ETV Bharat / state

चाइनीज मांझे की मुखबिरी करेंगे पड़ोसी, मम्मी-पापा जाएंगे जेल, बच्चे की गलती की बड़ी सजा मिलेगी - VARANASI NEWS

वाराणसी पुलिस ने बैठक कर तय की रणनीति. पतंग उड़ाने वालों पर ऐसे सख्ती करेगी पुलिस.

up varanasi child flies kite with chinese manjha parents go to jail.
पुलिस अब लेगी सख्त एक्शन. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 12 hours ago

Updated : 12 hours ago

वाराणसीः वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार चाइनीस मांझे से लोग मौत के आगोश में जा रहे हैं. वाराणसी मेरठ और कई शहरों में हुई घटनाओं के बाद अब उत्तर प्रदेश में बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एक के बाद एक बड़े एक्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में वाराणसी पुलिस ने चाइनीज मांझा बिक्री करने वालों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया. अब चाइनीज मांझा बेचने और खरीदने वालों पर सख्ती का फैसला किया गया है. इस संबंध में डीएम की ओर से आदेश जारी किया जा चुका है. पुलिस ने तय किया है कि जो भी चाइनीज मांझे के इस्तेमाल के बारे में थाने को सूचना देगा उसका नाम गुप्त रखते हुए तुरंत एक्शन लिया जाएगा.

बैठक में लिया गया फैसलाः जिलाधिकारी एस राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा की अध्यक्षता में चाइनीज मांझे के पूर्ण प्रतिबंध करने को लेकर जोनल व्यापारियों के साथ बैठक हुई है. इसमें उन्होंने सख्त हिदायतें देते हुए विगत दिनों मांझे से हुई दुर्घटना को देखते हुए पूर्णतः खरीद-बिक्री को प्रतिबंधित करने को निर्देशित किया. उन्होंने बताया कि पुलिस चाइनीज मांझे की बिक्री वाली जगह और बिक्री करने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करेगी. बिक्री के संबंध में पुलिस को कोई सूचना देता है तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा. पुलिस चाइनीज मांझा बेचने वालों के साथ मांझा खरीदने वालों पर भी मुकदमा दर्ज करेगी. जो लोग चाइनीज मांझा खरीद रहे हैं, उनकी मंशा ठीक नहीं है और उन्हें लोगों की जान की परवाह नहीं है. ऐसे में चाइनीज मांझा खरीदने वालों पर कार्रवाई जरूरी है.

up varanasi child flies kite with chinese manjha parents go to jail .
वाराणसी पुलिस अब करेगी सख्ती. (photo credit: etv bharat)

पुलिस ने सख्ती बढ़ाईः अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस-प्रशासन ने भी सख्ती बढ़ा दी है. पुलिस लगातार चाइनीज मांझे की बिक्री वाली जगह चिन्हित कर अभियान चला रही है. सभी को आदेश दिया गया है कि चाइनीज मांझे बेचने वाले और खरीदने वाले दोनों पर मुकदमा दर्ज करें. आगामी त्योहारों तक लगातार अभियान चलाने को कहा है. सख्त एक्शन का आदेश दिया गया है.

ड्रोन से होगी निगरानीः उन्होंने बताया की चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वालों की ड्रोन से पहचान करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. चाइनीज मांझे के यूज के लिए सभी माता-पिता तथा अभिभावकों को भी स्वतः देखने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि दोबारा कोई घटना नहीं होने पाए. उन्होंने कहा कि नाबालिग के संदर्भ में उनके माता-पिता को संबंधित थाने बुलाकर कार्रवाई की जाएगी तथा वयस्कों के खिलाफ भी चाइनीज मांझे का प्रयोग पाये जाने पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. जिस क्षेत्र में घटना होती है उस क्षेत्र के चाइनीज मांझे बेचने वाले को चिन्हित करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

कैसे बनता चाइनीज मांझाः बता दें कि भारत में चाइनीज मांझे पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. चाइनीज मांझे को सामान्य मांझे की तरह तैयार नहीं किया जाता है. यह नायलॉन और घातक केमिकल से तैयार किया जाता है. यह कई गुना तक घातक होता है. बीते दिनों चाइनीज मांझे से गर्दन कटने की वजह से मेरठ में युवक की मौत हो गई थी. चाइनीज मांझे से घायल होने के कई मामले सामने आ चुके है.


