मुरादाबाद: जनपद में सड़क किनारे मेडिकल का कचरा मिलने से हड़कंप मच गया. सड़क किनारे पड़े कचरे से बोतल उठाकर दो बच्चों ने कबाड़ी को बेच दिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद प्रशासन ने जरूरी कदम उठाते हुए कबाड़ गोदाम को सील कर दिया. साथ ही बच्चों को क्वारंटाइन किया. वहीं पाकबड़ा क्षेत्र में प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटर बनाया है, जिसके बाद मेडिकल कचरा इन्हीं सेंटर का होने का दावा किया जा रहा है.
सड़क किनारे मिला मेडिकल कचरा
मामला पाकबड़ा थाना क्षेत्र का है. जहां सोमवार देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे मेडिकल कचरा पड़े होने की जानकारी मिली. स्थानीय लोग जब तक पुलिस को जानकारी देते तब तक दो स्थानीय बच्चे इस मेडिकल कबाड़ से बोतल और अन्य सामान लेकर कबाड़ी को बेच आये थे. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कबाड़ गोदाम से कचरा बरामद कर निस्तारित करवाया और पूरे गोदाम को सैनिटाइज कर सील करवाया. इसके साथ ही कूड़ा बीनने वाले दोनों बच्चों को क्वारंटाइन सेंटर भेजा. साथ ही कबाड़ खरीदने वाले शख्स को भी क्वारंटाइन किया गया है.
नगरपालिका ने की मेडिकल कचरे को निस्तारित करने की उचित मांग
पाकबड़ा नगरपालिका ने स्थानीय प्रशासन से मेडिकल कचरे को निस्तारित करने की उचित व्यवस्था बनाने की मांग की है. एसडीएम सदर ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है. मेडिकल कचरा क्वारंटाइन सेंटर का है या बाहर से लाकर फेंका गया है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. कोरोना संकट के चलते मेडिकल कचरे से बड़े पैमाने पर संक्रमण फैलने की आशंका है. लिहाजा प्रशासन इस मामले के सामने आने के बाद गंभीर है.