकले. दिन का खेल खत्म होने तक दलाल क्रीज पर मौजूद हैं. यशवर्धन अपने ओपनिंग पार्टनर अर्श के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 410 रनों की साझेदारी कर डाली. इस साझेदारी में अर्श 151 और यशवर्धन ने 243 रन का योगदान दिया.

मुंबई के खिलाफ हरियाणा जीत की दहलीज पर
इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर हरियाणा को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. हरियाणा ने तीसरे दिन रविवार 8 विकेट पर 742 रनों पर पारी घोषित की. इसके बाद हरियाणा ने मुंबई को पहली पारी में 162 पर ऑल आउट कर दिया. हरियाणा के लिए पार्थ वत्स ने कुल 5 विकेट हासिल किए. फॉलोऑन खेलते हुए मुंबई दूसरी पारी में 38 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी है. यशवर्धन ने 2021 में अंडर-16 लीग के एक मैच में 237 रन की पारी खेली थी. अब उनका जलवा सीके नायडू टूर्नामेंट में देखने के लिए मिला है

ये खबर भी पढ़ें : महंगे क्रिकेट से नहीं टूटेगा अब युवाओं का सपना, इंग्लिश और कश्मीर विलो का विकल्प बने प्लास्टिक क्रिकेट बैट

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट का भविष्य काफी उज्जवल है. क्योंकि भारतीय क्रिकेट में आने वाले युवा क्रिकेटर अभी से अपनी चमक बिखेर रहे हैं. ऐसा ही एक नाम हरियाणा के बल्लेबाज यशवर्धन दलाल का है. उन्होंने अपने बल्ले के दमदार प्रदर्शन के दम पर सभी को अपना मुरीद बना लिया है. इस बल्लेबाजों ने रनों की बरसात करते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया है.

हरियाणा झज्जर के बल्लेबाज यशवर्धन दलाल ने बिखेरा जलवा
अंडर-23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में हरियाणा और मुंबई के बीच खेले जा रहे मैच में शनिवार झज्जर के बल्लेबाज यशवर्धन दलाल ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है. हरियाणा के इस बल्लेबाज ने 428 रन बनाए है. इस जूनियर बल्लेबाज ने कमाल की पारी खेलते हुए मुंबई के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और नाबाद 428 रन की बेहतरीन पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश के समीर रिजवी के 312 रन के व्यक्तिगत स्कोर को भी पीछे छोड़ दिया है

दलाल ने रिकॉर्ड 426 रन बनाकर रचा इतिहास
इस मैच में यशवर्धन दलाल 465 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 428 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से कुल 46 चौके और 12 छक्के निकले. दिन का खेल खत्म होने तक दलाल क्रीज पर मौजूद हैं. यशवर्धन अपने ओपनिंग पार्टनर अर्श के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 410 रनों की साझेदारी कर डाली. इस साझेदारी में अर्श 151 और यशवर्धन ने 243 रन का योगदान दिया.

मुंबई के खिलाफ हरियाणा जीत की दहलीज पर
इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर हरियाणा को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. हरियाणा ने तीसरे दिन रविवार 8 विकेट पर 742 रनों पर पारी घोषित की. इसके बाद हरियाणा ने मुंबई को पहली पारी में 162 पर ऑल आउट कर दिया. हरियाणा के लिए पार्थ वत्स ने कुल 5 विकेट हासिल किए. फॉलोऑन खेलते हुए मुंबई दूसरी पारी में 38 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी है. यशवर्धन ने 2021 में अंडर-16 लीग के एक मैच में 237 रन की पारी खेली थी. अब उनका जलवा सीके नायडू टूर्नामेंट में देखने के लिए मिला है

ये खबर भी पढ़ें : महंगे क्रिकेट से नहीं टूटेगा अब युवाओं का सपना, इंग्लिश और कश्मीर विलो का विकल्प बने प्लास्टिक क्रिकेट बैट
Last Updated : Nov 10, 2024, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.