ETV Bharat / state

कांग्रेस के ब्लॉकवार सम्मेलन में जोड़े जाएंगे नए कार्यकर्ता - lucknow news

जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के पदाधिकारियों की प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर रविवार को बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में ब्लॉकवार सम्मेलन की तारीख तय करके चर्चा की गई. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जोर-शोर से कांग्रेस में नए लोगों को जोड़ने पर भी जोर दिया गया.

कांग्रेस के ब्लॉकवार सम्मेलन में जोड़े जाएंगे नए कार्यकर्ता
कांग्रेस के ब्लॉकवार सम्मेलन में जोड़े जाएंगे नए कार्यकर्ता
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 6:30 PM IST

लखनऊ: जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के पदाधिकारियों की प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर रविवार को बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में ब्लॉकवार सम्मेलन की तारीख तय करके चर्चा की गई. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जोर-शोर से कांग्रेस में नए लोगों को जोड़ने पर भी जोर दिया गया. बैठक में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ सैफ अली नकवी मौजूद रहे.

सम्मेलन में जोड़े जाएंगे नए लोग
बैठक में जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि ब्लॉकवार सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही नए कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने पर जोर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन बैठकों में महिलाओं की भी समुचित भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों को अभी से ही जुटना होगा.

प्रदेश महासचिव सैफ अली नकवी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब समय बहुत कम बचा है. संगठन सृजन अभियान को पूरी शिद्दत के साथ पूरा करते हुए संगठन को मजबूत बनाना है. उन्होंने कहा कि इसी अभियान के तहत ब्लॉकवार सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी.

ये पदाधिकारी रहे मौजूद
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी मेराज वली खान ने बताया कि बैठक में सिद्धिश्री, अरविन्द कुमार पटेल, नरेन्द्र गौतम, सुनील दुबे, अमरेश यादव, महादीन रावत, परवेज मंसूरी सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.

लखनऊ: जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के पदाधिकारियों की प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर रविवार को बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में ब्लॉकवार सम्मेलन की तारीख तय करके चर्चा की गई. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जोर-शोर से कांग्रेस में नए लोगों को जोड़ने पर भी जोर दिया गया. बैठक में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव एवं प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ सैफ अली नकवी मौजूद रहे.

सम्मेलन में जोड़े जाएंगे नए लोग
बैठक में जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि ब्लॉकवार सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही नए कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने पर जोर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इन बैठकों में महिलाओं की भी समुचित भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों को अभी से ही जुटना होगा.

प्रदेश महासचिव सैफ अली नकवी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब समय बहुत कम बचा है. संगठन सृजन अभियान को पूरी शिद्दत के साथ पूरा करते हुए संगठन को मजबूत बनाना है. उन्होंने कहा कि इसी अभियान के तहत ब्लॉकवार सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी.

ये पदाधिकारी रहे मौजूद
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी मेराज वली खान ने बताया कि बैठक में सिद्धिश्री, अरविन्द कुमार पटेल, नरेन्द्र गौतम, सुनील दुबे, अमरेश यादव, महादीन रावत, परवेज मंसूरी सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.