ETV Bharat / state

सहारनपुर से जैश ए मोहम्मद का आतंकी मो नदीम गिरफ्तार, टारगेट पर थीं नुपूर शर्मा - सहारनपुर में आतंकी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने जैश-ए-मोहम्मद और तहरीख-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े आतंकी को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है.

े्िुे्ि
े्िुे्ि
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 6:39 PM IST

Updated : Aug 12, 2022, 7:31 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने जैश-ए-मोहम्मद और तहरीख-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े आतंकी को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है. आतंकी का नाम मोहम्मद नदीम है. एटीएस उससे पूछताछ कर रही है. उसके टारगेट पर नुपूर शर्मा थीं. वह राज्य में किसी पुलिस ऑफिस में फिदायीन हमला करने की भी तैयारी कर रहा था.

यूपी एटीएस के मुताबिक सहारनपुर के गंगोह थाना अंतर्गत कुंडाकलां से गिरफ्तार किए गए मोहम्मद नदीम के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया है. उसमें एक Explosive Course Fidae Force नाम से PDF Document मिला है. इसके अलावा मोहम्मद नदीम के फोन से पाकिस्तान व अफगानिस्तान के जैश-ए-मुहम्मद व तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP ) के आतंकियों से चैट व वॉयस मैसेज भी मिले है.

एडीजी यूपी एटीएस नवीन अरोड़ा के मुताबिक आतंकी मो. नदीम से उसके मोबाइल फोन में मिले आतंकवादियों के चैट्स व Fidae Force के Explosive Course के बारे में पूछताछ की गई है. उसने बताया कि वह 2018 से जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए तालिबान-ए-पाकिस्तान के आतंकवादियों से WhatsApp, Telegram, IMO, Facebook Massenger, Club House से संपर्क में था. इन आतंकवादियों को उसने Virtual Number बनाने की ट्रेनिंग दी थी. मोहम्मद नदीम द्वारा इन आतंकवादियों को लगभग 30 से अधिक Virtual Number, Virtual Social Media IDs बनाकर दिए गए थे.

  • Uttar Pradesh | Terrorist Muhammad Nadeem was in direct contact with Pakistan-based terrorist outfits JeM & TTP. He was given the task by JeM to kill Nupur Sharma: UP ATS https://t.co/o9EUvPObyh

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पाकिस्तान में रहने वाले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकी सैफुल्ला ने मोहम्मद नदीम को फिदायीन हमले के लिए तैयार करने के लिए Explosive Course Fidae Force की बुकलेट सोशल मीडिया के जरिये दी थी. इसे मोहम्मद नदीम ने पढ़ा. वह बम बनाने सामग्री को इकठ्ठा करने की फिराक में था जिससे वह किसी सरकारी भवन व पुलिस परिसर पर फिदायीन हमला कर सके.

मोहम्मद नदीम ने बताया कि उसे अफगानिस्तान व पकिस्तान में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए तालिबान-ए-पाकिस्तान के आतंकवादी स्पेशल ट्रेनिंग देने के लिए पाकिस्तान बुला रहे थे जिस पर वह वीज़ा लेकर पाकिस्तान जाता और वहां पर जैश-ए-मुहम्मद की आतंकी ट्रेनिंग लेता, साथ ही वह मिस्र देश से सीरिया एवं अफगानिस्तान जाने की भी योजना बना रहा था.
पूछताछ में मोहम्मद नदीम ने बताया कि पाकिस्तान के जैश-ए-मुहम्मद (JeM ) के आतंकी ने उसको नूपुर शर्मा की हत्या करने का टास्क भी दिया था. नदीम ने अपने कुछ भारतीय संपर्कों की भी जानकारी एटीएस को दी है. एटीएस अब उन्हें तलाशने में जुट गई है. एटीएस को मोहम्मद नदीम के पास से एक मोबाइल, दो सिम , ट्रेनिंग बुकलेट व विभिन्न प्रकार की IED व बम बनाने का Fidae Force Pdf बरामद हुई है.
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर साल 2019 में सहारनपुर आया था. यह खुलासा सहारनपुर के देवबंद से गिरफ्तार जैश के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज तेली और आकिब अहमद मलिक की गिरफ्तारी के बाद हुआ था. दोनों ने एटीएस को पूछताछ में बताया है कि टॉप कमांडर देवबंद में रुकने के अलावा यूपी के कुछ प्रमुख शहरों में भी गया था और वहां कुछ लोगों से मुलाकात भी की थी. यूपी एटीएस को उस वक़्त ये आशंका थी कि राज्य में किसी बड़े आतंकी हमले की तैयारी को लेकर यह सारी कवायद की गई थी. उस वक़्त कमांडर ने मोहम्मद नदीम से भी मुलाकात की थी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने जैश-ए-मोहम्मद और तहरीख-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े आतंकी को सहारनपुर से गिरफ्तार किया है. आतंकी का नाम मोहम्मद नदीम है. एटीएस उससे पूछताछ कर रही है. उसके टारगेट पर नुपूर शर्मा थीं. वह राज्य में किसी पुलिस ऑफिस में फिदायीन हमला करने की भी तैयारी कर रहा था.

