ETV Bharat / state

मेरठ: राहुल, प्रियंका के बाद अब जयंत चौधरी को पुलिस ने शहर में आने से रोका - राष्‍ट्रीय लोक दल के महासचिव जयंत चौधरी

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मुजफ्फरनगर में हुए उपद्रव में मारे गए नूरा के परिजनों से मिलने आ रहे राष्‍ट्रीय लोक दल के महासचिव जयंत चौधरी को पुलिस प्रशासन द्वारा खतौली में रोक दिया गया.

etv bharat
जयंत चौधरी
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 6:13 PM IST

मेरठ: जनपद में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को हिंसक प्रदर्शन हुआ. इस हिंसक प्रदर्शन में खालापार निवासी नूरा की मौत हो गई थी. बुधवार को रालोद के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मुजफ्फरनगर में हुए उपद्रव में मारे गए नूरा के परिजनों से मिलने आ रहे थे. पुलिस प्रशासन ने मेरठ के खतौली में जयंत चौधरी को रोक लिया और वापस लौटा दिया.

जयंत चौधरी को पुलिस ने रोका.

जिले में लागू है धारा 144

  • जिले में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जमकर हिंसा हुई.
  • इस हिंसा में खालापुर निवासी नूरा की मौत हो गई.
  • बुधवार को राष्‍ट्रीय लोक दल के महासचिव जयंत चौधरी नूरा के परिवार से मिलने मुजफ्फरनगर जा रहे थे.
  • पुलिस प्रशासन ने खतौली थाना क्षेत्र में नहर पटरी पर उन्हें रोक दिया.
  • पुलिस प्रशासन द्वारा जयंत चौधरी को रोके जाने पर गुस्साए कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठ कर धरना प्रदर्शन किया.
  • पुलिस प्रशासन ने धारा 144 लागू होने की वजह से जयंत चौधरी को शहर में आने की अनुमति देने से इनकार कर दिया.

'फिर आऊंगा मुजफ्फरनगर'
जयंत चौधरी ने इस दौरान कहा ​कि मेरे हौसले बुलंद हैं.आज आपने मुझे यहां रोक लिया लेकिन मैं कल फिर मुजफ्फरनगर जरूर आऊंगा. इस दौरान जयंत चौधरी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करती है. पूरे प्रदेश में अब तक एक भी एफआईआर पुलिस के खिलाफ दर्ज नहीं हुई. प्रदेश में हुए बवाल की अभी तक जांच नहीं करायी गई. पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा देना, जो सड़क पर आए उसे राष्ट्रविरोधी बता देना, ये कौन सा कानून है.

इसे भी पढ़ें - पुलिस ने इमरान मसूद को रोका, कांग्रेस नेता बोले- तानाशाही है सरकार का रवैया

जिले में धारा 144 लगे होने के कारण जयंत चौधरी को जिले में नहीं आने दिया गया. कल राहुल और प्रियंका को रोका गया था. उनसे भी यही बात कही गई थी.
- अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी

मेरठ: जनपद में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को हिंसक प्रदर्शन हुआ. इस हिंसक प्रदर्शन में खालापार निवासी नूरा की मौत हो गई थी. बुधवार को रालोद के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मुजफ्फरनगर में हुए उपद्रव में मारे गए नूरा के परिजनों से मिलने आ रहे थे. पुलिस प्रशासन ने मेरठ के खतौली में जयंत चौधरी को रोक लिया और वापस लौटा दिया.

जयंत चौधरी को पुलिस ने रोका.

जिले में लागू है धारा 144

  • जिले में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जमकर हिंसा हुई.
  • इस हिंसा में खालापुर निवासी नूरा की मौत हो गई.
  • बुधवार को राष्‍ट्रीय लोक दल के महासचिव जयंत चौधरी नूरा के परिवार से मिलने मुजफ्फरनगर जा रहे थे.
  • पुलिस प्रशासन ने खतौली थाना क्षेत्र में नहर पटरी पर उन्हें रोक दिया.
  • पुलिस प्रशासन द्वारा जयंत चौधरी को रोके जाने पर गुस्साए कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठ कर धरना प्रदर्शन किया.
  • पुलिस प्रशासन ने धारा 144 लागू होने की वजह से जयंत चौधरी को शहर में आने की अनुमति देने से इनकार कर दिया.

