लखनऊः अब इलेक्ट्रिक कार से यूपीएसआरटीसी के अधिकारी घर से दफ्तर और दफ्तर से घर आएंगे. अगले माह परिवहन निगम के 'कार पूल' में अगले एक महीने में 10 इलेक्ट्रिक कारें तैनात की जाएंगी. ईईएसएल टीम ने 27 नवंबर को मुख्यालय में एमडी यूपीएसआरटीसी के सामने इलेक्ट्रिक कार का प्रदर्शन किया. एमडी डॉ. राजशेखर ने स्वयं कार की स्टीयरिंग पर हाथ आजमाया और इसकी बारीकियों को करीब से परखा.
अब इलेक्ट्रिक कार से चलेंगे रोडवेज के अफसर, हटेंगी डीजल-पेट्रोल की कारें - राज्य सड़क परिवहन निगम
राजधानी लखनऊ में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने अधिकारियों के वाहनों को बदलने का प्लान बना लिया है. अब डीजल या पेट्रोल वाहनों के बजाय रोडवेज के अफसर इलेक्ट्रिक वाहनों से चलेंगे. इसके लिए परिवहन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है.
इलेक्ट्रिक कार फाइल फोटो.
लखनऊः अब इलेक्ट्रिक कार से यूपीएसआरटीसी के अधिकारी घर से दफ्तर और दफ्तर से घर आएंगे. अगले माह परिवहन निगम के 'कार पूल' में अगले एक महीने में 10 इलेक्ट्रिक कारें तैनात की जाएंगी. ईईएसएल टीम ने 27 नवंबर को मुख्यालय में एमडी यूपीएसआरटीसी के सामने इलेक्ट्रिक कार का प्रदर्शन किया. एमडी डॉ. राजशेखर ने स्वयं कार की स्टीयरिंग पर हाथ आजमाया और इसकी बारीकियों को करीब से परखा.
जब परिवहन निगम के कार पूल में इलेक्ट्रिक कारें शामिल होंगी तो इसके लिए एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड परिवहन निगम मुख्यालय पर फास्ट चार्जिंग सुविधा भी उपलब्ध कराएगा. ईईएसएल का दावा है कि प्रति किलोमीटर चलने वाली लागत इन इलेक्ट्रिक व्हीकल में एक रुपए से भी कम है. वे मौजूदा डीजल-पेट्रोल कारों की तुलना में प्रति वर्ष प्रति वाहन लगभग 1.8 लाख की बचत करेंगे.
जब परिवहन निगम के कार पूल में इलेक्ट्रिक कारें शामिल होंगी तो इसके लिए एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड परिवहन निगम मुख्यालय पर फास्ट चार्जिंग सुविधा भी उपलब्ध कराएगा. ईईएसएल का दावा है कि प्रति किलोमीटर चलने वाली लागत इन इलेक्ट्रिक व्हीकल में एक रुपए से भी कम है. वे मौजूदा डीजल-पेट्रोल कारों की तुलना में प्रति वर्ष प्रति वाहन लगभग 1.8 लाख की बचत करेंगे.
Intro:अब इलेक्ट्रिक कार से चलेंगे रोडवेज अफसर, हटेंगी डीजल पेट्रोल की कारें
नोट: कार के विजुअल्स रेप से भेजे हैं..इस स्लग से up_luc_02_roadways_electric car_7203805
लखनऊ। शहर में बढ़ते हुए प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने अधिकारियों के वाहनों को बदलने का प्लान बना लिया है। अब डीजल या पेट्रोल वाहनों के बजाय रोडवेज के अफसर इलेक्ट्रिक वाहनों से चलेंगे। पहले चरण में 10 डीजल/पेट्रोल से संचालित कारों को हटाकर उनकी जगह 10 नई इलेक्ट्रिक कार अधिकारियों को सौंपी जाएगी। रोडवेज के 10 उच्च अधिकारियों को इलेक्ट्रिक कारें दी जाएंगी। रोडवेज के एमडी डॉ. राजशेखर ने इलेक्ट्रिक कार की खूबियों को परखा और अब 10 कारों को अधिकारियों को सौंपने की तैयारी की है। परिवहन निगम इन वाहनों को 3 वर्षों के लिए किराए पर ले रहा है।
Body:अब इलेक्ट्रिक कार से यूपीएसआरटीसी के अधिकारी घर से दफ्तर और दफ्तर से घर आएंगे। अगले माह परिवहन निगम के "कार पूल" में अगले एक महीने में 10 "इलेक्ट्रिक कारें तैनात की जाएंगीं। ईईएसएल टीम ने 27 नवंबर को मुख्यालय में एमडी यूपीएसआरटीसी के सामने किया इलेक्ट्रिक कार का प्रदर्शन किया। एमडी डॉ राजशेखर ने स्वयं कार की स्टीयरिंग पर हाथ आजमाया और इसकी बारीकियों को करीब से परखा। इसके बाद उन्होंने 10 कारों को रोडवेज के कार पूल में शामिल करने पर सहमति जताई। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन फीचर्स हैं। एक बार चार्ज होने पर ये कार 120 से 140 किलोमीटर तक चल सकती है। फास्ट चार्जर से चार्ज होने में ये कार 90 से 100 मिनट का समय लेगी।
Conclusion:जब परिवहन निगम के कार पूल में इलेक्ट्रिक कारें शामिल होंगी तो इसके लिए एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड परिवहन निगम मुख्यालय पर फास्ट चार्जिंग सुविधा भी उपलब्ध कराएगा। ईईएसएल का दावा है कि प्रति किलोमीटर चलने वाली लागत इन इलेक्ट्रिक व्हीकल में एक रुपए से भी कम है। वे मौजूदा डीजल / पेट्रोल कारों की तुलना में प्रति वर्ष प्रति वाहन लगभग 1.8 लाख की बचत करेंगे।
अखिल पाण्डेय, संवाददाता, ई टीवी भारत
09336864096
नोट: कार के विजुअल्स रेप से भेजे हैं..इस स्लग से up_luc_02_roadways_electric car_7203805
लखनऊ। शहर में बढ़ते हुए प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने अधिकारियों के वाहनों को बदलने का प्लान बना लिया है। अब डीजल या पेट्रोल वाहनों के बजाय रोडवेज के अफसर इलेक्ट्रिक वाहनों से चलेंगे। पहले चरण में 10 डीजल/पेट्रोल से संचालित कारों को हटाकर उनकी जगह 10 नई इलेक्ट्रिक कार अधिकारियों को सौंपी जाएगी। रोडवेज के 10 उच्च अधिकारियों को इलेक्ट्रिक कारें दी जाएंगी। रोडवेज के एमडी डॉ. राजशेखर ने इलेक्ट्रिक कार की खूबियों को परखा और अब 10 कारों को अधिकारियों को सौंपने की तैयारी की है। परिवहन निगम इन वाहनों को 3 वर्षों के लिए किराए पर ले रहा है।
Body:अब इलेक्ट्रिक कार से यूपीएसआरटीसी के अधिकारी घर से दफ्तर और दफ्तर से घर आएंगे। अगले माह परिवहन निगम के "कार पूल" में अगले एक महीने में 10 "इलेक्ट्रिक कारें तैनात की जाएंगीं। ईईएसएल टीम ने 27 नवंबर को मुख्यालय में एमडी यूपीएसआरटीसी के सामने किया इलेक्ट्रिक कार का प्रदर्शन किया। एमडी डॉ राजशेखर ने स्वयं कार की स्टीयरिंग पर हाथ आजमाया और इसकी बारीकियों को करीब से परखा। इसके बाद उन्होंने 10 कारों को रोडवेज के कार पूल में शामिल करने पर सहमति जताई। कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन फीचर्स हैं। एक बार चार्ज होने पर ये कार 120 से 140 किलोमीटर तक चल सकती है। फास्ट चार्जर से चार्ज होने में ये कार 90 से 100 मिनट का समय लेगी।
Conclusion:जब परिवहन निगम के कार पूल में इलेक्ट्रिक कारें शामिल होंगी तो इसके लिए एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड परिवहन निगम मुख्यालय पर फास्ट चार्जिंग सुविधा भी उपलब्ध कराएगा। ईईएसएल का दावा है कि प्रति किलोमीटर चलने वाली लागत इन इलेक्ट्रिक व्हीकल में एक रुपए से भी कम है। वे मौजूदा डीजल / पेट्रोल कारों की तुलना में प्रति वर्ष प्रति वाहन लगभग 1.8 लाख की बचत करेंगे।
अखिल पाण्डेय, संवाददाता, ई टीवी भारत
09336864096