ETV Bharat / state

सुजीत पांडेय हत्याकांड: दो संदिग्धों के स्केच जारी, 50 हजार रुपये का इनाम

राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े हुई सुजीत पांडेय की हत्या मामले में पुलिस लगातार हांथ-पांव मार रही है. पुलिस ने अब दो स्केच तैयार करवाए हैं, जिसके जरिए बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने स्केच के आधार पर बदमाशों के बारे में जानकारी देने पर 50 हजार का इनाम भी घोषित की है.

सुजीत पांडेय हत्याकांड में स्केच
सुजीत पांडेय हत्याकांड में स्केच
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 10:53 PM IST

लखनऊ: मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडेय की हत्या को 6 दिन गुजरने के बाद भी पुलि‍स हत्यारोपियों तक नहीं पहुंच सकी है. पुलिस का मुखबिर तंत्र फेल हो चुका है और खुद को हाईटेक कहने वाली पुलिस इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस सेल और सीसीटीवी फुटेज के सहारे बैठी हुई है.

50 हजार का इनाम घोषित
पुलिस की कई टीमें इस हत्याकांड के खुलासे में लगी हुई हैं. कमिश्नर डीके ठाकुर लगातार खुद इस केस की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. खुलासे के लिए कमिश्नर पर नेताओं का दबाव है. पूछताछ के दौरान पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों के बयानों और प्रत्यक्षदर्शियों के बताने के अनुसार दो संदिग्धों का स्केच तैयार करवाया है, जिस पर पुलिस अपना काम कर रही है. पुलिस ने स्केच देखकर उन संदिग्धों के बारे में जानकारी देने वालों को 50 हजार रुपये का इनाम देने का एलान किया है.

सत्ता और विपक्ष में थे सुजीत के बेहतर संबंध
बीते दिन उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सुजीत के परिजनों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि सुजीत पांडेय की हत्या राजनीति में बढ़ती लोकप्रियता के चलते हुई है. डिप्टी सीएम ने एसीपी को निर्देश दिया कि हत्यारों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाए. उससे पहले कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक परिजनों के घर जाकर जल्द खुलासे का आश्वासन और सरकार उनके साथ होने का भरोसा दे चुके हैं. इसके अलावा सांसद कौशल किशोर, यूपीसीएलडीएफ के चैयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी, सपा विधायक अम्ब्रीश पुष्कर भी अंतिम यात्रा में पहुंचे थे.

दिनदहाड़े हुई थी हत्या
बीते गुरुवार को बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने सुजीत पांडेय के घरवालों से मुलाकात की थी और मामले की जानकारी ली थी. उन्होंने कहा था कि दिनदहाड़े हुई हत्या से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की बात कही थी. सुजीत के घर अभी भी नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. ग्रामीणों की मानें तो सुजीत के सत्ता और विपक्ष में बेहतर संबंध थे. शायद इसी लिए उनकी भाड़े के शूटरों से हत्या करवाई गई है.

दो संदिग्धों के स्केच जारी
पुलिस ने संदिग्धों के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति को 50 हजार रुपये इनाम देने और पुरस्कृत करने की घोषणा की है. स्केच में दिख रहे लोगों का नाम पता बताने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. पुलिस अपराधियों का ब्योरा इकट्ठा करने के साथ ही सभी संदिग्ध लोगों पर निगाहें जमाए हुए है और उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है. फिलहाल अभी तक बदमाशों से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने दो स्केच जारी किए हैं, जिस पर पुलिस अपना काम कर रही है और आरोपी के चेहरे की तलाश भी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और घटना का खुलासा किया जाएगा.

कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों से ली प्रगति रिपोर्ट
सुजीत पांडे की हत्या के मामले में पुलिस भले ही किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी हो, लेकिन पुलिस की कोशिशें जारी हैं. बीते गुरुवार को पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर मोहनलालगंज ब्लॉक पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से मामले के बारे में प्रगति रिपोर्ट ली थी. पुलिस ने कुछ सीसीटीवी फुटेज बरामद किए हैं, जिसके जरिए वह एक संदिग्ध से पूछताछ कर रही है. सर्विलांस के जरिए छानबीन में घटनास्थल पर जिन लोगों की लोकेशन मिली थी, उनसे भी पूछताछ की जा रही है. सूत्रों की मानें तो कुछ शूटर भी हिरासत में लिए गए हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, नाराज व्यापारियों ने पुलिस को वारदात के राजफाश के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया था, जो शुक्रवार को पूरा हो चुका है. नाराज व्यापारी दुकानें बंद कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दे रहे हैं.

राजनीतिक या मामूली विवाद में हुई हत्या
सुजीत पांडेय हत्या के मामले में अब तक की छानबीन में पुलिस को हत्यारों के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं लगा है. प्रारंभिक छानबीन में पुलिस राजनीतिक या स्थानीय विवाद के मद्देनजर हत्याकांड की पड़ताल में जुटी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुजीत पांडेय की हत्या स्थानीय विवाद में ही हुई है.

क्या है पूरा घटनाक्रम
20 दिसंबर को घात लगाए बैठे बदमाशों ने मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष और इंद्रजीत खेड़ा के पूर्व प्रधान सुजीत पांडे की गोली मारकर हत्या कर दी थी. रविवार शाम करीब 5:30 बजे वह अपनी कार से भट्ठे पर गए थे. वहां गाड़ी से उतरते ही पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशोें ने उनपर गोलियां बरसा दीं. सुजीत पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनको मेदांता हॉस्पिटल पहुंचाया गया था, जहां उनको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.

