लखनऊः जिले के आशियाना थाना क्षेत्र की देवी खेड़ा मोड़ के पास देर शाम स्कूटी सवार महिला से बदमाशों ने लाखों रुपयों से भरा पर्स छीनकर फरार हो गए. महिला के शोर मचाने पर आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई. महिला ने जब घर जाकर घटना की जानकारी अपने पति को बताई तो पति तुरंत तेलीबाग पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया.
घटना की जानकारी होते ही मौके पर एसीपी कैंट और डीसीपी पहुंच गए. जिसके बाद आसपास के नाकों पर सूचना दी गई, लेकिन लुटेरों का कहीं कुछ पता नहीं चला. पुलिस बदमाशों की तलाश करने के साथ ही कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि आशियाना थाना क्षेत्र के रजनी खंड की रहने वाली नितिन अवस्थी की पत्नी मीनाक्षी अवस्थी लाल बाग स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करती हैं.
मीनाक्षी सोमवार की देर शाम ऑफिस से अपनी स्कूटी से घर वापस आ रही थी. तभी बंगला बाजार से तेलीबाग जाने वाले रास्ते पर देवी खेड़ा मोड़ के पास पीछे से आ रही बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से स्कूटी सहित महिला गिर गई और बदमाश पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. महिला ने बताया कि पर्स में करीब तीन लाख रुपये थे. पुलिस पीड़ित महिला की शिकायत पर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है.