ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हजारों महिलाओं को लगी कोरोना वैक्सीन - बलरामपुर ताजा खबर

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर यूपी सरकार ने महिलाओं के लिए खास पहल की. कोरोना वायरस से बचाव के लिए महिला दिवस पर वैक्सीनेशन के विशेष बूथ बनाए हैं. सोमवार को प्रदेश भर में 225 टीकाकरण केंद्र महिलाओं के लिए रिजर्व किए गए हैं. सोमवार शाम छह बजे तक केंद्रों पर 20 हजार महिलाओं को कोरोना से सुरक्षा की डोज दी गई.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हजारों महिलाओं को लगी कोरोना वैक्सीन
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हजारों महिलाओं को लगी कोरोना वैक्सीन
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 9:33 AM IST

Updated : Mar 9, 2021, 10:00 AM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना वैक्सीन का तीसरा चरण जारी है. इस दौरान सरकार ने नारी सुरक्षा के लिए खास पहल की है. वायरस से बचाव के लिए महिला दिवस पर वैक्सीनेशन के विशेष बूथ बनाए हैं. सोमवार को प्रदेश भर में 225 टीकाकरण केंद्र महिलाओं के लिए रिजर्व किए गए हैं. शाम छह बजे तक केंद्रों पर 20 हजार महिलाओं को कोरोना से सुरक्षा की डोज दी गई.

राज्य में कोरोना के खिलाफ जंग और तेज कर दी गई है. इसके लिए जहां टेस्टिंग पर जोर दिया जाएगा. वहीं वैक्सीनेशन भी रफ्तार पकड़ रहा है. इसके लिए केंद्रों को बढ़ाया जा रहा है. अब आयुष्मान योजना के साथ-साथ सीजीएचएस से सम्बद्ध अस्पतालों में भी वैक्सीन सेंटर खोलना शुरू कर दिया गया. जल्द ही ऐसे ही टीकाकरण केंद्रों की संख्या चार हजार के करीब हो जाएगी. राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय घई के मुताबिक शाम छह बजे तक 20 हजार से ज्यादा महिलाओं का केंद्रों पर वैक्सीनेशन हुआ. वहीं दिन भर में कुल टीकाकरण में 80 हजार से ज्यादा लाभार्थियों की संख्या अपडेट हो चुकी है. सामान्य केंद्रों पर भी महिलाओं को टीका लगाया गया. दिन में पोर्टल भी हैंग हुआ, ऐसे में मैनुअल इंट्री की गई.

1000 बढ़े टीकाकरण के केंद्र
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय घई के मुताबिक सोमवार को प्रदेश भर में 3300 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया गया है. इसमें 225 केंद्र महिलाओं के टीका लगाने के लिए आरक्षित किए गए हैं. अभी तक प्रदेश भर में टीकाकरण केंद्र 2300 थे. वहीं लखनऊ में 96 केंद्रों पर टीका लग रहा है. इसमें सिविल अस्पताल, डफरिन व बीकेटी केंद्र महिलाओं के लिए रिजर्व किया गया. इन बूथों पर सजावट भी की गई.

किन्हें लग रहा टिका
प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा है. 45 से 60 वर्ष की आयु के बीमार व्यक्तियों का भी टीका लग रहा है. गुरुवार को प्रदेश के 2300 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई गई थी. शीघ्र ही 4000 से अधिक केंद्रों पर कोरोना का टीका लगने की व्यवस्था होगी.

