चन्दौली: नौबतपुर चारी मुख्यमार्ग पर मंगलवार की देर रात एक सड़क हादसा हो गया. दैत्रा बीर बाबा के समीप सड़क पर गिरे पेड़ में टक्कर हो जाने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई. जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, खुजरौल गांव निवासी आनंद कुमार (38) की शादी चारी गांव के किशोर कनौजिया की पुत्री बंदना से हुई थी. आनंद मंगलवार की सुबह खुजरौल से अपने ससुराल चारी आया हुआ था. देर शाम होने पर सूचना मिली कि आनंद के बड़े साले राहुल का बेटा मचिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती है. जिसकी हालत खराब है. इसकी सूचना मिलने पर आनंद अपने छोटे साले रोहित (24) के साथ चारी से मचिया अपने बड़े साले के बेटे को देखने चला गया. देर रात मचिया से लौटते समय नौबतपुर चारी दैत्रा बाबा के समीप मुख्यमार्ग पर एक विशाल पेड़ गिरा हुआ था. इस दौरान बाइक पेड़ में जाकर टकरा गई और मौके पर ही आनंद की मौत हो गई. जबकि, साला रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन, डॉक्टरों ने आनंद को मृत घोषित कर दिया. घायल का इलाज अस्पताल में जारी है.
सैयदराजा इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि पेड़ से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हुई है.जबकि घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. इस हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम है.
यह भी पढ़े-दहेज में मिली बुलेट से पत्नी संग ससुराल जा रहा था युवक, फिर हो गया ये