लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है. सुप्रीम कोर्ट में रिजवी द्वारा कुरान की आयतों को बदलने के लिए दायर याचिका से आहत मुस्लिम समाज के लोगों ने शनिवार को अनोखे अंदाज में अपना विरोध दर्ज कराया. पुराने लखनऊ के कश्मीरी मोहल्ले में वसीम रिजवी के घर के बाहर जीशान खान समेत दर्जनों युवकों ने कुरान की तिलावत कर अपना विरोध दर्ज कराया.
यह भी पढ़ें: राहगीरों के लिए समस्या बनी सड़क पर पड़ी केबल
भारत का नाम हो रहा खराब
भारतीय इंसानियत फोरम और भारतीय जनता पार्टी के मुस्लिम युवा नेता ने शनिवार को अपने दर्जनों साथियों के साथ पुराने लखनऊ के कश्मीरी मोहल्ले पहुंचकर कुरान की तिलावत की. कश्मीरी मोहल्ले स्थित शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के घर के बाहर दर्जनों लोगों ने हाथों में कुरान लेकर तिलावत की. इस दौरान इस अनोखे विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जीशान खान ने कहा कि वसीम रिजवी के इस कदम से दुनिया में भारत का नाम खराब हो रहा है. लगातार वसीम रिजवी किसी न किसी तरह से देश में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहा है. जीशान ने कहा कि रविवार को राजधानी लखनऊ में होने वाले धरना-प्रदर्शन में भी वह शरीक होंगे और वसीम रिजवी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय में दायर वसीम रिजवी द्वारा विवादित याचिका के विरुद्ध वह भी कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं.