लखनऊ: केंद्रीय शहरी आवास एवं नगर विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर ने मंगलवार (25 जनवरी) को अपने बेटे (Kaushal Kishore Son) को भाजपा से टिकट मिलने के मामले में कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कहते हैं कि अगर एक ही परिवार के लोग किसी राजनीतिक दल को चला रहे हों या पीढ़ी दर पीढ़ी उनके परिवार के लोग ही पार्टी की विरासत संभाल रहे हो तो वह परिवारवाद है. मगर एक ही परिवार के लोग अगर राजनैतिक कार्यकर्ता के तौर पर किसी पार्टी के लिए काम कर रहे हो तो वह परिवारवाद नहीं है.
भाजपा के प्रदेश मुख्यालय (BJP Office Lucknow) में मंगलवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता के दौरान कौशल किशोर (Kaushal Kishor Press Conference) ने यह बातें मीडिया के सम्मुख कहीं. गौरतलब है कि कौशल किशोर लखनऊ की मलिहाबाद विधानसभा सीट (malihabad vidhan sabha) पर इस बार अपनी पत्नी जया देवी कौशल की जगह अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे हैं. इसी संबंध में उन पर परिवारवाद को लेकर सवाल उठा.
इसके जवाब में कौशल किशोर ने कहा कि संविधान दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह बात कही थी कि अगर किसी परिवार का कोई सदस्य राजनैतिक कार्यकर्ता बनकर राजनीति करता है तो वह परिवारवाद नहीं होता. परिवारवाद का अर्थ बस इतना है कि एक पार्टी को लगातार एक ही परिवार के लोग चलाए जा रहे हैं. जैसा कि समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी में हो रहा है.
उत्तर प्रदेश के चुनाव में एक बार फिर पाकिस्तान का उल्लेख होने को लेकर कौशल किशोर ने कहा कि हमने पाकिस्तान की बात शुरू नहीं की है. पाकिस्तान की बात अखिलेश यादव ने अपने इंटरव्यू में कही थी. हमने तो बस उनसे सवाल पूछें. जगह-जगह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के हो रहे विरोध को लेकर कौशल किशोर ने कहा कि यह विपक्ष की सोची समझी साजिश है. विपक्ष के लोग ही हमारे प्रत्याशियों का विरोध कर रहे हैं. वे नहीं चाहते हैं कि जनता की सेवा भारतीय जनता पार्टी करे.
यह भी पढ़ें: मंत्री ब्रजेश पाठक ने SP पर साधा निशाना, कहाः जारी लिस्ट में शायद ही कोई ऐसा हो जिस पर IPC की धारा न हो
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में एक वर्ग का तुष्टीकरण होता था. कब्रिस्तान की चारदीवारी पक्की की जाती थी. कब्रों को पक्का किया जाता था, जबकि यह बात सच है कि इस्लाम में कमरों को पक्का करना मना है. मौलाना अली मियां की रायबरेली में कब्र भी कच्ची ही है.
कौशल किशोर ने कहा कि हमारी पार्टी का लक्ष्य है- अंत्योदय. हमारे प्रधानमंत्री ने कहा था कि साल 2022 तक सबसे आखिरी व्यक्ति को आवास देंगे. उस आवास में चूल्हा, बल्ब और नल होगा, साथ ही उनके पास रोजगार होगा. चार अप्रैल 2016 को स्टैंड अप योजना का आगाज किया. बगैर गारंटी में लोन दिया गया. लोगों की इलाज के लिए आयुष्यमान योजना का लाभ दिया गया है. एक करोड़ 15 लाख लोगों को योजना का लाभ दिया गया. मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में 45 लाख लोगों को लाभ दिया गया. किसानों को किसान सम्मान निधि दी गई है. 2.56 करोड़ किसानों को रुपये ट्रांसफर किये गए. इतना नहीं 36 हजार करोड़ का ऋण भी माफ किए गए.
यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने फिर सपा को बताया तमंचावादी, पाकिस्तान को लेकर भी घेरा
कौशल किशोर ने कहा कि वनटांगिया और मुसहर समाज के लिए ऐतिहासिक काम किये गए हैं. 46 हजार आवास दिए गए हैं. 44 लाख लोगों को पीएम आवास दिए गए हैं. मुख्यमंत्री आवास योजना में भी एक करोड़ लोगों को आवास दिए गए हैं. 2 करोड़ 94 लाख लोगोंं के घरों में शौचालय बनाए गए. 1.67 लाख उज्ज्वला योजना में आवास दिए गए हैं. ग्राम प्रधानों को और सदस्यों को 100 रुपये हर बैठक में मिलेगा. यूपी में 80 फीसदी लोगों को डबल राशन दिया जा रहा है. 13600 गांवों में मालिकाना हक दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप