ETV Bharat / state

दो जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ में करेंगे खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास... - मेरठ की खबरें

आगामी दो जनवरी को मेरठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम के आयोजन को लेकर मेरठ कमिश्नर ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की.

दो जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ में करेंगे खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास.
दो जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरठ में करेंगे खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास.
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 10:42 PM IST

मेरठः आगामी दो जनवरी को जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम के आयोजन को लेकर मेरठ कमिश्नर ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की.

मण्डलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 2 जनवरी को सरधना तहसील के सलावा ग्राम में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. यह एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम है. इसमें कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

कहा कि सभी अधिकारी अपने दिए गए दायित्वों का निर्वहन ठीक प्रकार से करें. आयुक्त ने मैप के माध्यम से कार्यक्रम स्थल की विभिन्न तैयारियों के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही अफसरों से आयोजन स्थल का दौरा करने के लिए कहा. कहा कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे. उन्होंने हेलीपैड, पार्किंग, वैकल्पिक ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा व पास आदि को लेकर भी चर्चा की.

ये भी पढ़ेंः रामभक्तों पर गोली चलाने के योगी के बयान पर किरणमय नंदा ने कहा, 'मुलायम ने संविधान बचाने को चलवाईं थीं गोलियां'

इस दौरान मेरठ आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी मेरठ के बालाजी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ प्रभाकर चौधरी, उपाध्यक्ष एमडीए मृदुल चौधरी, नगर आयुक्त मनीष बंसल, अपर आयुक्त मेघा रूपम, जिला वन अधिकारी राजेश कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठः आगामी दो जनवरी को जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. कार्यक्रम के आयोजन को लेकर मेरठ कमिश्नर ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की.

मण्डलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 2 जनवरी को सरधना तहसील के सलावा ग्राम में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास करेंगे. यह एक राज्यस्तरीय कार्यक्रम है. इसमें कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए.

कहा कि सभी अधिकारी अपने दिए गए दायित्वों का निर्वहन ठीक प्रकार से करें. आयुक्त ने मैप के माध्यम से कार्यक्रम स्थल की विभिन्न तैयारियों के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही अफसरों से आयोजन स्थल का दौरा करने के लिए कहा. कहा कि कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे. उन्होंने हेलीपैड, पार्किंग, वैकल्पिक ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा व पास आदि को लेकर भी चर्चा की.

ये भी पढ़ेंः रामभक्तों पर गोली चलाने के योगी के बयान पर किरणमय नंदा ने कहा, 'मुलायम ने संविधान बचाने को चलवाईं थीं गोलियां'

इस दौरान मेरठ आईजी प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी मेरठ के बालाजी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ प्रभाकर चौधरी, उपाध्यक्ष एमडीए मृदुल चौधरी, नगर आयुक्त मनीष बंसल, अपर आयुक्त मेघा रूपम, जिला वन अधिकारी राजेश कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.