इसे भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचे सीनियर सिटीजन, लोगों से की ये अपील

निजी अस्पताल में 250 की डोज
निजी चिकित्सालयों में पहचान पत्र लेकर कोविड वैक्सीनेशन कराया जा सकता है. सरकार द्वारा प्राइवेट चिकित्सालयों में 250 रुपये की प्रत्येक डोज तय की गई है. वहीं सरकारी अस्पतालों में कोई भी व्यक्ति पहुंचकर अपना निशुल्क वैक्सीनेशन करा सकता है. टीकाकरण के लिए ऑनलाइन स्लाॅट बुक करा सकते है. केंद्र पर सीधे आने वालो की स्लाॅट की उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा. प्रत्येक शहरी क्षेत्रों के अस्पताल में 60 फीसद पंजीकरण वेबसाइट के माध्यम से व 40 फीसद केंद्र जाकर पंजीकरण कराने की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पताल में 50 फीसद पंजीकरण वेबसाइट व 50 फीसद मौके पर जाकर पंजीकरण होंगे. जिला अस्पताल व मेडिकल काॅलेजों में सोमवार से शनिवार, सीएचसी और पीएचसी पर सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा. निजी चिकित्सालयों में सप्ताह के चार दिवस कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा.

बलरामपुर में महिलाओं को मिला कोरोना का रामबाण

20 लाख से ज्यादा को लग चुकी डोज
यूपी बीस लाख से अधिक कोविड वैक्सीन लगाने वाला देश में प्रथम राज्य बन गया है. शनिवार को इसका आंकड़ा 1485447 प्रथम व 5291142 द्वितीय कोविड वैक्सीन डोज की रही. सोमवार को लाभार्थियों की तादाद और बढ़ेगी. वैक्सीन की समस्या के लिए राज्य हेल्पलाइन नम्बर 104 व राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1075 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

0.1 फीसद पर सिमटी कोरोना संक्रमण दर
कई राज्यों में जहां वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है. वहीं यूपी में संक्रमण निचले स्तर पर आ रहा है. कोरोना संक्रमण का पाॅजिटिविटी रेट 0.1 फीसद पर आ गई है. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि एक दिन में कुल 83,749 सैम्पल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 3,21,70,019 सैम्पल की जांच की जा चुकी है. 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 103 नए मामले मिले हैं. प्रदेश में 1,634 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 683 लोग होम आइसोलेशन में हैं.

बलरामपुर में महिलाओं को मिला कोरोना का रामबाण
बलरामपुर में महिलाओं को मिला कोरोना का रामबाण

बलरामपुर में महिलाओं को मिला कोरोना का रामबाण

बलरामपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन जिले के 3 सेंटरों पर महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण सेंटर बनाए गए थे. जिसका निरीक्षण करने देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त एसवीएस रंगाराव पहुंचे. तुलसीपुर में स्थित मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र में मंडलायुक्त ने इस विशेष टीकाकरण अभियान से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. जिले के महिला अस्पताल, जिला अस्पताल एवं तुलसीपुर स्थिति पुराने अस्पताल में महिलाओं के लिए विशेष अभियान चलाया गया. प्रत्येक केंद्र पर 150-150 महिलाओं के कोविड 19 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, कोरोना का टिका लगवाने वाली महिलाओं में टीकाकरण को लेकर खासा उत्साह दिखा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन कोरोना महामारी से बचाव का टीका पाकर उनके चेहरे पर खुशी थी. महिलाओं और मंडलायुक्त ने सभी से टीकाकरण करवाने की अपील भी की है.

क्या बोले मंडलायुक्त रंगाराव
तुलसीपुर केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे मंडलायुक्त एसबीएस रंगाराव ने यहां पर की गई व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर की. अधिकारियों को बेहतर ढंग से टीकाकरण करने व कर्मचारियों को मौके पर ही टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए भी कहा. मंडलायुक्त एसबीएस रंगाराव ने बताया कि सरकार द्वारा कोविड-19 वैक्सिनेशन के लिए हर जनपद में तीन-तीन केंद्र महिलाओं के लिए बनाए गए हैं. यहां 60 साल से ऊपर या किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित महिला को वैक्सीन लगेगी.

क्या बोलीं महिलाएं
वहीं, वैक्सिनेशन करवाने पहुंची महिलाओं ने बताया कि हमें आज कोरोना महामारी से बचाव के लिए टिका लगाया गया है. आज यह पहली डोज है और हम अभी तक पूरी तरह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. हम आने वाले दिनों में कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज भी लेंगे. महिलाओं ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन कोरोना महामारी से बचाव का टीका लगवाकर ख़ुशी मिल रही है. हम अन्य महिलाओं से भी अपील करते हैं कि वह जल्द से जल्द वैक्सीन सेंटर पर आएं और कोरोना से बचाव का टीका लगवाएं.

