ETV Bharat / state

लखनऊ: शिवम मित्तल को ’कोरोना वॉरियर्स आफ द डे' के सम्मान से किया गया सम्मानित - इज्जतनगर मंडल

यूपी के लखनऊ में आईटी सेंटर में अवर लिपिक के पद पर कार्यरत शिवम मित्तल को ’’कोरोना वॉरियर्स आफ द डे’’ सम्मान से सम्मानित किया गया. विषम परिस्थिति में कार्य करने वाले मुख्यालय एवं मंडलों के रेलकर्मियों को पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’’ के पुरस्कार से सम्मानित कर रहा है.

लखनऊ समाचार.
शिवम मित्तल.
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 1:39 AM IST

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम करने के लिये विभिन्न उपायों पर जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं. विषम परिस्थिति में कार्य करने वाले मुख्यालय एवं मंडलों के रेलकर्मियों को पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’’ के पुरस्कार से सम्मानित कर रहा है. लखनऊ के रेलकर्मी शिवम मित्तल को ’’कोरोना वारियर्स आफ द डे’’ सम्मान से सम्मानित किया गया.

आईटी सेंटर लखनऊ में अवर लिपिक के पद पर कार्यरत शिवम मित्तल ने लाॅकडाउन जैसे कठिन समय में विभिन्न पारम्परिक संचार संसाधनों के माध्यम से अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी आवश्यकतानुसार ई-आफिस पोर्टल पर कार्य करने में सहयोग प्रदान किया. इसके अलावा उन्होंने ई-आफिस पर प्रशिक्षण के लिए 48 पृष्ठों की नियमावली का एक प्रजेन्टेशन भी तैयार किया, जो रेलकर्मियों को ई-आफिस कार्य में सुगमता प्रदान करेगा. इसके लिये शिवम मित्तल को लखनऊ मंडल का ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

लखनऊ समाचार.
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ

इज्जतनगर मंडल के ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’’ बने सुशील कुमार अरुण

इसके अलावा सीनियर सेक्शन इंजीनियर/टीआरडी, इज्जतनगर के पद पर कार्यरत सुशील कुमार अरुण ने लाॅकडाउन अवधि के दौरान बदायूं डिपो जाकर टीआरडी के कार्यों का निस्तारण किया. इससे मंडल के विद्युतीकरण कार्य के सम्पादन में काफी सहायता मिली. इससे मंडल में टीडीएमएस एप द्वारा फुट पेट्रोंलिग शुरू हो सकी. लाॅकडाउन के दौरान कासगंज-बरेली रेल खंड में रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा किये जा रहे, रेल विद्युतीकरण कार्य के निष्पादन में आने वाली बाधाओं का भी निस्तारण किया. लाॅकडाउन अवधि में सुशील कुमार अरुण ने बदायूं डिपो के साथ-साथ कासगंज के टीआरडी पर्यवेक्षक के अतिरिक्त कार्यभार का भी निर्वहन किया, जिस कारण कासगंज-कल्याणपुर रेल खंड में विद्युत ट्रेन संचालन के कार्यों का सफल निष्पादन हुआ. अरुण के इन सराहनीय कार्यों के लिये इन्हें इज्जतनगर मंडल का ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’’ घोषित कर पुरस्कृत किया गया.

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जन सम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने कहा कि रेलवे प्रशासन द्वारा रेलकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए लाॅकडाउन अवधि में सराहनीय कार्य के लिए इस प्रकार के पुरस्कार आगे भी दिए जाते रहेंगे. रेलवे प्रशासन को अपने ऐसे कोरोना योद्वा रेलकर्मियों पर गर्व है.

लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम करने के लिये विभिन्न उपायों पर जिम्मेदारी से कार्य कर रहे हैं. विषम परिस्थिति में कार्य करने वाले मुख्यालय एवं मंडलों के रेलकर्मियों को पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’’ के पुरस्कार से सम्मानित कर रहा है. लखनऊ के रेलकर्मी शिवम मित्तल को ’’कोरोना वारियर्स आफ द डे’’ सम्मान से सम्मानित किया गया.

आईटी सेंटर लखनऊ में अवर लिपिक के पद पर कार्यरत शिवम मित्तल ने लाॅकडाउन जैसे कठिन समय में विभिन्न पारम्परिक संचार संसाधनों के माध्यम से अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी आवश्यकतानुसार ई-आफिस पोर्टल पर कार्य करने में सहयोग प्रदान किया. इसके अलावा उन्होंने ई-आफिस पर प्रशिक्षण के लिए 48 पृष्ठों की नियमावली का एक प्रजेन्टेशन भी तैयार किया, जो रेलकर्मियों को ई-आफिस कार्य में सुगमता प्रदान करेगा. इसके लिये शिवम मित्तल को लखनऊ मंडल का ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’’ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

लखनऊ समाचार.
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ

इज्जतनगर मंडल के ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’’ बने सुशील कुमार अरुण

इसके अलावा सीनियर सेक्शन इंजीनियर/टीआरडी, इज्जतनगर के पद पर कार्यरत सुशील कुमार अरुण ने लाॅकडाउन अवधि के दौरान बदायूं डिपो जाकर टीआरडी के कार्यों का निस्तारण किया. इससे मंडल के विद्युतीकरण कार्य के सम्पादन में काफी सहायता मिली. इससे मंडल में टीडीएमएस एप द्वारा फुट पेट्रोंलिग शुरू हो सकी. लाॅकडाउन के दौरान कासगंज-बरेली रेल खंड में रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा किये जा रहे, रेल विद्युतीकरण कार्य के निष्पादन में आने वाली बाधाओं का भी निस्तारण किया. लाॅकडाउन अवधि में सुशील कुमार अरुण ने बदायूं डिपो के साथ-साथ कासगंज के टीआरडी पर्यवेक्षक के अतिरिक्त कार्यभार का भी निर्वहन किया, जिस कारण कासगंज-कल्याणपुर रेल खंड में विद्युत ट्रेन संचालन के कार्यों का सफल निष्पादन हुआ. अरुण के इन सराहनीय कार्यों के लिये इन्हें इज्जतनगर मंडल का ’’कोरोना वाॅरियर्स आफ द डे’’ घोषित कर पुरस्कृत किया गया.

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के जन सम्पर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने कहा कि रेलवे प्रशासन द्वारा रेलकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए लाॅकडाउन अवधि में सराहनीय कार्य के लिए इस प्रकार के पुरस्कार आगे भी दिए जाते रहेंगे. रेलवे प्रशासन को अपने ऐसे कोरोना योद्वा रेलकर्मियों पर गर्व है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.