ये भी पढ़ेंः यूपी में अब चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वाले पतंगबाज भी जाएंगे जेल, पुलिस ऐसे दबोचेगी

वाराणसीः वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार चाइनीस मांझे से लोग मौत के आगोश में जा रहे हैं. वाराणसी मेरठ और कई शहरों में हुई घटनाओं के बाद अब उत्तर प्रदेश में बिक्री पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एक के बाद एक बड़े एक्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में वाराणसी पुलिस ने चाइनीज मांझा बिक्री करने वालों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया. अब चाइनीज मांझा बेचने और खरीदने वालों पर सख्ती का फैसला किया गया है. इस संबंध में डीएम की ओर से आदेश जारी किया जा चुका है. पुलिस ने तय किया है कि जो भी चाइनीज मांझे के इस्तेमाल के बारे में थाने को सूचना देगा उसका नाम गुप्त रखते हुए तुरंत एक्शन लिया जाएगा.

बैठक में लिया गया फैसलाः जिलाधिकारी एस राजलिंगम और अपर पुलिस आयुक्त एस चिनप्पा की अध्यक्षता में चाइनीज मांझे के पूर्ण प्रतिबंध करने को लेकर जोनल व्यापारियों के साथ बैठक हुई है. इसमें उन्होंने सख्त हिदायतें देते हुए विगत दिनों मांझे से हुई दुर्घटना को देखते हुए पूर्णतः खरीद-बिक्री को प्रतिबंधित करने को निर्देशित किया. उन्होंने बताया कि पुलिस चाइनीज मांझे की बिक्री वाली जगह और बिक्री करने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करेगी. बिक्री के संबंध में पुलिस को कोई सूचना देता है तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा. पुलिस चाइनीज मांझा बेचने वालों के साथ मांझा खरीदने वालों पर भी मुकदमा दर्ज करेगी. जो लोग चाइनीज मांझा खरीद रहे हैं, उनकी मंशा ठीक नहीं है और उन्हें लोगों की जान की परवाह नहीं है. ऐसे में चाइनीज मांझा खरीदने वालों पर कार्रवाई जरूरी है.

up varanasi child flies kite with chinese manjha parents go to jail .
वाराणसी पुलिस अब करेगी सख्ती. (photo credit: etv bharat)

पुलिस ने सख्ती बढ़ाईः अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस-प्रशासन ने भी सख्ती बढ़ा दी है. पुलिस लगातार चाइनीज मांझे की बिक्री वाली जगह चिन्हित कर अभियान चला रही है. सभी को आदेश दिया गया है कि चाइनीज मांझे बेचने वाले और खरीदने वाले दोनों पर मुकदमा दर्ज करें. आगामी त्योहारों तक लगातार अभियान चलाने को कहा है. सख्त एक्शन का आदेश दिया गया है.

ड्रोन से होगी निगरानीः उन्होंने बताया की चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वालों की ड्रोन से पहचान करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. चाइनीज मांझे के यूज के लिए सभी माता-पिता तथा अभिभावकों को भी स्वतः देखने हेतु निर्देशित किया गया है ताकि दोबारा कोई घटना नहीं होने पाए. उन्होंने कहा कि नाबालिग के संदर्भ में उनके माता-पिता को संबंधित थाने बुलाकर कार्रवाई की जाएगी तथा वयस्कों के खिलाफ भी चाइनीज मांझे का प्रयोग पाये जाने पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. जिस क्षेत्र में घटना होती है उस क्षेत्र के चाइनीज मांझे बेचने वाले को चिन्हित करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

कैसे बनता चाइनीज मांझाः बता दें कि भारत में चाइनीज मांझे पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. चाइनीज मांझे को सामान्य मांझे की तरह तैयार नहीं किया जाता है. यह नायलॉन और घातक केमिकल से तैयार किया जाता है. यह कई गुना तक घातक होता है. बीते दिनों चाइनीज मांझे से गर्दन कटने की वजह से मेरठ में युवक की मौत हो गई थी. चाइनीज मांझे से घायल होने के कई मामले सामने आ चुके है.


ये भी पढ़ेंः यूपी में अब चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वाले पतंगबाज भी जाएंगे जेल, पुलिस ऐसे दबोचेगी

Last Updated : 12 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.