लखनऊ: राजधानी के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में एक किशोरी से दुष्कर्म कर फरार होने वाले आरोपी को गुरूवार को जानकीपुरम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी ने एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था. उसके बाद आरोपी फरार हो गया था. मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश करने में जुटी हुई थी. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुरूवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
फरार आरोपी को पकड़ा
पकड़े गए आरोपी की पहचान सोनू पुत्र श्यामलाल मल्लाह जानकीपुरम निवासी के रूप में हुई है. आरोपी द्वारा जानकीपुरम में रह रहे एक किशोरी के साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया था. इस मामले की शिकायत किशोरी के परिजनों ने जानकीपुरम थाने में दर्ज कराई थी. मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी भाग निकला था. जिसकी पुलिस की एक टीम तलाश कर रही थी.
मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार
डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पर धारा 376, 511 आईपीसी व 7/8 पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज है. जिसकी तलाश पुलिस काफी समय से कर रही थी. इसके खिलाफ कोर्ट से वारंट भी जारी हुआ है. इस आरोपी को गुरूवार सुबह मुखबिर की सूचना पर जानकीपुरम आवास से गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.