ETV Bharat / state

जूते और मोटरसाइकिल से बदमाशों की पहचान, गिरफ्तार

लखनऊ स्थित आशियाना थाना पुलिस ने दो शूटरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. शूटरों के पैर में गोली लगी है. दोनों की संलिप्तता सुजीत पांडे हत्याकांड में सामने आई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. दोनों से वारदात के कारण और अन्य तथ्यों को लेकर पूछताछ की जा रही है.

सुजीत पांडे हत्याकांड का खुलासा.
सुजीत पांडे हत्याकांड का खुलासा.
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 9:04 PM IST

लखनऊ: मोहनलालगंज हत्याकांड को पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की टीम ने वर्कआउट कर लिया है. घटना के बाद से ही पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर पल-पल की अपडेट ले रहे थे. इसके लिए 85 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी. शूटरों की हुलिया के आधार पर स्केच भी जारी हुआ था. बीती रात आशियाना पुलिस ने दो शूटरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. शूटरों के पैर में गोली लगी है. दोनों की संलिप्तता सुजीत पांडे हत्याकांड में सामने आई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. दोनों से वारदात के कारण और अन्य तथ्यों को लेकर पूछताछ की जा रही है. बता दें 20 दिसंबर दिन रविवार की शाम मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष और पूर्व प्रधान सुजीत पांडे की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की थी.

वर्चस्व की लड़ाई में की गई सुजीत पांडे की हत्या

संयुक्त जेसीपी अपराध नीलाब्जा चौधरी ने बताया सुजीत पांडे हत्याकांड में दोनों बदमाश संदिग्ध थे. बिजनौर रोड पर आशियाना पुलिस चेकिंग कर रही थी. बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को देखकर पुलिस ने रोका तो दोनों भागने लगे. पुलिस टीम ने जब पीछा किया तो इन बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उन्होंने बताया है यह वारदात के पीछे वर्चस्व की लड़ाई है. जिसमें उनको जेल में बंद मधुकर यादव की तरफ से सुपारी दी गई थी.

जेल के अंदर रची थी हत्याकांड की साजिश

जानकारी के मुताबिक, रायसिंह खेड़ा माती बंथरा निवासी अरुण कुमार यादव उर्फ छोटू और मरूही मोहनलालगंज निवासी मुलायम यादव शामिल है. आरोपियों के पास से एक बाइक, एक तमंचा और एक पिस्टल बरामद की गई है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया है मोहनलालगंज निवासी मधुकर यादव के कहने पर दोनों ने घटना को अंजाम दिया था. मधुकर फिलहाल जेल में बंद है. मधुकर ने जेल से ही हत्याकांड की साजिश रची थी. माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही मधुकर को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. मधुकर हाल ही में चोरी के मामले में जेल गया था.

बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार प्रदर्शन में शामिल हुआ था शूटर

सुजीत पांडे हत्याकांड के बाद से लगातार इस हत्याकांड को लेकर विपक्ष पार्टी और व्यापार मंडल के लोग प्रदर्शन कर रहे थे. इस प्रदर्शन में पुलिस गिरफ्त में शूटर मुलायम यादव भी शामिल था. प्रदर्शन में शामिल होने के साथ ही बदमाशों को ढूंढने के लिए और बदमाशों की गिरफ्तारी न हो पाने को लेकर थाने का घेराव करने की चेतावनी भी दे रहा था. यह शूटर सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय नजर आ रहा था. जिसके द्वारा लगातार फेसबुक पर सुजीत पांडे को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही थी, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले को ही शूटर के रूप में गिरफ्तार कर लिया है. जिसके विषय पर पुलिस ने पुराना अपराधिक इतिहास भी खोला है.

जूते और मोटरसाइकिल से हुई बदमाशों की पहचान

जेसीपी अपराध नीलाब्जा चौधरी ने बताया शूटरों की पहचान उनके जूते और मोटरसाइकिल से हुई है. घटनास्थल पर लीगों द्वारा जो हुलिया और जूते और मोटरसाइकिल बताई गई है. उसी से मिलते जुलते पहचान की गई थी. इसके बाद इन लोगों को बीती रात जाते हुए देखा गया तो उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन इन बदमाशों ने रुकने के बजाए पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को घायल करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है.

