चंदौली: जिले में प्रथम चरण के पांचवें सत्र का कोरोना वैक्सीनेशन गुरुवार को संपन्न हुआ. गुरुवार को कुल 13 केंद्रों पर टीकाकरण हुआ, जिसमें 1700 लोगों को टीका लगाया जाना था लेकिन 1058 लोग ही टीका लगवाने पहुंचे.
आलाधिकारियों की निगरानी में हुआ वैक्सीनेशन
जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की निगरानी में टीकाकरण किया गया. सभी चिह्नित स्वास्थ्यकर्मियों, बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व अन्य कर्मचारियों का टीकाकरण हुआ. टीका लगवाने के बाद लाभार्थी केंद्र पर आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन के लिए रुके, इसके बाद अपने घर लौटे.
इमरजेंसी सुविधा रही उपलब्ध
एसीएमओ और कोविड नोडल अधिकारी डॉ. डीके सिंह ने कहा कि यदि टीका लगवाने वाले व्यक्ति को बेचैनी या किसी भी तरह की समस्या होती है तो केंद्र पर उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों, एएनएम और आशा को इसकी सूचना दें. साथ ही सभी केंद्र पर एंबुलेंस सेवा 108 भी उपलब्ध है. केंद्र पर कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जा रहा है.
इन केंद्रों पर हुआ वैक्सीनेशन
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरबी शरण ने बताया कि गुरुवार को 13 केंद्रों पर टीकाकरण किया गया. इसमें महिला चिकित्सालय डीडीयू नगर में 54 लोगों को टीका लगा. इसके अलावा सीएचसी भोगवारे में 47, सीएचसी सकलडीहा में 163, धानापुर में 120 लोगों को टीका लगाया गया. इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नियामताबाद मे 76, चहनियां में 143, बरहनी में 168, चकिया में 92, चंदौली में 87, शहाबगंज में 46 को टीका लगा. इसके अलावा पंडित कमला पति त्रिपाठी कैंपस चंदौली में 62 लोगों का वैक्सिनेशन किया गया.