मेरठः उत्तर प्रदेश सरकार ने रैन बसेरे गरीबों के लिए बनवाए थे, ताकि गरीबों को रात में छत नसीब हो सके लेकिन मेरठ में रैन बसेरों में अय्याशी चल रही है. कर्मचारियों की मिलीभगत से शराबी और अय्याश रैन बसेरों में रह रहे हैं. एक कर्मचारी ने रैन बसेरे में होने वाली गलत गतिविधियों की पोल खोल दी. इस पर पुलिस के अधिकारी नाराज हो गए और कर्मचारी को ही थाने में बैठा लिया.
दरअसल, यह मामला मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र अंतर्गत रैन बसेरे का है. यह रैन बसेरा थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर है. यह रैन बसेरा मेडिकल कॉलेज परिसर में है. यहां गरीब अपने परिजनों का इलाज कराने आते हैं, उनके पास रहने का कोई ठिकाना नहीं होता इसलिए वह रैन बसेरे में रात गुजारते हैं. रैन बसेरे के कर्मचारियों ने इसे अय्याशी का अड्डा बना दिया.
पढ़ेंः आगरा: भ्रूण लिंग परीक्षण करने वाली पैथोलॉजी पर मारा छापा, दो गिरफ्तार
रैन बसेरे के एक कर्मचारी ने पुलिस को मामले की सूचना दी. कर्माचारी ने बताया कि उसकी गैर मौजूदगी में रैन बसेरे में गलत गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो रैन बसेरे में छत पर गद्दे, शराब की बोतलें और अय्याशी का सामान मिला.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप