लखनऊः भारत की आजादी के अमृत पर्व पर आयोजित स्वतंत्रता सप्ताह के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शासन स्तर पर तैयारियां तेजी से चल रही हैं. सरकार ने तय किया है कि स्वतंत्रता सप्ताह में हर घर तिरंगा अभियान चलेगा. इसको लेकर 15 अगस्त को इस वर्ष स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालयों, गैर सरकारी दफ्तर और बाजार बंद नहीं रहेंगे.
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा है कि भारत सरकार के निर्देश के अनुसार इस बार का स्वतंत्रता दिवस बहुत ही विशेष है. इस बार 11 से 17 अगस्त तक देश स्वतंत्रता सप्ताह मनाएगा. इस दौरान सभी के घरों, सरकारी-गैरसरकारी दफ्तरों, संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराया जाना तय हुआ है. इस क्रम में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सरकारी या गैर सरकारी दफ्तर और बाजार बंद नहीं रहेंगे.
-
Uttar Pradesh Government announces that schools, colleges, universities, and markets along with government and non-government offices across the state will not remain shut on August 15
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Uttar Pradesh Government announces that schools, colleges, universities, and markets along with government and non-government offices across the state will not remain shut on August 15
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 15, 2022Uttar Pradesh Government announces that schools, colleges, universities, and markets along with government and non-government offices across the state will not remain shut on August 15
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 15, 2022
मुख्य सचिव ने कहा कि समाज के हर वर्ग के हर तबके को हर सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, एनसीसी कैडेट, नेहरू युवा केंद्र, गांव के नवयुवक मंगल दल, महिला स्वयंसेवी संगठनों, खेल ज्यूडिशरी, व्यापारी संगठनों आदि को जोड़ें. हर कोई अपने तरीके से स्वतंत्रता सप्ताह से जुड़े, ऐसी हमारी कोशिश हो. स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों बलिदानी वीरों, सेना और पुलिस के शहीदों के परिजनों को कार्यक्रमों में बुलाकर सम्मानित किया जाएगा.
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि यह हमारे लिए एक बड़ा मौका है. आगे 25 वर्षों के बाद ही ऐसा अवसर आएगा. आज हम सबके लिए कुछ बेहतर करने का मौका है. पूरी दुनिया देखे ऐसा जबरदस्त माहौल रहे. स्वतंत्रता दिवस के इस अविस्मरणीय अवसर पर कोई भी छुट्टी मनाने न जाए. मकसद यही है कि स्वतंत्रता सप्ताह पर्व महज एक सरकारी कार्यक्रम न रहे बल्कि हर एक नागरिक का कार्यक्रम बने. पूरे सात दिनों तक उत्सव का माहौल हो. हमारी जिम्मेदारी हो कि आज़ादी का अमृत पर्व यादगार के रूप में मनाया. यह ध्यान रहे कहीं भी राष्ट्र ध्वज का अपमान न हो. जो झंडा फहरे उसे आजादी के 75 वर्ष की स्मृति के रूप में संजोकर रखा जाए.
सरकारी कार्यालयों में खादी के झंडों के आरोहण और अवरोहण कार्य झंडा एक्ट का पालन करते हुए किए जाए. इन सभी स्थलों पर इस दौरान पूरी साफ सफाई रहे. इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाए. खेल प्रतिस्पर्धा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत, संगीत, तीज, त्योहार से जुड़े सभी आयोजनों को स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत पर्व से जोड़ें. कानपुर के पार्षद श्यामलाल गुप्ता जी का लिखा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा गान व अन्य देशभक्ति गीतों का सस्वर गान किया जाए.
बच्चों को इन गीतों के साथ राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत कंठस्थ कराया जाए. स्वतंत्रता दिवस पर दिवाली जैसी साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया जाए. लोगों को आजादी की उपयोगिता और महत्व बताएं. देश के निर्माण में योगदान देने वाले श्रमिकों, मजदूरों, घरों में सेवा कार्य कर रहे लोगों, स्वच्छाग्रहियों का सम्मान करें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप