लखनऊ: पूर्वी जोन की कमिश्नरेट पुलिस ने बुधवार को 62 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद किए हैं. सर्विलांस टीम ने खोए हुए मोबाइल फोन को लखनऊ ही नहीं बल्कि यूपी के अलग-अलग जनपद और पश्चिम बंगाल से भी बरामद किया है. बरामद हुए इन मोबाइल फोन की कीमत लगभग 20 लाख के करीब बताई जा रही है.
आए दिन लोगों के मोबाइल फोन कभी बाजार, ट्रेन, बस, राह चलते गायब हो जाते हैं. उनको तलाशने के लिए मोबाइल स्वामियों की ओर से थाने और अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर बरामदगी के लिए गुहार लगाई जाती है. इसी को देखते हुए अधिकारी अपनी सर्विलांस टीम के साथ काफी मेहनत करने के बाद उन मोबाइलों को बरामद करके असली मालिक तक पहुंचाते हैं. इसी को देखते हुए बुधवार को लखनऊ कमिश्नरेट की पूर्वी जोन की सर्विलांस टीम ने 62 मल्टीमीडिया मोबाइलों को बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द किया है.
इसे भी पढ़ें- 2 शातिर चोर गिरफ्तार, होंडा सिटी कार बरामद
डीसीपी पूर्वी अमित कुमार आनंद ने बताया कि लगातार उनके पास मोबाइल खोने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं. खोए हुए मोबाइल बरामद करना भी उनके लिए एक चैलेंज था. पूर्वी की सर्विलांस टीम को उन्होंने मोबाइलों की बरामदगी के लिए लगाया था. इसी बीच उन्हें सफलता भी मिली. डीसीपी ने कहा कि उनकी टीम ने काफी प्रयास के बाद लखनऊ समेत यूपी के अलग-अलग जनपदों से मोबाइ बरामदगी की है. इतना ही नहीं कुछ मोबाइल फोन पश्चिम बंगाल तक बरामद किए गए हैं. आज इन मोबाइल फोन को लौटा कर लोगों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिली है, जिसके बाद लोग पुलिस के कार्यशैली की सराहना करते हुए नहीं थक रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- जाली नोटों के तस्कर के खिलाफ एनआईए ने दाखिल की चार्जशीट
डीसीपी पूर्वी ने कहा कि जिनके मोबाइल फोन खो जाते हैं, उनके द्वारा जब पुलिस को शिकायत पत्र दिया जाता है. उन मोबाइल फोनों को सर्विलांस पर लगाकर उनकी आईएमआई रन की जाती है. उन्होंने कहा जब तक मोबाइल ऑन नहीं होता तब तक उसकी कोई लोकेशन नहीं प्राप्त होती, लेकिन जैसे ही मोबाइल ऑन होता है उसकी आईएमआई रन करते हुए जिसके पास मोबाइल फोन होता है उससे बात कर मोबाइल वापस करने की बात कही जाती है. जिस व्यक्ति के पास मोबाइल फोन है, उसके द्वारा जब मोबाइल वापस नहीं किया जाता है तब उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी करती है.