ETV Bharat / state

मेरठ में मॉब लिंचिंग: चोर समझकर अधेड़ को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला - बेकाबू भीड़

देश के मॉब लिंचिंग की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं. मेरठ जिले के मवाना थाना क्षेत्र में बेकाबू भीड़ ने काम से लौट रहे एक अधेड़ को चोर समझकर लाठी-डंडों से इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी मौत हो गई.

मेरठ में अधेड़ को भीड़ पीटकर मार डाला.
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 9:43 PM IST

मेरठ: देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं के खिलाफ भले ही केंद्र और प्रदेश सरकार सख्त कदम उठा रही हों, मगर ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार देर रात मवाना थाना क्षेत्र में बेकाबू भीड़ ने काम से लौट रहे एक अधेड़ को चोर समझकर लाठी-डंडों से इतनी बुरी तरह पीटा कि सुबह उसकी मौत हो गई.

मामले की जानकारी देते एसपी देहात.

क्या है पूरा मामला

  • ढिकौली के रहने वाला रणवीर (47) मवाना शुगर मिल में मजदूरी का काम करता था.
  • शनिवार को रणवीर ने ओवरटाइम किया, जिसके चलते उसे गांव वापस लौटने में देर हो गई.
  • रात करीब 11 बजे रणवीर शुगर मिल से निकलकर आधा किलोमीटर दूर स्थित अपने गांव वापस जा रहा था.

ये भी पढ़ें: मेरठ: होटल में पुलिस की छापेमारी, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

  • ढिकौली कॉलोनी के बाहर पहरा दे रहे क्षेत्र के कुछ युवकों ने रणवीर को चोर समझकर शोर मचा दिया.
  • युवकों को अपनी तरफ भागते हुए आता देख घबराए अधेड़ ने भी दौड़ लगा दी.
  • कॉलोनी के लोगों ने गांव से कुछ दूरी पर ही रणवीर को दबोच लिया.
  • रणवीर से बिना कोई पूछताछ किए ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई की.

शोर सुनकर रणवीर के गांव वाले मौके पर पहुंचे और पिटाई कर रहे लोगों को ललकारा तो वह मौके से भाग खड़े हुए. अधेड़ के गरीब परिजन सुबह होने का इंतजार करते हुए रात भर उसकी तीमारदारी में जुटे रहे. मगर, सुबह खून की उल्टी करने के बाद रणवीर की मौत हो गई.

मेरठः बच्चा चोरी करने के आरोप में युवक की पिटाई, देखें वीडियो

रणवीर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
मृतक के भाई भूपेंद्र ने क्षेत्र के रहने वाले सोनू, मोनू, अमित, बबलू और राजकुमार को नामजद करते हुए कई अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है. जबकि अन्य की तलाश में जुटी है.

मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, आगे की छानबीन जारी है.
-अविनाश पांडे, एसपी देहात

मेरठ: देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं के खिलाफ भले ही केंद्र और प्रदेश सरकार सख्त कदम उठा रही हों, मगर ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार देर रात मवाना थाना क्षेत्र में बेकाबू भीड़ ने काम से लौट रहे एक अधेड़ को चोर समझकर लाठी-डंडों से इतनी बुरी तरह पीटा कि सुबह उसकी मौत हो गई.

मामले की जानकारी देते एसपी देहात.

क्या है पूरा मामला

  • ढिकौली के रहने वाला रणवीर (47) मवाना शुगर मिल में मजदूरी का काम करता था.
  • शनिवार को रणवीर ने ओवरटाइम किया, जिसके चलते उसे गांव वापस लौटने में देर हो गई.
  • रात करीब 11 बजे रणवीर शुगर मिल से निकलकर आधा किलोमीटर दूर स्थित अपने गांव वापस जा रहा था.

ये भी पढ़ें: मेरठ: होटल में पुलिस की छापेमारी, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

  • ढिकौली कॉलोनी के बाहर पहरा दे रहे क्षेत्र के कुछ युवकों ने रणवीर को चोर समझकर शोर मचा दिया.
  • युवकों को अपनी तरफ भागते हुए आता देख घबराए अधेड़ ने भी दौड़ लगा दी.
  • कॉलोनी के लोगों ने गांव से कुछ दूरी पर ही रणवीर को दबोच लिया.
  • रणवीर से बिना कोई पूछताछ किए ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई की.

शोर सुनकर रणवीर के गांव वाले मौके पर पहुंचे और पिटाई कर रहे लोगों को ललकारा तो वह मौके से भाग खड़े हुए. अधेड़ के गरीब परिजन सुबह होने का इंतजार करते हुए रात भर उसकी तीमारदारी में जुटे रहे. मगर, सुबह खून की उल्टी करने के बाद रणवीर की मौत हो गई.

मेरठः बच्चा चोरी करने के आरोप में युवक की पिटाई, देखें वीडियो

रणवीर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
मृतक के भाई भूपेंद्र ने क्षेत्र के रहने वाले सोनू, मोनू, अमित, बबलू और राजकुमार को नामजद करते हुए कई अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है. जबकि अन्य की तलाश में जुटी है.

मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, आगे की छानबीन जारी है.
-अविनाश पांडे, एसपी देहात

Intro:मेरठ भीड़ ने चोर समझकर पीट-पीटकर किया कत्ल


देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही मोब लीचिंग की घटनाओं के खिलाफ भले ही केंद्र और प्रदेश सरकार कितने ही सख्त कदम उठा रही हों। मगर ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। देर रात थाना क्षेत्र में बेकाबू भीड़ ने काम से लौट रहे एक अधेड़ को चोर समझकर लाठी-डंडों से इतनी बुरी तरह पीटा कि सुबह.को उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिवार वालों ने आधा दर्जन युवकों को को नामजद करते हुए घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर, पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार ढिकौली निवासी 47 वर्षीय रणवीर मवाना शुगर मिल में मजदूरी का काम करता था। बताया जाता है कि शुक्रवार को रणवीर ने ओवरटाइम किया जिसके चलते उसे गांव वापस लौटने में देर हो गई। रात करीब 11 बजे रणवीर शुगर मिल से निकलकर आधा किलोमीटर दूर स्थित अपने गांव वापस जा रहा था। इसी दौरान क्षेत्र में हो रही चोरियों से तंग आकर ढिकौली कॉलोनी के बाहर पहरा दे रहे क्षेत्र के कुछ युवकों ने रणवीर को चोर समझकर शोर मचा दिया। युवकों को अपनी तरफ भागते हुए आता देख घबराए अधेड़ ने भी दौड़ लगा दी। जिसके बाद
कॉलोनी के लोगों ने गांव से कुछ दूरी पर ही रणवीर को दबोच लिया। इसके बाद बिना कोई पूछताछ किए लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई की। शोर सुनकर रणवीर के गांव वाले मौके पर पहुंचे और पिटाई कर रहे लोगों कोnललकारा तो वह मौके से भाग खड़े हुए। अधेड़ के गरीब परिजन सुबह होने का इंतजार करते हुए रात भर उसकी तीमारदारी में जुटे रहे। मगर, सुबह खून की उल्टी करने के बाद रणवीर की मौत हो गई। जिसके बाद उसके परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई भूपेंद्र ने क्षेत्र के रहने वाले सोनू, मोनू, अमित, बबलू और राजकुमार को नामजद करते हुए कई के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है। जबकि अन्य की तलाश में जुटी है।

बाइट - अविनाश पांडे, एसपी देहातBody:मेरठ भीड़ ने चोर समझकर पीट-पीटकर किया कत्ल


देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही मोब लीचिंग की घटनाओं के खिलाफ भले ही केंद्र और प्रदेश सरकार कितने ही सख्त कदम उठा रही हों। मगर ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। देर रात थाना क्षेत्र में बेकाबू भीड़ ने काम से लौट रहे एक अधेड़ को चोर समझकर लाठी-डंडों से इतनी बुरी तरह पीटा कि सुबह.को उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिवार वालों ने आधा दर्जन युवकों को को नामजद करते हुए घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर, पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार ढिकौली निवासी 47 वर्षीय रणवीर मवाना शुगर मिल में मजदूरी का काम करता था। बताया जाता है कि शुक्रवार को रणवीर ने ओवरटाइम किया जिसके चलते उसे गांव वापस लौटने में देर हो गई। रात करीब 11 बजे रणवीर शुगर मिल से निकलकर आधा किलोमीटर दूर स्थित अपने गांव वापस जा रहा था। इसी दौरान क्षेत्र में हो रही चोरियों से तंग आकर ढिकौली कॉलोनी के बाहर पहरा दे रहे क्षेत्र के कुछ युवकों ने रणवीर को चोर समझकर शोर मचा दिया। युवकों को अपनी तरफ भागते हुए आता देख घबराए अधेड़ ने भी दौड़ लगा दी। जिसके बाद
कॉलोनी के लोगों ने गांव से कुछ दूरी पर ही रणवीर को दबोच लिया। इसके बाद बिना कोई पूछताछ किए लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई की। शोर सुनकर रणवीर के गांव वाले मौके पर पहुंचे और पिटाई कर रहे लोगों कोnललकारा तो वह मौके से भाग खड़े हुए। अधेड़ के गरीब परिजन सुबह होने का इंतजार करते हुए रात भर उसकी तीमारदारी में जुटे रहे। मगर, सुबह खून की उल्टी करने के बाद रणवीर की मौत हो गई। जिसके बाद उसके परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई भूपेंद्र ने क्षेत्र के रहने वाले सोनू, मोनू, अमित, बबलू और राजकुमार को नामजद करते हुए कई के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है। जबकि अन्य की तलाश में जुटी है।

बाइट - अविनाश पांडे, एसपी देहात


Pankaj Gupta
Meerut
6395487716Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.