ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया ससुरालियों पर हत्या का आरोप

यूपी के मथुरा में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. मृतका के ससुरालीजनों का कहना है कि गाय के सींग मारने से रस्सी में लिपटने से विवाहिता की मौत हुई है. वहीं मृतका के भाई बलदेव सिंह ने ससुरालीजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 10:39 PM IST

मथुरा: जनपद मथुरा के मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नशीठी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के परिजनों द्वारा ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है. परिजनों का आरोप है कि महिला की दो पुत्रियां थीं, उसे पुत्र पैदा नहीं हो पा रहा था, जिसके चलते ससुराली जनों ने महिला को घायल कर गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


क्या है पूरा मामला
जनपद मथुरा के मांट थाना क्षेत्र के नशीठी गांव में 35 वर्षीय प्रवेश पत्नी राजकुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई . घटना की सूचना पाकर मौके पर मायके पक्ष के लोग व पुलिस पहुंच गई. मायके पक्ष के लोगों ने ससुराली जनों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की. वही ससुराली जनों का कहना था कि गाय के सींग मारने से रस्सी में लिपटने से प्रवेश की मौत हुई है.

बता दें कि प्रवेश निवासी नरहोली जुन्नारदार बलदेव की शादी 13 साल पूर्व राजकुमार निवासी नशीठी के साथ हुई थी. राजकुमार की दो बेटियां हैं 11 वर्षीय काजल व 8 वर्षीय हर्षिता. राजकुमार बहादुरगढ़ हरियाणा में नौकरी करता है. प्रवेश सुबह पशुओं को चारा डालने गई थी जहां पर प्रवेश का मृत अवस्था में शव मिला. सूचना पर मौके पर परिजन पहुंचे और परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

परिजनों ने जानकारी दी
जानकारी देते हुए मृतका के भाई बलदेव सिंह ने बताया कि काफी समय से मेरी बहन प्रवेश को उसके ससुराली जन लड़का ना पैदा होने के चलते प्रताड़ित कर रहे थे. मेरी बहन के दो पुत्रियां हैं, लेकिन काफी समय से कोई पुत्र पैदा नहीं हुआ. जिसको लेकर आए दिन ससुराली जन उसे प्रताड़ित करते थे. कल भी किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसकी सूचना पर में अपनी बहन के ससुराल पहुंच गया. सुबह मैंने देखा कि उसके सर पर चोटों के निशान थे और वह फांसी के फंदे पर झूल रही थी. हमें ससुराली जनों ने तुरंत कमरे से बाहर भगा दिया. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

मथुरा: जनपद मथुरा के मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नशीठी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के परिजनों द्वारा ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है. परिजनों का आरोप है कि महिला की दो पुत्रियां थीं, उसे पुत्र पैदा नहीं हो पा रहा था, जिसके चलते ससुराली जनों ने महिला को घायल कर गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.


क्या है पूरा मामला
जनपद मथुरा के मांट थाना क्षेत्र के नशीठी गांव में 35 वर्षीय प्रवेश पत्नी राजकुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई . घटना की सूचना पाकर मौके पर मायके पक्ष के लोग व पुलिस पहुंच गई. मायके पक्ष के लोगों ने ससुराली जनों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की. वही ससुराली जनों का कहना था कि गाय के सींग मारने से रस्सी में लिपटने से प्रवेश की मौत हुई है.

बता दें कि प्रवेश निवासी नरहोली जुन्नारदार बलदेव की शादी 13 साल पूर्व राजकुमार निवासी नशीठी के साथ हुई थी. राजकुमार की दो बेटियां हैं 11 वर्षीय काजल व 8 वर्षीय हर्षिता. राजकुमार बहादुरगढ़ हरियाणा में नौकरी करता है. प्रवेश सुबह पशुओं को चारा डालने गई थी जहां पर प्रवेश का मृत अवस्था में शव मिला. सूचना पर मौके पर परिजन पहुंचे और परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

परिजनों ने जानकारी दी
जानकारी देते हुए मृतका के भाई बलदेव सिंह ने बताया कि काफी समय से मेरी बहन प्रवेश को उसके ससुराली जन लड़का ना पैदा होने के चलते प्रताड़ित कर रहे थे. मेरी बहन के दो पुत्रियां हैं, लेकिन काफी समय से कोई पुत्र पैदा नहीं हुआ. जिसको लेकर आए दिन ससुराली जन उसे प्रताड़ित करते थे. कल भी किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसकी सूचना पर में अपनी बहन के ससुराल पहुंच गया. सुबह मैंने देखा कि उसके सर पर चोटों के निशान थे और वह फांसी के फंदे पर झूल रही थी. हमें ससुराली जनों ने तुरंत कमरे से बाहर भगा दिया. फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें- फिरोजाबाद में दंपत्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, बंद कमरे में मिले शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.