ETV Bharat / state

ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले दो गिरफ्तार, 115 सिलेंडर बरामद

author img

By

Published : May 4, 2021, 10:06 PM IST

लखनऊ पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 115 खाली सिलेंडर बरामद हुए हैं.

etv bharat
etv bharat

लखनऊ: कोरोना काल मे सांस के सौदागरों का कारोबार जोरों-शोरों पर चल रहा है. जहां एक तरफ लोग एक-एक सांस को तड़प रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इन आरोपियों द्वारा ऑक्सीजन के खाली सिलेंडरों को मंहंगे दामों पर बेचा जा रहा है. इस बीच पुलिस ने ऑक्सीजन को महंगे दामों पर बेचने वाले दो आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सेक्टर-7 स्थित एक मकान पर छापेमारी कर 115 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए हैं.

बड़ी संख्या में खाली ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक, जानकीपुरम पुलिस भिटौली क्रॉसिंग के पास बेवजह बाहर घूमने वालों की चेकिंग कर रही थी. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर एक पिकअप गाड़ी को रोका गया, तो उसमें 30 से अधिक ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर रखे हुए थे. गाड़ी में बैठे हुए करन भारद्वाज और नेकराम को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ के दौरान आरोपियों के बताए हुए स्थान पर छापेमारी हुई. जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में स्टॉक किये हुए खाली ऑक्सीजन सिलेंडरों को कब्जे में लिया. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि इन आरोपियों द्वारा अब तक कितने लोगों को महंगे दामों पर सिलेंडर को बेचा गया है.

इसे भी पढ़ें-जानिए...लॉकडाउन के बढ़ाए जाने पर ग्रामीणों की क्या है राय

एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि पुलिस भिटौली क्रॉसिंग के पास चेकिंग कर रही थी. इसी बीच एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा गया. उस गाड़ी में पुलिस को भारी मात्रा में खाली ऑक्सीजन सिलेंडर मिले थे. आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ हुई तो मालूम हुआ वे इन सिलेंडरों को महंगे दामों पर बेचने का काम कर रहे थे. आरोपियों की निशानदेही पर सेक्टर-7 स्थित एक मकान से स्टॉक किए हुए और सिलेंडर बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया है पकड़े गए सिलेंडर की संख्या 100 से अधिक है. इन आरोपियों के खिलाफ औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम की धारा 52/53, आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी अधिनियम की धारा संख्या 3 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

लखनऊ: कोरोना काल मे सांस के सौदागरों का कारोबार जोरों-शोरों पर चल रहा है. जहां एक तरफ लोग एक-एक सांस को तड़प रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इन आरोपियों द्वारा ऑक्सीजन के खाली सिलेंडरों को मंहंगे दामों पर बेचा जा रहा है. इस बीच पुलिस ने ऑक्सीजन को महंगे दामों पर बेचने वाले दो आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सेक्टर-7 स्थित एक मकान पर छापेमारी कर 115 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए हैं.

बड़ी संख्या में खाली ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक, जानकीपुरम पुलिस भिटौली क्रॉसिंग के पास बेवजह बाहर घूमने वालों की चेकिंग कर रही थी. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर एक पिकअप गाड़ी को रोका गया, तो उसमें 30 से अधिक ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर रखे हुए थे. गाड़ी में बैठे हुए करन भारद्वाज और नेकराम को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ के दौरान आरोपियों के बताए हुए स्थान पर छापेमारी हुई. जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में स्टॉक किये हुए खाली ऑक्सीजन सिलेंडरों को कब्जे में लिया. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि इन आरोपियों द्वारा अब तक कितने लोगों को महंगे दामों पर सिलेंडर को बेचा गया है.

इसे भी पढ़ें-जानिए...लॉकडाउन के बढ़ाए जाने पर ग्रामीणों की क्या है राय

एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि पुलिस भिटौली क्रॉसिंग के पास चेकिंग कर रही थी. इसी बीच एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा गया. उस गाड़ी में पुलिस को भारी मात्रा में खाली ऑक्सीजन सिलेंडर मिले थे. आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ हुई तो मालूम हुआ वे इन सिलेंडरों को महंगे दामों पर बेचने का काम कर रहे थे. आरोपियों की निशानदेही पर सेक्टर-7 स्थित एक मकान से स्टॉक किए हुए और सिलेंडर बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया है पकड़े गए सिलेंडर की संख्या 100 से अधिक है. इन आरोपियों के खिलाफ औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम की धारा 52/53, आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी अधिनियम की धारा संख्या 3 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.