लखनऊ : राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बीती रात युवक का शव 70 फीट ऊंची टंकी के नीचे से बरामद हुआ था. जिस युवक की मौत हुई है उसका नाम सुमित यादव बताया है वह इंदिरानगर थाना क्षेत्र के जरहरा गांव के पूर्व प्रधान वीरेंद्र यादव का पुत्र था. सुमित मूक बधिर बताया जा रहा है.
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में युवक की मौत टंकी से गिरकर होना प्रती हो रही है. हालांकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों ने सुमित यादव की हत्या को लेकर तीन लोगों के खिलाफ आरोप लगाया है. सुमित के पिता का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते उनके बेटे की पीट कर हत्या की गई और उसके बाद टंकी से नीचे फेंक दिया गया. पुलिस इस मामले में आत्महत्या के एंगल पर भी काम कर रही है.
एडीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने बताया कि पुलिस को कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि टंकी से गिरकर एक युवक की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी. युवक की मौत के बाद सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. डीसीपी नॉर्थ कासिम ने बताया कि जिस युवक की मृत्यु हुई है वह मानसिक रूप से कमजोर है. चार माह पहले ही उसकी शादी हुई थी. परिजनों ने गांव के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत की है. तहरीर के आधार पर शिकायत दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें |