ETV Bharat / state

लखनऊ में नवविवाहिता ने विदाई से पहले किया मतदान, कहा-ससुरालवालों के हौसले से बढ़ा आत्मसम्मान

author img

By

Published : May 4, 2023, 12:29 PM IST

यूपी के नगर निकाय चुनाव के मतदान के दौरान लखनऊ में मतदाताओं का हौसला देखने को मिला. इसी दौरान बख्शी का तालाब के बरगदी गांव की रहने वाली नवविवाहिता विमल लता ने वोट डाला.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ में नवविवाहिता ने विदाई से पहले किया मतदान, कहा-ससुरालवालों के हौसले से बढ़ा आत्मसम्मान.

लखनऊ : यूपी के नगर निकाय चुनाव को लेकर पहले चरण के होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर लोग अपना मतदान कर जिम्मेदारी निभाते हुए दिखाई दिए. वहीं बख्शी का तालाब क्षेत्र के बरगदी गांव की रहने वाली नवविवाहिता विमल लता ने अपना घर बसाने से पहले लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शादी के बाद विदाई से पहले मतदान किया. इस दौरान नवविवाहिता ने कहा कि मतदान करने को लेकर ससुरालवालों के हौसले से आत्मसम्मान बढ़ा है.


नगर निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार को लखनऊ सहित जिलों में मतदान हो रहा है. जिसको लेकर सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदान करने के लिए मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंचे. वहीं लखनऊ के बीकेटी इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां पर बीकेटी के बरगदही में रहने वाली नवविवाहिता ने अपनी शादी की रस्में पूरी होने के बाद ससुराल जाने से पहले लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपना मतदान करते हुए जिम्मेदारी निभाई.

मतदान कर बाहर निकलते हुए नवविवाहिता विमल लता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मैं बीकेटी के गांव बरगदी की रहने वाली हूं. विमल लता ने बताया कि मलिहाबाद निवासी मुकेश से हमारी शादी बुधवार को हुई थी. गुरुवार सुबह विदाई की रस्म होने वाली थी, लेकिन मुझे अपने मत का प्रयोग करना था. जिसको लेकर मैंने अपने ससुरालवालों से पूछा तो उन्होंने हमारा सहयोग किया. मैंने भी लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बीकेटी पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट किया. इसके बाद मुझे काफी खुशी हो रही है, क्योंकि कहीं ना कहीं हर एक वोट कीमती है और किसी को भी अपने वोट को खराब नहीं करना चाहिए, बल्कि बढ़-चढ़कर वोट करना चाहिए .

यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, सोमनाथ भारती हिरासत में लिए जाने के बाद रिहा

लखनऊ में नवविवाहिता ने विदाई से पहले किया मतदान, कहा-ससुरालवालों के हौसले से बढ़ा आत्मसम्मान.

लखनऊ : यूपी के नगर निकाय चुनाव को लेकर पहले चरण के होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर लोग अपना मतदान कर जिम्मेदारी निभाते हुए दिखाई दिए. वहीं बख्शी का तालाब क्षेत्र के बरगदी गांव की रहने वाली नवविवाहिता विमल लता ने अपना घर बसाने से पहले लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शादी के बाद विदाई से पहले मतदान किया. इस दौरान नवविवाहिता ने कहा कि मतदान करने को लेकर ससुरालवालों के हौसले से आत्मसम्मान बढ़ा है.


नगर निकाय चुनाव को लेकर गुरुवार को लखनऊ सहित जिलों में मतदान हो रहा है. जिसको लेकर सुबह से ही पोलिंग बूथों पर मतदान करने के लिए मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंचे. वहीं लखनऊ के बीकेटी इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां पर बीकेटी के बरगदही में रहने वाली नवविवाहिता ने अपनी शादी की रस्में पूरी होने के बाद ससुराल जाने से पहले लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपना मतदान करते हुए जिम्मेदारी निभाई.

मतदान कर बाहर निकलते हुए नवविवाहिता विमल लता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मैं बीकेटी के गांव बरगदी की रहने वाली हूं. विमल लता ने बताया कि मलिहाबाद निवासी मुकेश से हमारी शादी बुधवार को हुई थी. गुरुवार सुबह विदाई की रस्म होने वाली थी, लेकिन मुझे अपने मत का प्रयोग करना था. जिसको लेकर मैंने अपने ससुरालवालों से पूछा तो उन्होंने हमारा सहयोग किया. मैंने भी लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपनी जिम्मेदारी समझते हुए बीकेटी पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट किया. इसके बाद मुझे काफी खुशी हो रही है, क्योंकि कहीं ना कहीं हर एक वोट कीमती है और किसी को भी अपने वोट को खराब नहीं करना चाहिए, बल्कि बढ़-चढ़कर वोट करना चाहिए .

यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों और पुलिस में झड़प, सोमनाथ भारती हिरासत में लिए जाने के बाद रिहा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.