ETV Bharat / state

पति के साथ थाईलैंड घूमने गई विवाहिता का बाथटब में मिला शव, परिवार बोला- डॉक्टर पति ने की हत्या - PRIYANKAS MYSTERIOUS DEATH THAILAND

पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी से पूछताछ की जाएगी.

ETV Bharat
प्रियंका शर्मा फाइल फोटो (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 14, 2025, 2:14 PM IST

लखनऊ : पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन में रहने वाले डॉक्टर पर थाईलैंड में ले जाकर पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है. परिजनों ने कोतवाली में लिखित मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वृंदावन के रहने वाले सत्यनारायण शर्मा के अनुसार उनकी बेटी प्रियंका शर्मा (32) की शादी 2017 में वृंदावन में सौभाग्य अपार्टमेंट्स निवासी डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव से हुई थी. शादी के बाद प्रियंका को पति आशीष श्रीवास्तव प्रताड़ित कर रहा था. परिजनों का कहना है कि आशीष श्रीवास्तव का किसी अन्य महिला से संपर्क है.

ETV Bharat
प्रियंका के पति डा. आशीष श्रीवास्तव (Photo Credit; ETV Bharat)

प्रियंका इसका विरोध करती थी. आशीष ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. जिसे लेकर प्रियंका ने पति के खिलाफ सन 2022 में पुलिस से शिकायत की थी. ससुरालीजनों के हस्तक्षेप पर आपस में समझौता हो गया था. 4 जनवरी को आशीष अपनी पत्नी प्रियंका और बेटे प्रांशु को लेकर थाईलैंड गया था. 8 जनवरी को पत्नी प्रियंका की बाथटब में डूबने के कारण मौत हो गई. डॉ आशीष ने इसकी जानकारी प्रियंका के परिजनों को दी.

परिजनों ने थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि आशीष ने डॉक्टर होने का फायदा उठाते हुए प्रियंका को कोई नशीली दवा देकर बाथटब में डुबोकर मार डाला है, साथ ही बताया कि बेटी ने 7 जनवरी को फोन पर बताया था कि आशीष ने कुछ दिया था, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई थी.

वहीं परिजनों ने बताया कि डॉक्टर आशीष लखनऊ के आशियाना इंदिरा नगर में क्लीनिक चलाते हैं. पत्नी की मौत के बाद डॉक्टर आशीष पत्नी को थाईलैंड में ही छोड़कर लौट आया था. इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि प्रियंका शर्मा के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी.

यह भी पढ़ें : पेट्रोल पंप-गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर 95 लाख की ठगी, पुलिस के हत्थे चढ़ा मैनपुरी का नटवरलाल

लखनऊ : पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन में रहने वाले डॉक्टर पर थाईलैंड में ले जाकर पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है. परिजनों ने कोतवाली में लिखित मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वृंदावन के रहने वाले सत्यनारायण शर्मा के अनुसार उनकी बेटी प्रियंका शर्मा (32) की शादी 2017 में वृंदावन में सौभाग्य अपार्टमेंट्स निवासी डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव से हुई थी. शादी के बाद प्रियंका को पति आशीष श्रीवास्तव प्रताड़ित कर रहा था. परिजनों का कहना है कि आशीष श्रीवास्तव का किसी अन्य महिला से संपर्क है.

ETV Bharat
प्रियंका के पति डा. आशीष श्रीवास्तव (Photo Credit; ETV Bharat)

प्रियंका इसका विरोध करती थी. आशीष ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था. जिसे लेकर प्रियंका ने पति के खिलाफ सन 2022 में पुलिस से शिकायत की थी. ससुरालीजनों के हस्तक्षेप पर आपस में समझौता हो गया था. 4 जनवरी को आशीष अपनी पत्नी प्रियंका और बेटे प्रांशु को लेकर थाईलैंड गया था. 8 जनवरी को पत्नी प्रियंका की बाथटब में डूबने के कारण मौत हो गई. डॉ आशीष ने इसकी जानकारी प्रियंका के परिजनों को दी.

परिजनों ने थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि आशीष ने डॉक्टर होने का फायदा उठाते हुए प्रियंका को कोई नशीली दवा देकर बाथटब में डुबोकर मार डाला है, साथ ही बताया कि बेटी ने 7 जनवरी को फोन पर बताया था कि आशीष ने कुछ दिया था, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई थी.

वहीं परिजनों ने बताया कि डॉक्टर आशीष लखनऊ के आशियाना इंदिरा नगर में क्लीनिक चलाते हैं. पत्नी की मौत के बाद डॉक्टर आशीष पत्नी को थाईलैंड में ही छोड़कर लौट आया था. इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि प्रियंका शर्मा के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी.

यह भी पढ़ें : पेट्रोल पंप-गैस एजेंसी दिलाने के नाम पर 95 लाख की ठगी, पुलिस के हत्थे चढ़ा मैनपुरी का नटवरलाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.