लखनऊ: मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुजीत पांडेय की हत्या को 6 दिन गुजरने के बाद भी पुलि‍स हत्यारोपियों तक नहीं पहुंच सकी है. पुलिस का मुखबिर तंत्र फेल हो चुका है और खुद को हाईटेक कहने वाली पुलिस इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस सेल और सीसीटीवी फुटेज के सहारे बैठी हुई है.

50 हजार का इनाम घोषित
पुलिस की कई टीमें इस हत्याकांड के खुलासे में लगी हुई हैं. कमिश्नर डीके ठाकुर लगातार खुद इस केस की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. खुलासे के लिए कमिश्नर पर नेताओं का दबाव है. पूछताछ के दौरान पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों के बयानों और प्रत्यक्षदर्शियों के बताने के अनुसार दो संदिग्धों का स्केच तैयार करवाया है, जिस पर पुलिस अपना काम कर रही है. पुलिस ने स्केच देखकर उन संदिग्धों के बारे में जानकारी देने वालों को 50 हजार रुपये का इनाम देने का एलान किया है.

सत्ता और विपक्ष में थे सुजीत के बेहतर संबंध
बीते दिन उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सुजीत के परिजनों से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि सुजीत पांडेय की हत्या राजनीति में बढ़ती लोकप्रियता के चलते हुई है. डिप्टी सीएम ने एसीपी को निर्देश दिया कि हत्यारों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाए. उससे पहले कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक परिजनों के घर जाकर जल्द खुलासे का आश्वासन और सरकार उनके साथ होने का भरोसा दे चुके हैं. इसके अलावा सांसद कौशल किशोर, यूपीसीएलडीएफ के चैयरमैन वीरेंद्र कुमार तिवारी, सपा विधायक अम्ब्रीश पुष्कर भी अंतिम यात्रा में पहुंचे थे.

दिनदहाड़े हुई थी हत्या
बीते गुरुवार को बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने सुजीत पांडेय के घरवालों से मुलाकात की थी और मामले की जानकारी ली थी. उन्होंने कहा था कि दिनदहाड़े हुई हत्या से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इस पूरे मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की बात कही थी. सुजीत के घर अभी भी नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. ग्रामीणों की मानें तो सुजीत के सत्ता और विपक्ष में बेहतर संबंध थे. शायद इसी लिए उनकी भाड़े के शूटरों से हत्या करवाई गई है.

दो संदिग्धों के स्केच जारी
पुलिस ने संदिग्धों के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति को 50 हजार रुपये इनाम देने और पुरस्कृत करने की घोषणा की है. स्केच में दिख रहे लोगों का नाम पता बताने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. पुलिस अपराधियों का ब्योरा इकट्ठा करने के साथ ही सभी संदिग्ध लोगों पर निगाहें जमाए हुए है और उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है. फिलहाल अभी तक बदमाशों से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने दो स्केच जारी किए हैं, जिस पर पुलिस अपना काम कर रही है और आरोपी के चेहरे की तलाश भी कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और घटना का खुलासा किया जाएगा.

कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों से ली प्रगति रिपोर्ट
सुजीत पांडे की हत्या के मामले में पुलिस भले ही किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी हो, लेकिन पुलिस की कोशिशें जारी हैं. बीते गुरुवार को पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर मोहनलालगंज ब्लॉक पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों से मामले के बारे में प्रगति रिपोर्ट ली थी. पुलिस ने कुछ सीसीटीवी फुटेज बरामद किए हैं, जिसके जरिए वह एक संदिग्ध से पूछताछ कर रही है. सर्विलांस के जरिए छानबीन में घटनास्थल पर जिन लोगों की लोकेशन मिली थी, उनसे भी पूछताछ की जा रही है. सूत्रों की मानें तो कुछ शूटर भी हिरासत में लिए गए हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, नाराज व्यापारियों ने पुलिस को वारदात के राजफाश के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया था, जो शुक्रवार को पूरा हो चुका है. नाराज व्यापारी दुकानें बंद कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दे रहे हैं.

राजनीतिक या मामूली विवाद में हुई हत्या
सुजीत पांडेय हत्या के मामले में अब तक की छानबीन में पुलिस को हत्यारों के बारे में कोई ठोस सुराग नहीं लगा है. प्रारंभिक छानबीन में पुलिस राजनीतिक या स्थानीय विवाद के मद्देनजर हत्याकांड की पड़ताल में जुटी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुजीत पांडेय की हत्या स्थानीय विवाद में ही हुई है.

क्या है पूरा घटनाक्रम
20 दिसंबर को घात लगाए बैठे बदमाशों ने मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष और इंद्रजीत खेड़ा के पूर्व प्रधान सुजीत पांडे की गोली मारकर हत्या कर दी थी. रविवार शाम करीब 5:30 बजे वह अपनी कार से भट्ठे पर गए थे. वहां गाड़ी से उतरते ही पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशोें ने उनपर गोलियां बरसा दीं. सुजीत पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उनको मेदांता हॉस्पिटल पहुंचाया गया था, जहां उनको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.