लखनऊ: मोहनलालगंज हत्याकांड को पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर की टीम ने वर्कआउट कर लिया है. घटना के बाद से ही पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर पल-पल की अपडेट ले रहे थे. इसके लिए 85 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी. शूटरों की हुलिया के आधार पर स्केच भी जारी हुआ था. बीती रात आशियाना पुलिस ने दो शूटरों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. शूटरों के पैर में गोली लगी है. दोनों की संलिप्तता सुजीत पांडे हत्याकांड में सामने आई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. दोनों से वारदात के कारण और अन्य तथ्यों को लेकर पूछताछ की जा रही है. बता दें 20 दिसंबर दिन रविवार की शाम मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष और पूर्व प्रधान सुजीत पांडे की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की थी.

वर्चस्व की लड़ाई में की गई सुजीत पांडे की हत्या

संयुक्त जेसीपी अपराध नीलाब्जा चौधरी ने बताया सुजीत पांडे हत्याकांड में दोनों बदमाश संदिग्ध थे. बिजनौर रोड पर आशियाना पुलिस चेकिंग कर रही थी. बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों को देखकर पुलिस ने रोका तो दोनों भागने लगे. पुलिस टीम ने जब पीछा किया तो इन बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उन्होंने बताया है यह वारदात के पीछे वर्चस्व की लड़ाई है. जिसमें उनको जेल में बंद मधुकर यादव की तरफ से सुपारी दी गई थी.

जेल के अंदर रची थी हत्याकांड की साजिश

जानकारी के मुताबिक, रायसिंह खेड़ा माती बंथरा निवासी अरुण कुमार यादव उर्फ छोटू और मरूही मोहनलालगंज निवासी मुलायम यादव शामिल है. आरोपियों के पास से एक बाइक, एक तमंचा और एक पिस्टल बरामद की गई है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया है मोहनलालगंज निवासी मधुकर यादव के कहने पर दोनों ने घटना को अंजाम दिया था. मधुकर फिलहाल जेल में बंद है. मधुकर ने जेल से ही हत्याकांड की साजिश रची थी. माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही मधुकर को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. मधुकर हाल ही में चोरी के मामले में जेल गया था.

बदमाशों को पकड़ने के लिए लगातार प्रदर्शन में शामिल हुआ था शूटर

सुजीत पांडे हत्याकांड के बाद से लगातार इस हत्याकांड को लेकर विपक्ष पार्टी और व्यापार मंडल के लोग प्रदर्शन कर रहे थे. इस प्रदर्शन में पुलिस गिरफ्त में शूटर मुलायम यादव भी शामिल था. प्रदर्शन में शामिल होने के साथ ही बदमाशों को ढूंढने के लिए और बदमाशों की गिरफ्तारी न हो पाने को लेकर थाने का घेराव करने की चेतावनी भी दे रहा था. यह शूटर सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय नजर आ रहा था. जिसके द्वारा लगातार फेसबुक पर सुजीत पांडे को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही थी, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शन करने वाले को ही शूटर के रूप में गिरफ्तार कर लिया है. जिसके विषय पर पुलिस ने पुराना अपराधिक इतिहास भी खोला है.

जूते और मोटरसाइकिल से हुई बदमाशों की पहचान

जेसीपी अपराध नीलाब्जा चौधरी ने बताया शूटरों की पहचान उनके जूते और मोटरसाइकिल से हुई है. घटनास्थल पर लीगों द्वारा जो हुलिया और जूते और मोटरसाइकिल बताई गई है. उसी से मिलते जुलते पहचान की गई थी. इसके बाद इन लोगों को बीती रात जाते हुए देखा गया तो उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन इन बदमाशों ने रुकने के बजाए पुलिस पर फायरिंग कर दी. जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को घायल करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.