मेरठ: जिले के मवाना थाना इलाके में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि सुल्तान नाम के युवक को क्षेत्र के भैंसा गांव के रहने वाले दिलशाद नाम के एजेंट ने नौकरी के नाम पर सऊदी अरब में फंसा दिया. परिजनों ने यह भी बताया कि अरोपी ने पीड़ित से डेढ़ लाख रुपये की रकम भी ली.
भेड़ बकरी चरा रहा युवक
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि सऊदी अरब में सुल्तान बेबस और लाचारी की जिंदगी गुजार रहा है, भूखा प्यासा है, उसे वहां कोई नौकरी नही दी गई. वह सऊदी अरब में भेड़-बकरी चरा रहा है. परिजनों ने बताया कि आरोपी ने सुल्तान को कारपेंटर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर सऊदी भेजा था पीड़ित ने किसी तरह अपने परिजनों को इसकी जानकारी फोन पर दी थी.
ठगी का शिकार
- जिले के मवाना थाना क्षेत्र का मामला है.
- परिजनों ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र के दिलशाद नाम के एजेंट ने सुल्तान को नौकरी के नाम पर सऊदी में फंसा दिया.
- सुल्तान सऊदी में दर-दर ठोकरें खाने को मजबूर है.
- परिजनों ने इस मामले में सोमवार को थाने में तहरीर दी.
- परिजनों ने बताया कि सुल्तान से एक हफ्ते पहले बात हुई थी.
- परिजनों ने यह भी बताया कि एजेंट उनसे फिर से 1,20000 रुपयों की दोबारा से मांग कर रहे हैं.
- एसपी देहात अविनाश पाण्डेय ने मामले में जांच कर पीड़ित की मदद करने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें - नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, पीलीभीत में FIR