ETV Bharat / state

मुरादाबाद: लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर रहे कांग्रेस नेता पर मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष रिजवान कुरैशी के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने के कारण मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस का कहना है कि वे देर रात तक हॉटस्पॉट क्षेत्र में कार्यालय खोल रहे थे. साथ ही बिना मास्क के लोगों से मिल भी रहे थे.

moradabad PS
फाइल फोटो.
author img

By

Published : May 30, 2020, 9:33 AM IST

मुरादाबाद: जनपद में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. हॉटस्पॉट क्षेत्र में देर रात तक कार्यालय खोले रखने और बगैर मास्क पहने लोगों से मिलने का आरोप कांग्रेस महानगर अध्यक्ष रिजवान कुरैशी पर लगाया गया है. पुलिस की कार्रवाई के बाद रिजवान कुरैशी ने गलशहीद थाना प्रभारी पर साजिश के तहत मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है,वही पुलिस मामले में कड़ी कार्रवाई का दावा कर रहीं है.

गलशहीद थाना क्षेत्र स्थित भुड़े के चौराहे पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष रिजवान कुरैशी का कार्यालय है. हॉटस्पॉट क्षेत्र में शाम सात बजे के बाद दुकानें और कार्यालय बन्द करने की घोषणा की गई है, लेकिन कांग्रेस नेता का कार्यालय देर रात तक खुलने की जानकारी लगातार पुलिस को मिल रही थी. सूचना के बाद पुलिस ने कार्यालय की वीडियोग्राफी कराई. साथ ही गलशहीद थाने में रिजवान कुरैशी के खिलाफ लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने का मुकदमा भी दर्ज कराया है. सीओ कटघर पूनम सिरोही के मुताबिक लॉकडाउन नियमों का पालन न करने और बिना मास्क लगाए लोगों से मिलने की पुष्टि होने के बाद गलशहीद थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

रिजवान कुरैशी बता रहे कार्रवाई को साजिश
पुलिस के मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद कांग्रेस महानगर अध्यक्ष रिजवान कुरैशी इसे अपने खिलाफ साजिश करार दे रहे हैं. रिजवान कुरैशी के मुताबिक उन्होंने गलशहीद थाना प्रभारी की शिकायत पिछले दिनों पुलिस अधिकारियों से की थी, जिसके चलते एसओ उनसे नाराज थे. रिजवान कुरैशी का दावा है कि उनका कार्यालय साफ-सफाई के लिए खोला गया था. पार्टी नेतृत्व को मामले की जानकारी देने के साथ ही रिजवान कुरैशी उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं.

सपा विधायक के खिलाफ भी दर्ज हुआ था मुकदमा
जनपद में कुछ दिन पहले सपा के देहात विधायक इकराम कुरैशी और उनके बेटे के खिलाफ भी लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया था. कांग्रेस नेता रिजवान सपा विधायक इकराम कुरैशी के भतीजे है.

मुरादाबाद: जनपद में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने पर कांग्रेस पार्टी के महानगर अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. हॉटस्पॉट क्षेत्र में देर रात तक कार्यालय खोले रखने और बगैर मास्क पहने लोगों से मिलने का आरोप कांग्रेस महानगर अध्यक्ष रिजवान कुरैशी पर लगाया गया है. पुलिस की कार्रवाई के बाद रिजवान कुरैशी ने गलशहीद थाना प्रभारी पर साजिश के तहत मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया है,वही पुलिस मामले में कड़ी कार्रवाई का दावा कर रहीं है.

गलशहीद थाना क्षेत्र स्थित भुड़े के चौराहे पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष रिजवान कुरैशी का कार्यालय है. हॉटस्पॉट क्षेत्र में शाम सात बजे के बाद दुकानें और कार्यालय बन्द करने की घोषणा की गई है, लेकिन कांग्रेस नेता का कार्यालय देर रात तक खुलने की जानकारी लगातार पुलिस को मिल रही थी. सूचना के बाद पुलिस ने कार्यालय की वीडियोग्राफी कराई. साथ ही गलशहीद थाने में रिजवान कुरैशी के खिलाफ लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने का मुकदमा भी दर्ज कराया है. सीओ कटघर पूनम सिरोही के मुताबिक लॉकडाउन नियमों का पालन न करने और बिना मास्क लगाए लोगों से मिलने की पुष्टि होने के बाद गलशहीद थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

रिजवान कुरैशी बता रहे कार्रवाई को साजिश
पुलिस के मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद कांग्रेस महानगर अध्यक्ष रिजवान कुरैशी इसे अपने खिलाफ साजिश करार दे रहे हैं. रिजवान कुरैशी के मुताबिक उन्होंने गलशहीद थाना प्रभारी की शिकायत पिछले दिनों पुलिस अधिकारियों से की थी, जिसके चलते एसओ उनसे नाराज थे. रिजवान कुरैशी का दावा है कि उनका कार्यालय साफ-सफाई के लिए खोला गया था. पार्टी नेतृत्व को मामले की जानकारी देने के साथ ही रिजवान कुरैशी उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की तैयारी कर रहे हैं.

सपा विधायक के खिलाफ भी दर्ज हुआ था मुकदमा
जनपद में कुछ दिन पहले सपा के देहात विधायक इकराम कुरैशी और उनके बेटे के खिलाफ भी लॉकडाउन उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया था. कांग्रेस नेता रिजवान सपा विधायक इकराम कुरैशी के भतीजे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.