महराजगंज : श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में पिपरा खादर गांव के एक सनकी युवक का कट्टा लहराने का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं हमेशा चर्चा में रहने वाला श्यामदेउरवा थाना मैनेज का खेल खेलने लगा. शिकायत के बाद कई दिनों तक थाने पर सेटिंग का मामला चलता रहा. फरियादी की बात को हल्के में लिया जा रहा था, लेकिन जब सोशल मीडिया पर असलहा लहराते हुए युवक का वीडियो वायरल होने लगा, तब श्यामदेउरवा पुलिस हरकत में आई और आरोपी की तलाश में जुट गई.
महिला के मुंह के पास सटाया कट्टा
पिपरा खादर की रहने वाली सुमित्रा देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले सुबह वह अपने घर पर भोजन कर रही थी. उसी वक्त गांव का ही आरोपित कट्टा लेकर आ धमका और मुंह में कट्टा सटाकर जान से मारने की धमकी देने लगा. शोर-शराबा सुनकर जब लोग एकत्र हुए तो आरोपित कट्टा लहराते हुए फरार हो गया.
सुमित्रा ने घटना के तुरंत बाद थाना पुलिस को लिखित सूचना देकर मामले में कार्रवाई की मांग की, लेकिन आरोपित की गिरफ्तारी तो दूर श्यामदेउरवा पुलिस ने प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की. वीडियो वायरल होने के बाद श्यामदेउरवा की पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या
एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि उक्त युवक ने शराब के नशे में कट्टा लहराया, जिसका लोगों ने विरोध किया. इसके खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.