नई दिल्ली : रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम का अगला लक्ष्य आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतना है. इसकी तैयारियों को परखने के लिए टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस घरेलू सीरीज की शुरुआती मैच नागुपर में खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय टीम ने तैयारी शुरू कर दी है.
रोहित के निशाने पर तेंदुलकर का रिकॉर्ड
इस सीरीज में सभी की नजरें भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा पर होंगी, जिन्हें हाल फिलहाल लाल गेंद के क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझना पड़ा है. लेकिन, सभी जानते हैं कि व्हाइट बॉल क्रिकेट के वह कितने बड़े खिलाड़ी हैं. रोहित शर्मा जब इंग्लैंड से भिड़ेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलेंगे, तो उनका निशाना क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रचने पर होगा.
Captain Rohit Sharma in the practice session at Nagpur yesterday. (Asianet News).
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 4, 2025
- THE HITMAN IS GETTING READY TO ROAR. 🔥🌟 pic.twitter.com/kQxYc3iZjo
इतिहास रचने के लिए 134 रनों की जरूरत
रोहित शर्मा वनडे में 11000 रन बनाने से केवल 134 रन दूर हैं और अगर वह अगली 19 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो 37 वर्षीय रोहित वनडे क्रिकेट के इतिहास में 11000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन जाएंगे. वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे और सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में केवल विराट कोहली से पीछे रह जाएंगे.
Rohit Sharma needs just 134 runs in the next 19 innings to become the 2nd fastest to complete 11,000 runs in ODI history 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 3, 2025
- An Icon in white ball cricket. pic.twitter.com/3z2ZmmnGLu
रोहित ने अभी 257 वनडे पारियों में 10866 रन बनाए हैं. विराट 222 पारियों में 11000 वनडे रन बनाने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं. सचिन फिलहाल दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 276 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है,
सबसे तेज 11000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी :-
- विराट कोहली: 222 पारी
- सचिन तेंदुलकर: 276 पारी
- रिकी पोंटिंग: 286 पारी
- सौरव गांगुली: 288 पारी
- जैक्स कैलिस: 293 पारी
शतकों का अर्धशतक लगाने से 2 कदम दूर
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की नजर एक और उपलब्धि पर है. वह 50 इंटरनेशनल शतक पूरा करने से सिर्फ 2 शतक दूर हैं. सचिन और विराट के बाद रोहित शतकों का अर्धशतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बन जाएंगे. कुल मिलाकर, वह 50 शतक लगाने वाले दुनिया के सिर्फ 10वें खिलाड़ी बन जाएंगे.
टीम इंडिया का आगामी शेड्यूल
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ 6, 9 और 12 फरवरी को 3 वनडे मैच खेलेगा. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान का आगाज करेगा. 23 फरवरी को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा और फिर 2 मार्च को न्यूजीलैंड का सामना करेगा. चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच भारत दुबई में खेलेगा.