ETV Bharat / state

नीट में चयनित होकर मिर्जापुर का नाम किया रोशन

नीट की परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है. इसी के चलते मिर्जापुर के कई मेधावी छात्रों ने सफलता हासिल की है.

etv bharat
मेधावी छात्रा
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 8:53 PM IST

मिर्जापुर: नीट की परीक्षा में मिर्जापुर जनपद के कई मेधावियों ने सफलता हासिल की है. ऑल इंडिया कैटेगरी में आर्यन सिंह को 364 वीं रैंक, दीप्ति सिंह को 1520 वीं रैंक, अंजनी कांत दुबे को 3412 वीं रैंक और साक्षी अग्रहरि को 18708 वीं रैंक मिली है.

etv bharat
मेधावी छात्रा

अदलहाट थाना क्षेत्र (Adalhat police station area) के भरेहठा गांव के इंजीनियर धर्मराज सिंह के बेटे आर्यन सिंह ने नीट रिजल्ट में ऑल इंडिया कैटेगरी 364 वीं रैंक (720 में 690 अंक) हासिल की है. अदलहाट कोलना गांव (Adalhat Kolna Village) के लिपिक धर्मेंद्र सिंह की बेटी दीप्ति सिंह ने ऑल इंडिया कैटेगरी में 1520 वीं रैंक (720 में 670 अंक) के साथ सफलता हासिल की हैं. लालगंज थाना क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सुशील दुबे के बेटे अंजनी कांत दुबे ने ऑल इंडिया कैटेगरी में 3412वीं रैंक (720 में 655 अंक) हासिल की है. अदलहाट क्षेत्र के विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौड़ियाकला की छात्रा रहीं साक्षी अग्रहरी ऑल इंडिया कैटेगरी मे 18708 वीं रैंक (720 में 605) अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है.

etv bharat
मेधावी छात्र

यह भी पढ़ें- वाराणसी में करोड़ों की हेरिटेज लाइट्स की दशा खराब, अब हो रहा ये इस्तेमाल

इसके साथ ही पुलिस अधिकारी प्रभाकर द्विवेदी की बेटी तोशिका द्विवेदी ने 3500वीं रैंक हासिल की है, मड़िहान इलाके के हिनौता सुगपाख के रहने वाले किसान मलखान सिंह के बेटे अमन सिंह ने ऑल इंडिया में 2937 वीं रैंक हासिल की है. इसी प्रकार डैफोडिल पब्लिक स्कूल की सराह जुनिस ने ऑल इंडिया में 2534 वीं रैंक और शिवांश प्रताप सिंह ने 1964 वी रैंक के साथ कोषागार विभाग के लेखाकार राजपाल सिंह के बेटे विशेष राज ने भी परीक्षा पास की है.

मिर्जापुर: नीट की परीक्षा में मिर्जापुर जनपद के कई मेधावियों ने सफलता हासिल की है. ऑल इंडिया कैटेगरी में आर्यन सिंह को 364 वीं रैंक, दीप्ति सिंह को 1520 वीं रैंक, अंजनी कांत दुबे को 3412 वीं रैंक और साक्षी अग्रहरि को 18708 वीं रैंक मिली है.

etv bharat
मेधावी छात्रा

अदलहाट थाना क्षेत्र (Adalhat police station area) के भरेहठा गांव के इंजीनियर धर्मराज सिंह के बेटे आर्यन सिंह ने नीट रिजल्ट में ऑल इंडिया कैटेगरी 364 वीं रैंक (720 में 690 अंक) हासिल की है. अदलहाट कोलना गांव (Adalhat Kolna Village) के लिपिक धर्मेंद्र सिंह की बेटी दीप्ति सिंह ने ऑल इंडिया कैटेगरी में 1520 वीं रैंक (720 में 670 अंक) के साथ सफलता हासिल की हैं. लालगंज थाना क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सुशील दुबे के बेटे अंजनी कांत दुबे ने ऑल इंडिया कैटेगरी में 3412वीं रैंक (720 में 655 अंक) हासिल की है. अदलहाट क्षेत्र के विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल कौड़ियाकला की छात्रा रहीं साक्षी अग्रहरी ऑल इंडिया कैटेगरी मे 18708 वीं रैंक (720 में 605) अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है.

etv bharat
मेधावी छात्र

यह भी पढ़ें- वाराणसी में करोड़ों की हेरिटेज लाइट्स की दशा खराब, अब हो रहा ये इस्तेमाल

इसके साथ ही पुलिस अधिकारी प्रभाकर द्विवेदी की बेटी तोशिका द्विवेदी ने 3500वीं रैंक हासिल की है, मड़िहान इलाके के हिनौता सुगपाख के रहने वाले किसान मलखान सिंह के बेटे अमन सिंह ने ऑल इंडिया में 2937 वीं रैंक हासिल की है. इसी प्रकार डैफोडिल पब्लिक स्कूल की सराह जुनिस ने ऑल इंडिया में 2534 वीं रैंक और शिवांश प्रताप सिंह ने 1964 वी रैंक के साथ कोषागार विभाग के लेखाकार राजपाल सिंह के बेटे विशेष राज ने भी परीक्षा पास की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.