मथुरा: जिले में एक किसान ने अपने ही खेत में बने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली. पुलिस के काफी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकाला गया. शव को कब्जे में कर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि घटना के बाद गांव में शोक की लहर छा गई है.
किसान की आत्महत्या
- कस्बा राया के समीप वर्ती गांव सुथरिया के रोशन लाल सेठी ने कुएं में कूद कर जान दे दी.
- रोशन लाल सेठी अपने खेत पर अचानक काम करते हुए खेत में बने हुए कुएं में कूद गया था.
- खेतों पर काम कर रहे किसानों ने सोचा कि रोशन लाल का पैर फिसल गया जिसके कारण वह कुएं में गिर गया.
- ग्रामीणों ने जैसे ही घटना को देखा तो कुए के पास लोगों का तांता लग गया.
- ग्रामीणों द्वारा रोशन लाल को कुए से बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया गया था.
- सूचना पर उप जिलाधिकारी महावन ,क्षेत्र अधिकारी महावन और भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया था.
- पुलिस के काफी मशक्कत के 15 घंटे बाद शव को गोताखोरों की मदद से कुएं से बाहर निकाला गया.