'फिर आऊंगा मुजफ्फरनगर'
जयंत चौधरी ने इस दौरान कहा ​कि मेरे हौसले बुलंद हैं.आज आपने मुझे यहां रोक लिया लेकिन मैं कल फिर मुजफ्फरनगर जरूर आऊंगा. इस दौरान जयंत चौधरी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करती है. पूरे प्रदेश में अब तक एक भी एफआईआर पुलिस के खिलाफ दर्ज नहीं हुई. प्रदेश में हुए बवाल की अभी तक जांच नहीं करायी गई. पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा देना, जो सड़क पर आए उसे राष्ट्रविरोधी बता देना, ये कौन सा कानून है.

इसे भी पढ़ें - पुलिस ने इमरान मसूद को रोका, कांग्रेस नेता बोले- तानाशाही है सरकार का रवैया

जिले में धारा 144 लगे होने के कारण जयंत चौधरी को जिले में नहीं आने दिया गया. कल राहुल और प्रियंका को रोका गया था. उनसे भी यही बात कही गई थी.
- अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी

Intro:मुजफ्फरनगर: जयंत चौधरी को पुलिस प्रशासन ने शहर में आने से रोका

नागरिकता संसोधन कानून को लेकर बीते शुक्रवार को हुए हिंसक प्रदर्शन में मारे गए नूरा के परिवार से मिलने आ रहे रालोद नेता जयंत चौधरी को पुलिस प्रशासन ने रास्ते में ही रोक दिया।


मुजफ्फरनगर। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए बवाल के बाद बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी को मुजफ्फरनगर में आने से पुलिस प्रशासन ने रोक दिया। जयंत चौधरी यहां हिंसा में मारे गए खालापार निवासी नूरा के परिवार से मिलने के लिए आ रहे थे। पुलिस प्रशासन को जब उनके आने की सूचना मिली तो उन्होंने जयंत चौधरी को मुजफ्फरनगर आने से पहले ही खतौली थाना क्षेत्र में नहर पटरी पर रोक दिया।Body: जयंत चौधरी के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद थे। पुलिस प्रशासन द्वारा जयंत चौधरी को रोके जाने से गुस्साए कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता मुजफ्फरनगर जाने की मांग करते रहे। जिस पर पुलिस प्रशासन ने धारा 144 लागू होने का हवाला देकर शहर में आने की अनुमति देने से इंकार कर दिया।
जयंत चौधरी ने इस दौरान कहा ​कि मेरे हौसले बुलंद है। आज आपने मुझे यहां रोक लिया लेकिन मैं कल फिर मुजफ्फरनगर जरूर आऊंगा। इस दौरान जयंत चौधरी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा सरकार हिंदू मुस्लिम की राजनीति करती है। पूरे प्रदेश में अब तक एक भी एफआईआर पुलिस के खिलाफ दर्ज नहीं हुई। प्रदेश में हुए बवाल की अभी तक जांच नहीं करायी गई। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में हुए नुकसान की भरपाई क्या योगी जी के गोरखनाथ पीठ से वसूली की जाएगी। कहा कि जिन लोगों के साथ ज्यादती हो रही है उनके बीच में हम जाना चाहता है। पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए। कहा कि मोदी, योगी चले जाएंगे पुलिस यहीं रहेगी, पुलिस क्या राजनीतिक हथियार बन गई है। वर्दी पर हमारा विश्वास बना रहना चाहिए। पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा देना, जो सड़क पर आए उसे राष्ट्रविरोधी बता देना, ये कौन सा कानून है।


Conclusion:जयंत चौधरी ने मौके पर मौजूद एसपी सिटी सतपाल अंतिल से यह भी कहा कि यदि वह भाजपा ज्वाइन कर लेंगे तो क्या उन्हें जाने दिया जाएगा।

आपको बता दें मुजफ्फरनगर में पिछले 8 दिनों से इंटरनेट सेवाएं बंद है, मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में अति संवेदनशील है। 2013 में हुए यहां सांप्रदायिक दंगों के बाद सबसे अधिक संवेदनशील माना जाता रहा है। मुजफ्फरनगर के प्रमुख चौराहों पर अभी भी RAF फोर्स तैनात है।

बाइट— जयंत चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, रालोद

अजय चौहान
9897799794
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.