लखनऊ: यूपी में कोरोना वैक्सीन का तीसरा चरण जारी है. इस दौरान सरकार ने नारी सुरक्षा के लिए खास पहल की है. वायरस से बचाव के लिए महिला दिवस पर वैक्सीनेशन के विशेष बूथ बनाए हैं. सोमवार को प्रदेश भर में 225 टीकाकरण केंद्र महिलाओं के लिए रिजर्व किए गए हैं. शाम छह बजे तक केंद्रों पर 20 हजार महिलाओं को कोरोना से सुरक्षा की डोज दी गई.

राज्य में कोरोना के खिलाफ जंग और तेज कर दी गई है. इसके लिए जहां टेस्टिंग पर जोर दिया जाएगा. वहीं वैक्सीनेशन भी रफ्तार पकड़ रहा है. इसके लिए केंद्रों को बढ़ाया जा रहा है. अब आयुष्मान योजना के साथ-साथ सीजीएचएस से सम्बद्ध अस्पतालों में भी वैक्सीन सेंटर खोलना शुरू कर दिया गया. जल्द ही ऐसे ही टीकाकरण केंद्रों की संख्या चार हजार के करीब हो जाएगी. राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय घई के मुताबिक शाम छह बजे तक 20 हजार से ज्यादा महिलाओं का केंद्रों पर वैक्सीनेशन हुआ. वहीं दिन भर में कुल टीकाकरण में 80 हजार से ज्यादा लाभार्थियों की संख्या अपडेट हो चुकी है. सामान्य केंद्रों पर भी महिलाओं को टीका लगाया गया. दिन में पोर्टल भी हैंग हुआ, ऐसे में मैनुअल इंट्री की गई.

1000 बढ़े टीकाकरण के केंद्र
राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय घई के मुताबिक सोमवार को प्रदेश भर में 3300 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू किया गया है. इसमें 225 केंद्र महिलाओं के टीका लगाने के लिए आरक्षित किए गए हैं. अभी तक प्रदेश भर में टीकाकरण केंद्र 2300 थे. वहीं लखनऊ में 96 केंद्रों पर टीका लग रहा है. इसमें सिविल अस्पताल, डफरिन व बीकेटी केंद्र महिलाओं के लिए रिजर्व किया गया. इन बूथों पर सजावट भी की गई.

किन्हें लग रहा टिका
प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा है. 45 से 60 वर्ष की आयु के बीमार व्यक्तियों का भी टीका लग रहा है. गुरुवार को प्रदेश के 2300 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई गई थी. शीघ्र ही 4000 से अधिक केंद्रों पर कोरोना का टीका लगने की व्यवस्था होगी.

इसे भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचे सीनियर सिटीजन, लोगों से की ये अपील

निजी अस्पताल में 250 की डोज
निजी चिकित्सालयों में पहचान पत्र लेकर कोविड वैक्सीनेशन कराया जा सकता है. सरकार द्वारा प्राइवेट चिकित्सालयों में 250 रुपये की प्रत्येक डोज तय की गई है. वहीं सरकारी अस्पतालों में कोई भी व्यक्ति पहुंचकर अपना निशुल्क वैक्सीनेशन करा सकता है. टीकाकरण के लिए ऑनलाइन स्लाॅट बुक करा सकते है. केंद्र पर सीधे आने वालो की स्लाॅट की उपलब्धता के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा. प्रत्येक शहरी क्षेत्रों के अस्पताल में 60 फीसद पंजीकरण वेबसाइट के माध्यम से व 40 फीसद केंद्र जाकर पंजीकरण कराने की व्यवस्था की गई है. प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पताल में 50 फीसद पंजीकरण वेबसाइट व 50 फीसद मौके पर जाकर पंजीकरण होंगे. जिला अस्पताल व मेडिकल काॅलेजों में सोमवार से शनिवार, सीएचसी और पीएचसी पर सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा. निजी चिकित्सालयों में सप्ताह के चार दिवस कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा.

