चंदौली: मुगलसराय में चंद दिनों पहले खुला रिंगस लग्जरी लाइन होटल पर वाराणसी विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई की है. बेसमेंट पर पीलर खड़ाकर अवैध निर्माण करने पर वीडीए ने होटल के उस हिस्से को सील कर दिया. मुगलसराय कोतवाली पुलिस अब इसकी निगरानी करेगी.
दरअसल, मुगलसराय के कैलाशपुरी में रींगस लक्जरी लाइन होटल में (बी +4) पर निर्माण कर पीलर खड़ा करते हुए सरियों एवं सटरिंग का कार्य किया जा रहा था. इसकी जानकारी होने पर विकास प्राधिकरण की ओर से उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत नोटिस भेजी गई थी. इसके बावजूद लगभग (बी +4) में निर्माण कर बेसमेंट पर पीलर खड़े किए जा रहे थे. इस पर जोनल अधिकारी श्री सिंह, गौरव, जय प्रकाश, अवर अभियंता अशोक यादव के साथ प्रवर्तन दल सोमवार को मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें - बाराबंकी DM का बड़ा एक्शन; औचक निरीक्षण में 44 सरकारी कर्मचारी गैरहाजिर, एक दिन की कटेगी सैलरी - BARABANKI NEWS
प्रवर्तन टीम ने निर्माण को अवैध मानते हुए उसे सील कर दिया. इस मामले में अब मुगलसराय पुलिस को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है ताकि निर्माणकर्ता की ओर से आगे निर्माण न कराया जा सके. विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने बताया कि विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है. यदि ऐसा किया गया तो प्राधिकरण सख्त कार्रवाई करेगा.
इसे भी पढ़ें - मिश्रन खेड़ा गांव में बुलडोजर कार्रवाई पर जताई नाराजगी, पीड़ित से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल - CONGRESS DELEGATION IN RAEBARELI