ETV Bharat / state

महाकुंभ के लिए चलेगी मुजफ्फरपुर-झूंसी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन, शुरू हो गयी टिकटों की बुकिंग - KUMBH MELA SPECIAL TRAIN

प्रयागराज महाकुंभ 2025 के लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने 05267/05268 मुजफ्फरपुर-झूंसी-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.

प्रयागराज महाकुंभ के लिए वाराणसी से विशेष ट्रेन.
प्रयागराज महाकुंभ के लिए वाराणसी से विशेष ट्रेन. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 18 hours ago

वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए 05267/05268 मुजफ्फरपुर-झूंसी-मुजफ्फरपुर कुंभ मेला विशेष गाड़ी का संचालन का निर्णय किया है. यह रेलगाड़ी 8, 15 जनवरी, 5 एवं 19 फरवरी को मुजफ्फरपुर से तथा 9, 16 जनवरी, 6 एवं 20 फरवरी को झूंसी से चार फेरों के लिए चलाई की जाएगी.


मुजफ्फरपुर-झूंसी-मुजफ्फरपुर कुंभ मेला विशेष गाड़ी का रूट: 05267 मुजफ्फरपुर-झूंसी कुंभ मेला विशेष गाड़ी 8, 15 जनवरी, 5 एवं 19 फरवरी, 2025 को मुजफ्फरपुर से 17.15 बजे प्रस्थान कर मेहसी से 18.12 बजे, चकिया से 18.27 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 18.58 बजे, सगौली से 19.22 बजे, बेतिया से 19.45 बजे, नरकटियागंज से 20.18 बजे, बगहा से 21.02 बजे, कप्तानगंज से 23.10 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.25 बजे, देवरिया सदर से 02.55 बजे, भटनी से 03.20 बजे, मऊ से 04.45 बजे, औंड़िहार से 05.45 बजे तथा वाराणसी से 06.45 बजे चल कर झूंसी 09.55 बजे पहुंचेगी.


वापसी यात्रा में 05268 झूंसी-मुजफ्फरपुर कुंभ मेला विशेष गाड़ी 9, 16 जनवरी, 6 एवं 20 फरवरी को झूंसी से 12.00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 14.55 बजे, औंड़िहार से 1555 बजे, मऊ से 17.25 बजे, भटनी से 19.15 बजे, देवरिया सदर से 19.40 बजे, गोरखपुर से 21.50 बजे, कप्तानगंज से 23.25 बजे, दूसरे दिन बगहा से 01.02 बजे, नरकटियागंज से 01.40 बजे, बेतिया से 02.12 बजे, सगौली से 02.37 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 03.00 बजे, चकिया से 03.32 बजे तथा मेहसी से 03.52 बजे चल कर मुजफ्फरपुर से 04.50 बजे पहुंचेगी.


लगाए गए हैं 16 कोच : झूंसी-मुजफ्फरपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में एल.एस.एल.आर.डी. के दो, सामान्य द्वितीय श्रेणी के सात तथा शयनयान श्रेणी के सात कोच सहित कुल 16 कोच लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें : मौला अली से बनारस के लिए चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग - INDIAN RAILWAYS

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025: कन्याकुमारी से बनारस के लिए चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, जानें रूट - SPECIAL TRAIN FOR KUMBH MELA 2025

वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए 05267/05268 मुजफ्फरपुर-झूंसी-मुजफ्फरपुर कुंभ मेला विशेष गाड़ी का संचालन का निर्णय किया है. यह रेलगाड़ी 8, 15 जनवरी, 5 एवं 19 फरवरी को मुजफ्फरपुर से तथा 9, 16 जनवरी, 6 एवं 20 फरवरी को झूंसी से चार फेरों के लिए चलाई की जाएगी.


मुजफ्फरपुर-झूंसी-मुजफ्फरपुर कुंभ मेला विशेष गाड़ी का रूट: 05267 मुजफ्फरपुर-झूंसी कुंभ मेला विशेष गाड़ी 8, 15 जनवरी, 5 एवं 19 फरवरी, 2025 को मुजफ्फरपुर से 17.15 बजे प्रस्थान कर मेहसी से 18.12 बजे, चकिया से 18.27 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 18.58 बजे, सगौली से 19.22 बजे, बेतिया से 19.45 बजे, नरकटियागंज से 20.18 बजे, बगहा से 21.02 बजे, कप्तानगंज से 23.10 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.25 बजे, देवरिया सदर से 02.55 बजे, भटनी से 03.20 बजे, मऊ से 04.45 बजे, औंड़िहार से 05.45 बजे तथा वाराणसी से 06.45 बजे चल कर झूंसी 09.55 बजे पहुंचेगी.


वापसी यात्रा में 05268 झूंसी-मुजफ्फरपुर कुंभ मेला विशेष गाड़ी 9, 16 जनवरी, 6 एवं 20 फरवरी को झूंसी से 12.00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 14.55 बजे, औंड़िहार से 1555 बजे, मऊ से 17.25 बजे, भटनी से 19.15 बजे, देवरिया सदर से 19.40 बजे, गोरखपुर से 21.50 बजे, कप्तानगंज से 23.25 बजे, दूसरे दिन बगहा से 01.02 बजे, नरकटियागंज से 01.40 बजे, बेतिया से 02.12 बजे, सगौली से 02.37 बजे, बापूधाम मोतिहारी से 03.00 बजे, चकिया से 03.32 बजे तथा मेहसी से 03.52 बजे चल कर मुजफ्फरपुर से 04.50 बजे पहुंचेगी.


लगाए गए हैं 16 कोच : झूंसी-मुजफ्फरपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में एल.एस.एल.आर.डी. के दो, सामान्य द्वितीय श्रेणी के सात तथा शयनयान श्रेणी के सात कोच सहित कुल 16 कोच लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें : मौला अली से बनारस के लिए चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग - INDIAN RAILWAYS

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 2025: कन्याकुमारी से बनारस के लिए चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, जानें रूट - SPECIAL TRAIN FOR KUMBH MELA 2025

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.