लखनऊ : सीबीएसई के 12वीं के नतीजों में राजधानी के होनहारों का जलवा रहा. यहां के लखनऊ पब्लिक स्कूल (सीपी सिंह फाउंडेशन) साउथ सिटी शाखा की ज्योत्सना यादव सिटी टॉपर बनी हैं. उनको 99.4 प्रतिशत अंक मिले हैं.
खास बात यह रही कि इतिहास व भूगोल जैसे विषयों में ज्योत्सना को शत प्रतिशत अंक मिले हैं. इनके अलावा उन्होंने हिंदी, अंग्रेजी और इकोनॉमिक्स जैसे विषयों में 99% अंक हासिल किए है. ज्योत्सना को 10 वीं में 98% अंक मिले थे. उसके बाद उन्होंने ह्यूमैनिटीज के विषयों के साथ आगे की पढ़ाई करने का फैसला लिया.
यह फैसला इतना आसान भी नहीं था. ज्योत्सना बताती हैं कि काफी दबाव था. साइंस पढ़ने की सलाह बार-बार दी जा रही थी. लेकिन, पिताजी ने साथ दिया. ज्योत्सना यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर देश की सेवा करना चाहती हैं. वह कहती हैं कि इतिहास, भूगोल भी साइंस के विषयों की तरह स्कोरिंग है.
अगर, इन्हें सही ढंग से पढ़ा जाए तो इनमें भी अच्छे अंक पाना बेहद आसान होता. वह बताती है कि इतिहास की तारीखों को रखने के बजाय उन्हें अपने जीवन से जोड़ना शुरु किया.
Top 3 में इन्होंने बनाई जगह
लखनऊ पब्लिक स्कूल के ही अभिनव गौड़ को 99.2 प्रतिशत और आर्मी पब्लिक स्कूल की इशा अग्रवाल को 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. वहीं, नवयुग रेडियंस की छात्रा अंजली पांडेय और जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की छात्रा हिना को 99 प्रतिशत अंक मिले हैं.
यह भी पढ़ें : CBSE 12th Result 2021: लखनऊ की ऋषिका और अमन को मिले 98.4% मार्क्स
लखनऊ के छात्रों के प्रदर्शन में हुआ सुधार
सीबीएसई की ओर से कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार 12वीं की परीक्षा न कराने का फैसला लिया गया. छात्रों को सीधे प्रमोट करने की व्यवस्था की गई. छात्रों की 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा की प्री-बोर्ड परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन किया गया. लखनऊ से 18,838 विद्यार्थी पंजीकृत थे. वर्ष 2020 में जहां लखनऊ में 91.46 फीसद छात्रों को इंटर पर कामयाबी मिली थीं. वहीं, वर्ष 2021 में 99 फीसद छात्र-छात्राएं इंटर बोर्ड परीक्षा में सफल हुए हैं.
ऐसे बेहतर हुई लखनऊ की तस्वीर
2020-2021
स्कूलों की संख्या 185
छात्र संख्या 14, 284 18,838
पास प्रतिशत 91.46 % 99%
यह हैं लखनऊ के topper
- लखनऊ पब्लिक स्कूल (सीपी सिंह फाउंडेशन) साउथ सिटी शाखा की ज्योत्सना यादव को 99.4 प्रतिशत अंक मिले हैं.
- लखनऊ पब्लिक स्कूल के ही अभिनव गौड़ को 99.2 प्रतिशत और आर्मी पब्लिक स्कूल की इशा अग्रवाल को 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.
- नवयुग रेडियंस की छात्रा अंजली पाण्डेय और जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की छात्रा हिना को 99 प्रतिशत अंक मिले हैं.
- रानी लक्ष्मीबाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा ऋषिका अमन चंद्रा को 98.4% अंक मिले हैं.
- आरएलबी की वैष्णवी सिंह, नैंसी सिंह, मोहम्मद अलाउद्दीन और विभा सिंह को 98.2 % अंक मिले हैं.
- अवध कॉलेजिएट की छात्रा अलिश्बा को 98% और इसी स्कूल की छात्रा अर्पिता सिंह राठौर को 96.6% अंक प्राप्त हुए हैं.