आजमगढ़: जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र में एक युवक के सिर व पेट में गोली लगी थी. पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी. युवक के पिता ने बताया कि कुछ माह पूर्व ही उसने लव मैरिज की थी. घटनास्थल के सामने ही युवक की ससुराल थी. युवक के पिता का कहना है कि लव मैरिज शादी के बाद लड़की के परिजन घर में लड़के के आने जाने को पसंद नहीं करते थे.
क्या है पूरा मामला-
- मामला कंधरापुर थाना क्षेत्र के किशुंदासपुर गांव का है.
- जहां मृतक उज्जवल सिंह ने कुछ माह पूर्व ज्योति गुप्ता से कोर्ट मैरिज की थी.
- कार में खून से लथपथ युवक को तड़पता देख राहगीरों में हड़कंप मच गया.
- सूचना पर पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उज्जवल को मृत घोषित कर दिया.
- मृतक के पिता राघवेंद्र सिंह के अनुसार ससुराल वाले शादी से खुश नहीं थे.
अभी तक इस मामले में किसी तरफ से तहरीर नहीं दी गई है, लेकिन यदि तहरीर मिलती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-पंकज कुमार, एसपी सिटी