ETV Bharat / state

जिला अस्पताल पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, तीमारदार बोला, मैडम, टॉयलेट में नहीं आता पानी - केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (Union Minister Anupriya Patel) रविवार को जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचीं. यहां उन्होंने डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 7:46 PM IST

मिर्जापुर: जिले में बढ़ते डेंगू के मरीजों की संख्या को देखते हुए केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुप्रिया पटेल (Union Minister Anupriya Patel) रविवार को जिला मंडलीय अस्पताल पहुंची. यहां उन्होंने डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हाल जाना. इस दौरान एक तीमारदार ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री से शिकायत की. तीमारदार ने कहा कि टॉयलेट में पानी नहीं आता है. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने तीमारदारों की समस्याएं सुनकर डॉक्टरों और जिम्मेदार अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचकर डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. जहां कुछ तीमारदारों ने व्यवस्थाओं की शिकायत की वहीं, कुछ ने वहां की तारीफ भी की. एक तीमारदार ने मंत्री से शिकायत करते हुए कहा कि उसका मरीज डेंगू वार्ड में भर्ती हैं. डॉक्टर के न होने से परेशानी होती है. यहां मरीज को क्या दवा दी जा रही है, इसका कोई लेखा-जोखा नहीं होता है. यहां पर तमाम समस्याएं हैं. वहीं एक दूसरे तीमार ने टॉयलेट में पानी नहीं आने की शिकायत की.

तीमारदारों की शिकायत सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने डॉक्टरों और अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र से डेंगू के अधिक मरीज अस्पताल में आ रहे है, उन क्षेत्रों को विशेष रूप से चिहिन्त करते हुए वहां पर एन्टी लार्वा की दवा का छिड़काव कराया जाए. साथ ही नालियों की बेहतर सफाई सुनिश्चित कराई जाए और स्थानीय लोगों को डेंगू से बचाव और रोकथाम को लेकर जागरूक किया जाए. उन्होंने कहा कि जनपद के प्रत्येक क्षेत्रों में फॉगिंग कराई जाए.

निरीक्षण करने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वर्तमान में जिला मंडलीय अस्पताल में डेंगू मरीज के सुविधाओं के लिए 149 बेड आरक्षित किए गए है. उन्होंने कहा कि डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं लेकिन अभी पूरे बेड भरे नहीं हैं. अस्पताल में चिकित्सकों और स्टाफ द्वारा मरीजों का पूरा ध्यान दिया जा रहा है. कई मरीजों के हालत में सुधार भी आया हैं.

उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित भी किया गया है कि ऐसे स्थानों को चिहिन्त करें, जहां से ज्यादा मरीज आ रहे है. उसमें डेंगू के बचाव के लिए जितने उपाय है, उसको उपलब्ध कराते हुए जागरूकता अभियान चलाएं. उन्होंने ने कहा कि अस्पताल में यदि किसी प्रकार की असुविधा हो तो उसे उन्हें तत्काल अवगत कराया जाए. उसकी व्यवस्था कराई जाएगी. वहीं मरीजों की शिकायत को लेकर कहा कि उनके समस्याएं सुनी गई है. उसे भी दुरुस्त कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें: भदोही में पहली बार अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला, केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया शुभारंभ

मिर्जापुर: जिले में बढ़ते डेंगू के मरीजों की संख्या को देखते हुए केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुप्रिया पटेल (Union Minister Anupriya Patel) रविवार को जिला मंडलीय अस्पताल पहुंची. यहां उन्होंने डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भर्ती मरीजों से मिलकर उनका हाल जाना. इस दौरान एक तीमारदार ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री से शिकायत की. तीमारदार ने कहा कि टॉयलेट में पानी नहीं आता है. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने तीमारदारों की समस्याएं सुनकर डॉक्टरों और जिम्मेदार अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचकर डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. जहां कुछ तीमारदारों ने व्यवस्थाओं की शिकायत की वहीं, कुछ ने वहां की तारीफ भी की. एक तीमारदार ने मंत्री से शिकायत करते हुए कहा कि उसका मरीज डेंगू वार्ड में भर्ती हैं. डॉक्टर के न होने से परेशानी होती है. यहां मरीज को क्या दवा दी जा रही है, इसका कोई लेखा-जोखा नहीं होता है. यहां पर तमाम समस्याएं हैं. वहीं एक दूसरे तीमार ने टॉयलेट में पानी नहीं आने की शिकायत की.

तीमारदारों की शिकायत सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने डॉक्टरों और अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र से डेंगू के अधिक मरीज अस्पताल में आ रहे है, उन क्षेत्रों को विशेष रूप से चिहिन्त करते हुए वहां पर एन्टी लार्वा की दवा का छिड़काव कराया जाए. साथ ही नालियों की बेहतर सफाई सुनिश्चित कराई जाए और स्थानीय लोगों को डेंगू से बचाव और रोकथाम को लेकर जागरूक किया जाए. उन्होंने कहा कि जनपद के प्रत्येक क्षेत्रों में फॉगिंग कराई जाए.

निरीक्षण करने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वर्तमान में जिला मंडलीय अस्पताल में डेंगू मरीज के सुविधाओं के लिए 149 बेड आरक्षित किए गए है. उन्होंने कहा कि डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं लेकिन अभी पूरे बेड भरे नहीं हैं. अस्पताल में चिकित्सकों और स्टाफ द्वारा मरीजों का पूरा ध्यान दिया जा रहा है. कई मरीजों के हालत में सुधार भी आया हैं.

उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित भी किया गया है कि ऐसे स्थानों को चिहिन्त करें, जहां से ज्यादा मरीज आ रहे है. उसमें डेंगू के बचाव के लिए जितने उपाय है, उसको उपलब्ध कराते हुए जागरूकता अभियान चलाएं. उन्होंने ने कहा कि अस्पताल में यदि किसी प्रकार की असुविधा हो तो उसे उन्हें तत्काल अवगत कराया जाए. उसकी व्यवस्था कराई जाएगी. वहीं मरीजों की शिकायत को लेकर कहा कि उनके समस्याएं सुनी गई है. उसे भी दुरुस्त कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें: भदोही में पहली बार अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला, केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया शुभारंभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.