यूपी एटीएस के मुताबिक सहारनपुर के गंगोह थाना अंतर्गत कुंडाकलां से गिरफ्तार किए गए मोहम्मद नदीम के पास से मोबाइल फोन बरामद किया गया है. उसमें एक Explosive Course Fidae Force नाम से PDF Document मिला है. इसके अलावा मोहम्मद नदीम के फोन से पाकिस्तान व अफगानिस्तान के जैश-ए-मुहम्मद व तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP ) के आतंकियों से चैट व वॉयस मैसेज भी मिले है.

एडीजी यूपी एटीएस नवीन अरोड़ा के मुताबिक आतंकी मो. नदीम से उसके मोबाइल फोन में मिले आतंकवादियों के चैट्स व Fidae Force के Explosive Course के बारे में पूछताछ की गई है. उसने बताया कि वह 2018 से जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए तालिबान-ए-पाकिस्तान के आतंकवादियों से WhatsApp, Telegram, IMO, Facebook Massenger, Club House से संपर्क में था. इन आतंकवादियों को उसने Virtual Number बनाने की ट्रेनिंग दी थी. मोहम्मद नदीम द्वारा इन आतंकवादियों को लगभग 30 से अधिक Virtual Number, Virtual Social Media IDs बनाकर दिए गए थे.

  • Uttar Pradesh | Terrorist Muhammad Nadeem was in direct contact with Pakistan-based terrorist outfits JeM & TTP. He was given the task by JeM to kill Nupur Sharma: UP ATS https://t.co/o9EUvPObyh

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पाकिस्तान में रहने वाले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकी सैफुल्ला ने मोहम्मद नदीम को फिदायीन हमले के लिए तैयार करने के लिए Explosive Course Fidae Force की बुकलेट सोशल मीडिया के जरिये दी थी. इसे मोहम्मद नदीम ने पढ़ा. वह बम बनाने सामग्री को इकठ्ठा करने की फिराक में था जिससे वह किसी सरकारी भवन व पुलिस परिसर पर फिदायीन हमला कर सके.

मोहम्मद नदीम ने बताया कि उसे अफगानिस्तान व पकिस्तान में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद और तहरीक-ए तालिबान-ए-पाकिस्तान के आतंकवादी स्पेशल ट्रेनिंग देने के लिए पाकिस्तान बुला रहे थे जिस पर वह वीज़ा लेकर पाकिस्तान जाता और वहां पर जैश-ए-मुहम्मद की आतंकी ट्रेनिंग लेता, साथ ही वह मिस्र देश से सीरिया एवं अफगानिस्तान जाने की भी योजना बना रहा था.
पूछताछ में मोहम्मद नदीम ने बताया कि पाकिस्तान के जैश-ए-मुहम्मद (JeM ) के आतंकी ने उसको नूपुर शर्मा की हत्या करने का टास्क भी दिया था. नदीम ने अपने कुछ भारतीय संपर्कों की भी जानकारी एटीएस को दी है. एटीएस अब उन्हें तलाशने में जुट गई है. एटीएस को मोहम्मद नदीम के पास से एक मोबाइल, दो सिम , ट्रेनिंग बुकलेट व विभिन्न प्रकार की IED व बम बनाने का Fidae Force Pdf बरामद हुई है.
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर साल 2019 में सहारनपुर आया था. यह खुलासा सहारनपुर के देवबंद से गिरफ्तार जैश के संदिग्ध आतंकी शाहनवाज तेली और आकिब अहमद मलिक की गिरफ्तारी के बाद हुआ था. दोनों ने एटीएस को पूछताछ में बताया है कि टॉप कमांडर देवबंद में रुकने के अलावा यूपी के कुछ प्रमुख शहरों में भी गया था और वहां कुछ लोगों से मुलाकात भी की थी. यूपी एटीएस को उस वक़्त ये आशंका थी कि राज्य में किसी बड़े आतंकी हमले की तैयारी को लेकर यह सारी कवायद की गई थी. उस वक़्त कमांडर ने मोहम्मद नदीम से भी मुलाकात की थी.
Last Updated : Aug 12, 2022, 7:31 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.