ETV Bharat / state

बकरी बचाने गई बच्ची की नाले में डूबकर मौत - girl death drowing

मथुरा में बकरी चराने गई लड़की की नाले में डूबने से मौत हो गई. नाले में फंसी बकरी को बचाते समय 14 वर्षीय लड़की खुद नाले में धस गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

बकरी बचाने गई लड़की की डूबने से मौत
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 11:41 AM IST

मथुरा: जिले के उद्धव कुंड के पास स्थित नाले में फंसी बकरी को बचाने गई लड़की की डूबने से मौत हो गई. मामला गोवर्धन की परिक्रमा मार्ग के उद्धव कुंड का हैं जहां बच्ची उद्धव कुंड के पास खेतों में बकरी चराने गई थी. उसके साथ उसकी सात वर्ष की भतीजी भी थी. इसी दौरान एक बकरी पास में स्थित नाले में फंस गई.

बकरी बचाने गई लड़की की डूबने से मौत

लड़की बकरी को निकालने के लिए जैसे ही इस नाले में उतरी तो वह भी उसमें डूबने लगी.यह देख कर उसकी भतीजी ने शोर मचाया.

जिससे आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गये. लोगों की मदद से परवीन को नाले से निकलवाया. परिजन उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले गए. जहां चिकित्सकों नें लड़की को मृत घोषित कर दिया. परिजनों को जैसे ही उसकी मौत की सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं.

मथुरा: जिले के उद्धव कुंड के पास स्थित नाले में फंसी बकरी को बचाने गई लड़की की डूबने से मौत हो गई. मामला गोवर्धन की परिक्रमा मार्ग के उद्धव कुंड का हैं जहां बच्ची उद्धव कुंड के पास खेतों में बकरी चराने गई थी. उसके साथ उसकी सात वर्ष की भतीजी भी थी. इसी दौरान एक बकरी पास में स्थित नाले में फंस गई.

बकरी बचाने गई लड़की की डूबने से मौत

लड़की बकरी को निकालने के लिए जैसे ही इस नाले में उतरी तो वह भी उसमें डूबने लगी.यह देख कर उसकी भतीजी ने शोर मचाया.

जिससे आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गये. लोगों की मदद से परवीन को नाले से निकलवाया. परिजन उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले गए. जहां चिकित्सकों नें लड़की को मृत घोषित कर दिया. परिजनों को जैसे ही उसकी मौत की सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं.

Intro:जलकुंभी मैं फसी बकरी को बचाने के चक्कर में एक बालिका ने अपनी जान गवा दी ।मामला गोवर्धन की राधा कुंड परिक्रमा मार्ग का है घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार हाथी दरवाजा बड़ा बाजार निवासी नब्बू की 14 वर्षीय बेटी परवीन उद्धव कुंड के पास स्थित खेतों में बकरी चराने गई थी ,उसके साथ रोजाना की भांति उसकी 7 वर्षीय भतीजी भी थी ,इसी दौरान एक बकरी पास में स्थित जलकुंभी में फस गई ।


Body:जब काफी देर तक बकरी नहीं आई तो बच्ची उसे ढूंढते ढूंढते वहां पहुंच गई जहां बकरी फसी थी। बालिका बकरी को निकालने के लिए जैसे ही इस दलदल नुमा क्षेत्र में पहुंची तो वह भी पानी अधिक गहरा होने के कारण उसी में धरती चली गई ।7 वर्षीय भतीजी ने हल्ला कर कर के आसपास के लोगों को बुला लिया। लोगों की मदद से जलकुंभी में से परवीन को निकलवाया लेकिन तब तक परवीन की मौत हो चुकी थी। परिवारीजनों को जैसे ही उसकी मौत की सूचना मिली परिवार में कोहराम मच गया परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


Conclusion:राधा कुंड परिक्रमा मार्ग स्थित उद्धव कुंड के निकट जलकुंभी मैं डूबने से करीब 14 वर्षीय लड़की की मौत हो गई। डूबने की चीख पुकार सुन स्थानीय लोगों ने बच्ची को बाहर निकाला तब तक बच्ची की मौत हो गई। राधा कुंड परिक्रमा मार्ग उद्धव कुंड के निकट परवीन अपनी भतीजी के साथ बकरी चरा रही थी तभी बकरी चरते चरते जलकुंभी के निकट पहुंच गई और उस में डूबने लगी, जैसे ही परवीन को बकरी के बारे में पता चला परवीन बकरी को बचाने के लिए गई। पर अधिक गहरा पानी होने के कारण परवीन भी जलकुंभी में डूब गई जिससे उसकी मौत हो गई।
बाइट- चाचा सुल्तान
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.