ETV Bharat / state

मेरठ एसएसपी का बड़ा बयान, कहा-हिंसा फैलाने दिल्ली से आए थे उपद्रवी - आरएएफ के दो जवान भी हुए घायल

यूपी के मेरठ में हुई हिंसा में एक प्रदर्शनकारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके अलावा आरएएफ के दो जवान भी घायल हो गए. इसके साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी ट्रैफिक, एसपी सिटी और छह से ज्यादा पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

etv bharat
मेरठ में हुई हिंसा
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 11:11 PM IST

मेरठ: CAA के विरोध की आग ने अब मेरठ को भी अपनी चपेट में ले लिया है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने जिले की इंटरनेट सेवा बन्द कर दी थी. शुक्रवार को अचानक प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों ने शहर की सड़कों पर तांडव करते हुए जम कर पथराव, आगजनी और फायरिंग की. लिसाड़ी गेट, रशीद नगर, इस्लामाबाद, एल ब्लॉक चौराहा, हापुड़ रोड समेत 12 से ज्यादा इलाकों में लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहन ने छीन कर तोड़ दिए. इसके अलावा कई पब्लिक वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया. हापुड रोड पर उपद्रवियों ने पुलिस पर जमकर पथराव और फायरिंग की.

डीएम ने किया इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश

हिंसा पर क्या बोले एसएसपी
एसएसपी अजय साहनी ने कहा है कि उपद्रवियों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित करके गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज होंगे. एसएसपी ने यह भी कहा कि जनपद में हिंसा भड़काने के लिए उपद्रवी दिल्ली से आए थे. उन्होंने बताया कि मरने वाला एक शख्स दिल्ली का रहने वाला था. दिल्ली के कई अन्य युवकों को हिंसा फैलाने के मामले में चिन्हित किया गया है. एसएसपी के मुताबिक जनपद में प्री प्लान करके हिंसा भड़काई गई है.

जानकारी देते एसएसपी अजय साहनी.

आरएएफ के दो जवान भी हुए घायल
जनपद के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड पर CAA के नाम पर हुई हिंसा में सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी ट्रैफिक, एसपी सिटी और छह से ज्यादा पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. इस्लामाबाद चौकी में आगजनी की भी सूचना मिली है. सभी घायलों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि इस उपद्रव में आर ए एफ के दो जवान भी हुए घायल हुए हैं. जिनका इलाज चल रहा है.

डीएम ने किया इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश
वहीं डीएम अनिल धींगरा ने अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बाधित करने के निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि 12वीं तक के स्कूल कल यानी शनिवार को बंद रहेंगे.

इलाके में पुलिस और अन्य सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है. मेरठ में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं हालांकि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जिले की कानून व्यवस्था को नियंत्रण में बता रहे हैं.

मेरठ: CAA के विरोध की आग ने अब मेरठ को भी अपनी चपेट में ले लिया है. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन ने जिले की इंटरनेट सेवा बन्द कर दी थी. शुक्रवार को अचानक प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारियों ने शहर की सड़कों पर तांडव करते हुए जम कर पथराव, आगजनी और फायरिंग की. लिसाड़ी गेट, रशीद नगर, इस्लामाबाद, एल ब्लॉक चौराहा, हापुड़ रोड समेत 12 से ज्यादा इलाकों में लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के वाहन ने छीन कर तोड़ दिए. इसके अलावा कई पब्लिक वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया. हापुड रोड पर उपद्रवियों ने पुलिस पर जमकर पथराव और फायरिंग की.

डीएम ने किया इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश

हिंसा पर क्या बोले एसएसपी
एसएसपी अजय साहनी ने कहा है कि उपद्रवियों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित करके गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज होंगे. एसएसपी ने यह भी कहा कि जनपद में हिंसा भड़काने के लिए उपद्रवी दिल्ली से आए थे. उन्होंने बताया कि मरने वाला एक शख्स दिल्ली का रहने वाला था. दिल्ली के कई अन्य युवकों को हिंसा फैलाने के मामले में चिन्हित किया गया है. एसएसपी के मुताबिक जनपद में प्री प्लान करके हिंसा भड़काई गई है.

जानकारी देते एसएसपी अजय साहनी.

आरएएफ के दो जवान भी हुए घायल
जनपद के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड पर CAA के नाम पर हुई हिंसा में सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी ट्रैफिक, एसपी सिटी और छह से ज्यादा पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. इस्लामाबाद चौकी में आगजनी की भी सूचना मिली है. सभी घायलों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है, जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि इस उपद्रव में आर ए एफ के दो जवान भी हुए घायल हुए हैं. जिनका इलाज चल रहा है.

डीएम ने किया इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश
वहीं डीएम अनिल धींगरा ने अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बाधित करने के निर्देश जारी किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि 12वीं तक के स्कूल कल यानी शनिवार को बंद रहेंगे.

इलाके में पुलिस और अन्य सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है. मेरठ में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं हालांकि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जिले की कानून व्यवस्था को नियंत्रण में बता रहे हैं.

Intro:मेरठBody:मेरठ -मेरठ हिसा अपडेट,
उपद्रव में आसिफ नाम के व्यक्ति को गोली लगी ,
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती,
आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल ,
सिटी मजिस्ट्रेट, एसपी ट्रेफिक ,एसपी सिटी घायल इस्लामाबाद चौकी में आगजनी की सूचना ,
गंभीर हालत अस्पताल में भर्ती,
आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल ,
लिसाड़ी गेट क्षेत्र के हापुड़ रोड मामलाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.