ETV Bharat / state

मऊ: डायल 102 और 108 के कर्मचारियों ने की भूख हड़ताल

author img

By

Published : Jun 30, 2020, 8:27 PM IST

यूपी के मऊ में डायल 102 और 108 के कर्मचारियों ने वेतन के लिए कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर भूख हड़ताल की. इन कर्मचारियों को पिछले दो माह से मानदेय नहीं मिला है. मांग पूरी न होने तक 102 और 108 की सेवा को बाधित रखने की चेतावनी भी दी है.

hunger strike of dial 102 and 108
एंबुलेंस कर्मचारियों ने की भूंख हड़ताल

मऊ: जिले में जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग 102 और 108 संगठन की ओर से एंबुलेंस कर्मचारियों ने अपनी वेतन विसंगितयों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में भूख हड़ताल की. भूख हडताल के बाद कर्मचारियों ने ज्ञापन भी सौंपा. वेतन न मिलने से नाराज मेडिक्ट टीम के समस्त कर्मचारियों ने कंपनी और सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया.

पिछले दो माह से नहीं मिला मानदेय
डायल 102 और 108 के जिलाध्यक्ष दिलीप राय ने बताया कि एमआरआई कंपनी की तरफ से एंबुलेंस कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है. इससे पहले भी 15 हजार रुपये मानदेय के स्थान पर लगभग 11 हजार रुपये ही मानदेय दिया जा रहा था. उन्होंने कहा कि इसके अलावा पूरे मामले की सीबीआई जांच करने की मांग पर 1600 कर्मचारियों को हटा दिया गया. साथ ही 102 इमरजेंसी सेवा को स्थगित कर दिया गया. जिले में 200 कर्मचारी काम करते हैं. इन सभी कर्मचारियों को पिछले दो माह से मानदेय नहीं मिला है. इसलिए हम लोग भूख हड़ताल कर रहे हैं. साथ ही मांग पूरी न होने तक 102 और 108 की सेवा को बाधित रखने की चेतावनी भी दी है.

मऊ: जिले में जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग 102 और 108 संगठन की ओर से एंबुलेंस कर्मचारियों ने अपनी वेतन विसंगितयों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में भूख हड़ताल की. भूख हडताल के बाद कर्मचारियों ने ज्ञापन भी सौंपा. वेतन न मिलने से नाराज मेडिक्ट टीम के समस्त कर्मचारियों ने कंपनी और सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया.

पिछले दो माह से नहीं मिला मानदेय
डायल 102 और 108 के जिलाध्यक्ष दिलीप राय ने बताया कि एमआरआई कंपनी की तरफ से एंबुलेंस कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है. इससे पहले भी 15 हजार रुपये मानदेय के स्थान पर लगभग 11 हजार रुपये ही मानदेय दिया जा रहा था. उन्होंने कहा कि इसके अलावा पूरे मामले की सीबीआई जांच करने की मांग पर 1600 कर्मचारियों को हटा दिया गया. साथ ही 102 इमरजेंसी सेवा को स्थगित कर दिया गया. जिले में 200 कर्मचारी काम करते हैं. इन सभी कर्मचारियों को पिछले दो माह से मानदेय नहीं मिला है. इसलिए हम लोग भूख हड़ताल कर रहे हैं. साथ ही मांग पूरी न होने तक 102 और 108 की सेवा को बाधित रखने की चेतावनी भी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.