लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण ने सोमवार को गोमती नगर में अवैध रूप से संचालित मोटर वर्कशाॅप व कार वाशिंग सेंटर के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान पांच अवैध मोटर वर्कशाॅप सील किए गए. वहीं, इस्माइलगंज में वाहन शोरूम के पास अवैध रूप से किये जा रहे एक व्यावसायिक निर्माण को सील किया गया.
लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से कार वर्कशाॅप व वाॅशिंग सेंटर के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे. इसके अनुपालन में प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कार शोरूम समेत अन्य अवैध प्रतिष्ठानों को सील किया. जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि भूखण्ड संख्या-1/1ई पर लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में कार गैराज खोला गया था. वहीं, विशेष खण्ड में भूखण्ड संख्या-1/1डी पर लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में कार वर्कशाॅप संचालित किया जा रहा था. इसी तरह विशेष खण्ड में भूखण्ड संख्या-1/1सी पर लगभग 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में सेकेंड हैंड गाड़ियों का शोरूम खोला गया था.
इस कड़ी में भूखण्ड संख्या-1/213 पर 550 वर्गमीटर क्षेत्रफल में कार स्पा संचालित किया जा रहा था. वहीं, विनय खण्ड में भूखण्ड संख्या-3/27 पर 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में सेकेंड हैंड लग्जरी कारों का शोरूम संचालित किया जा रहा था. इसके अलावा अयोध्या रोड पर इस्माइलगंज में टाटा गोल्डरश के पास 350 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से व्यावसायिक बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा था. प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से किये गये इन सभी निर्माण कार्यों को प्रवर्तन टीम ने सील कर दिया.
ये भी पढ़ेंः महाकुंभ को महाजाम से मुक्त कराने के लिए योगी ने भेजी 3 IAS और 25 PCS अफसरों की फौज