मेरठ: जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक नाबालिग बेटी ने अपनी ही मां पर जिस्मफरोशी का धंधा कराने का आरोप लगाया है. पीड़िता के अनुसार वह किसी तरह अपनी मां के चंगुल से भागकर एसएसपी के पास पहुंची और न्याय की गुहार लगाई.
क्या है पूरा मामला
- एक नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया है कि उसकी मां उसे नशीली गोलियां देकर जिस्मफरोशी का धंधा कराती थी.
- जब नाबालिग ऐसा करने से इंकार करती तो उसके साथ मारपीट की जाती थी और घर में कैद कर रखा जाता था.
- नाबालिग के अनुसार, वह दो-तीन दिन से भूखी प्यासी जिले के कमिश्नरी पार्क में ही सो रही थी.
- एसएसपी नितिन तिवारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया.
- पूरा मामला मेरठ के थाना गंगा नगर क्षेत्र के भागीरथी कुंज का बताया जा रहा है.
इस मामले में महिला थाने को निर्देशित कर दिया गया है. जो भी बातें निकलकर सामने आएंगी, उस पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-अविनाश पांडेय, एसपी देहात, मेरठ