ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी की नेता ने कहा- योगी जी साधु के वेश में गुंडा - आप नेता ब्रज कुमारी सिंह

जिला पंचायत चुनाव में प्रत्याशी की तलाश में मथुरा पहुंची 'आप' की प्रदेश सह प्रभारी ब्रज कुमारी सिंह ने कहा- योगी जी साधु के वेश में गुंडा हैं. यूपी में पहले जंगलराज था अब गुंडा राज है.

आप मीटिंग
आप मीटिंग
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 1:15 PM IST

मथुराः आगामी जिला पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. इसी क्रम में विभिन्न राजनीतिक पार्टियां ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने में जुटी हुई हैं और अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास कर रही हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी की प्रदेश सह प्रभारी ब्रज कुमारी सिंह मथुरा पहुंची. यहां उन्होंने भाजपा पर जमकर कटाक्ष करते हुए कहा कि योगी जी साधु के वेश में गुंडा हैं.

पहले पंचायत चुनाव पर नजर
आम आदमी पार्टी की प्रदेश सह प्रभारी ब्रज कुमारी मथुरा पहुंची, यहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की और आगामी पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई. ब्रज कुमारी ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य पंचायत चुनाव है. ज्यादा से ज्यादा भागीदारी के लिए कैंडिडेट का सलेक्शन करना और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए वह दौरा कर रही हैं. पहले उनका पंचायत चुनाव पर ज्यादा ध्यान है, उसके बाद विधानसभा चुनावों को देखा जाएगा.

सुरक्षा पर सवाल
ब्रज कुमारी ने कहा उत्तर प्रदेश में पहले जंगलराज था अब गुंडाराज है. वर्तमान सरकार में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस सरकार में और अपराध बढ़ा है. यह पैसे के दम पर राजनीति करते हैं. उत्तर प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है न महिलाएं सुरक्षित हैं और न ही बुजुर्ग सुरक्षित हैं. ब्रज कुमारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी प्रकार की कोई सुरक्षा नहीं है.

यह भी पढ़ेंः-सपा एमएलसी वासुदेव यादव के खिलाफ कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति का आरोप

क्षमता पर उठाया सवाल
महिलाओं के लिए शक्ति मिशन बनाया गया था, लेकिन लगातार सुनने को मिल रहा है. कभी किसी महिला के साथ तो कभी किसी महिला के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं. ब्रज कुमारी ने कहा बुजुर्ग महिला हो या बच्चे हो सब के साथ आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. जब हम सुबह पेपर उठाकर पढ़ते हैं तो बड़ा दुख होता है. ब्रज कुमारी ने कहा मैं समझती हूं योगी जी साधु के वेश में गुंडा बैठे हुए हैं. उनके अंदर क्षमता नहीं है. क्षमता होती तो दो डिप्टी सीएम नहीं होते.

ब्रज कुमारी ने कहा कि 4 साल से उन्होंने हिंदुत्व के नाम पर राज किया और उनके पास कुछ नहीं है. उनके पास हिंदुत्व के अलावा कोई एजेंडा नहीं है. हमारे लिए हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब एक हैं. यह लोग जाति धर्म के नाम पर दंगा फैलाते हैं.

मथुराः आगामी जिला पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. इसी क्रम में विभिन्न राजनीतिक पार्टियां ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने में जुटी हुई हैं और अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास कर रही हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी की प्रदेश सह प्रभारी ब्रज कुमारी सिंह मथुरा पहुंची. यहां उन्होंने भाजपा पर जमकर कटाक्ष करते हुए कहा कि योगी जी साधु के वेश में गुंडा हैं.

पहले पंचायत चुनाव पर नजर
आम आदमी पार्टी की प्रदेश सह प्रभारी ब्रज कुमारी मथुरा पहुंची, यहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक आयोजित की और आगामी पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई. ब्रज कुमारी ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य पंचायत चुनाव है. ज्यादा से ज्यादा भागीदारी के लिए कैंडिडेट का सलेक्शन करना और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए वह दौरा कर रही हैं. पहले उनका पंचायत चुनाव पर ज्यादा ध्यान है, उसके बाद विधानसभा चुनावों को देखा जाएगा.

सुरक्षा पर सवाल
ब्रज कुमारी ने कहा उत्तर प्रदेश में पहले जंगलराज था अब गुंडाराज है. वर्तमान सरकार में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इस सरकार में और अपराध बढ़ा है. यह पैसे के दम पर राजनीति करते हैं. उत्तर प्रदेश में कोई सुरक्षित नहीं है न महिलाएं सुरक्षित हैं और न ही बुजुर्ग सुरक्षित हैं. ब्रज कुमारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसी प्रकार की कोई सुरक्षा नहीं है.

यह भी पढ़ेंः-सपा एमएलसी वासुदेव यादव के खिलाफ कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति का आरोप

क्षमता पर उठाया सवाल
महिलाओं के लिए शक्ति मिशन बनाया गया था, लेकिन लगातार सुनने को मिल रहा है. कभी किसी महिला के साथ तो कभी किसी महिला के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं. ब्रज कुमारी ने कहा बुजुर्ग महिला हो या बच्चे हो सब के साथ आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. जब हम सुबह पेपर उठाकर पढ़ते हैं तो बड़ा दुख होता है. ब्रज कुमारी ने कहा मैं समझती हूं योगी जी साधु के वेश में गुंडा बैठे हुए हैं. उनके अंदर क्षमता नहीं है. क्षमता होती तो दो डिप्टी सीएम नहीं होते.

ब्रज कुमारी ने कहा कि 4 साल से उन्होंने हिंदुत्व के नाम पर राज किया और उनके पास कुछ नहीं है. उनके पास हिंदुत्व के अलावा कोई एजेंडा नहीं है. हमारे लिए हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब एक हैं. यह लोग जाति धर्म के नाम पर दंगा फैलाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.