बलरामपुर में महिलाओं को मिला कोरोना का रामबाण

20 लाख से ज्यादा को लग चुकी डोज
यूपी बीस लाख से अधिक कोविड वैक्सीन लगाने वाला देश में प्रथम राज्य बन गया है. शनिवार को इसका आंकड़ा 1485447 प्रथम व 5291142 द्वितीय कोविड वैक्सीन डोज की रही. सोमवार को लाभार्थियों की तादाद और बढ़ेगी. वैक्सीन की समस्या के लिए राज्य हेल्पलाइन नम्बर 104 व राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1075 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

0.1 फीसद पर सिमटी कोरोना संक्रमण दर
कई राज्यों में जहां वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है. वहीं यूपी में संक्रमण निचले स्तर पर आ रहा है. कोरोना संक्रमण का पाॅजिटिविटी रेट 0.1 फीसद पर आ गई है. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि एक दिन में कुल 83,749 सैम्पल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कुल 3,21,70,019 सैम्पल की जांच की जा चुकी है. 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 103 नए मामले मिले हैं. प्रदेश में 1,634 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 683 लोग होम आइसोलेशन में हैं.

बलरामपुर में महिलाओं को मिला कोरोना का रामबाण
बलरामपुर में महिलाओं को मिला कोरोना का रामबाण

बलरामपुर में महिलाओं को मिला कोरोना का रामबाण

बलरामपुर: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन जिले के 3 सेंटरों पर महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण सेंटर बनाए गए थे. जिसका निरीक्षण करने देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त एसवीएस रंगाराव पहुंचे. तुलसीपुर में स्थित मातृ एवं शिशु कल्याण केंद्र में मंडलायुक्त ने इस विशेष टीकाकरण अभियान से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. जिले के महिला अस्पताल, जिला अस्पताल एवं तुलसीपुर स्थिति पुराने अस्पताल में महिलाओं के लिए विशेष अभियान चलाया गया. प्रत्येक केंद्र पर 150-150 महिलाओं के कोविड 19 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, कोरोना का टिका लगवाने वाली महिलाओं में टीकाकरण को लेकर खासा उत्साह दिखा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन कोरोना महामारी से बचाव का टीका पाकर उनके चेहरे पर खुशी थी. महिलाओं और मंडलायुक्त ने सभी से टीकाकरण करवाने की अपील भी की है.

क्या बोले मंडलायुक्त रंगाराव
तुलसीपुर केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे मंडलायुक्त एसबीएस रंगाराव ने यहां पर की गई व्यवस्थाओं पर खुशी जाहिर की. अधिकारियों को बेहतर ढंग से टीकाकरण करने व कर्मचारियों को मौके पर ही टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए भी कहा. मंडलायुक्त एसबीएस रंगाराव ने बताया कि सरकार द्वारा कोविड-19 वैक्सिनेशन के लिए हर जनपद में तीन-तीन केंद्र महिलाओं के लिए बनाए गए हैं. यहां 60 साल से ऊपर या किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित महिला को वैक्सीन लगेगी.

क्या बोलीं महिलाएं
वहीं, वैक्सिनेशन करवाने पहुंची महिलाओं ने बताया कि हमें आज कोरोना महामारी से बचाव के लिए टिका लगाया गया है. आज यह पहली डोज है और हम अभी तक पूरी तरह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. हम आने वाले दिनों में कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज भी लेंगे. महिलाओं ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन कोरोना महामारी से बचाव का टीका लगवाकर ख़ुशी मिल रही है. हम अन्य महिलाओं से भी अपील करते हैं कि वह जल्द से जल्द वैक्सीन सेंटर पर आएं और कोरोना से बचाव का टीका लगवाएं.

Last Updated : Mar 9, 2021, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.