महोबा: जिले में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक मासूमों की जान के दुश्मन बने हुए हैं. तीन दिन से लगातार सड़क हादसों में कई बच्चों की जान जा चुकी है. ऐसा ही एक मामला गुरुवार को उस समय सामने आया, जब एक व्यक्ति अपने चार वर्षीय बेटे को लेकर घर से बाल कटाने निकला. इसी बीच तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने बच्चे को रौंद दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना से आक्रोशित परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस को मासूम का शव नहीं उठाने दिया. हालांकि ट्रक चालक पर कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद परिजन माने और तब पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी.
इसे भी पढ़ें:- महोबा में बाइक सवार ने बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, मौत
घटना महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के जिलाधिकारी आवास के सामने घटी. यहां कबरई की ओर से आ रहा तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े चार वर्षीय बच्चे जिगर को रौंदते हुए भाग निकला. पास खड़े लोगों ने डंपर का पीछा कर उसके ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. जिगर का पिता ई-रिक्शा चालक है. वह अपने पुत्र को बाल कटवाने के लिए दुकान पर ले गया था.
घटना के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने इस घटना के लिए ट्रक ड्राइवर को दोषी ठहराया तो वहीं कुछ लोगों ने पुलिस को दोषी माना और कहा कि पुलिस की शह पर ही शहर के अंदर तेज रफ्तार डंपर दौड़ रहे हैं. स्थानीय निवासी प्रदीप ने बताया कि शहर के अंदर से तेज गति से ट्रक निकलते हैं. पुलिस भी इन पर कोई कार्रवाई नहीं करती. इससे अक्सर एक्सीडेंट होते रहते हैं.
उधर, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर सौरभ पांडेय ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और कहा कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. तब जाकर परिजन माने.