लखनऊ : अखिलेश यादव सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र अब खंडहर होता चला जा रहा है. 860 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च इस सेंटर पर किया जा चुका है. इंडिया हैबिटेट सेंटर की तर्ज पर इस को विकसित करने की योजना थी, मगर भारी-भरकम खर्च के बावजूद अखिलेश यादव की सरकार के समय यह पूरा नहीं हो सका. भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने पर जांच और सियासत के चलते कभी सुरम्य में दिखने वाला यह सेंटर खंडहर होता जा रहा है. परिसर में बड़ी बड़ी झाड़ियां उग आई हैं. महंगी टाइल्स उखड़ रही हैं.
अखिलेश यादव ने सोमवार को एक ट्वीट करके आरोप लगाया कि सरकार जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र केंद्र को बेचना चाहती है. जबकि इसका निर्माण करवाने वाले लखनऊ विकास प्राधिकरण का दावा है कि अखिलेश यादव के ट्वीट में सच्चाई नहीं है. एलडीए करीब 100 करोड़ रुपये और लगाकर इस केंद्र को पूरा कराएगा. इसके बाद में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत निजी एजेंसी को संचालन के लिए यह केंद्र दिया जाएगा. फिलहाल जेपी सेंटर सुनसान पड़ा है. आम जनता की गाढ़ी कमाई के दिए हुए टैक्स के 860 करोड़ रुपये से अधिक में केवल खंडहर ही नजर आ रहा है. आम लोगों की मांग है कि सरकारी पैसा लगा है इसलिए राजनीति से अलग जेपी सेंटर को शुरू किया जाए.
जयप्रकाश अंतर्राष्ट्रीय केंद्र का निर्माण अखिलेश यादव की सरकार में वर्ष 2012 से शुरू हुआ था. वर्ष 2017 तक इस पर करीब 860 करोड़ रुपये खर्च हो चुके थे. शहर की प्रतिष्ठित रीयल स्टेट कंपनी शालीमार लिमिटेड ने इसका सिविल कार्य कराया. 17 मंजिल की इस इमारत के अलावा पार्किंग अलग से बनाई गई थी. इस जेपी सेंटर के भीतर लोकनायक जयप्रकाश नारायण से जुड़ा एक बड़ा म्यूजियम है. बैडमिंटन कोर्ट लॉन टेनिस खेलने की व्यवस्था है. एक ऑल वेदर स्विमिंग पूल है. करीब डेढ़ सौ कमरों का एक बड़ा गेस्ट हाउस है. कई बड़े सेमिनार हाल हैं. 17वीं मंजिल के ऊपर हेलीपैड बनाया गया है. इसमें क्लब है. डायनिंग एरिया है. कुल मिलाकर वैसे ही लगभग सारे इंतजाम हैं जैसे दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में हैं. वर्ष 2017 तक 80% निर्माण पूरा हो चुका था, मगर इसके बाद जब अखिलेश यादव की सरकार चली गई तो जांच शुरू हो गई. काम रुक गया. जांच में कुछ गड़बड़ियां पाई गईं. जिनका निस्तारण किया गया. इसके बावजूद इसको पूरा नहीं कराया गया.
इस बारे में लखनऊ जन कल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि निश्चित तौर पर जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र को शुरू किया जाना चाहिए. इसका संचालन किसी निजी कंपनी को देकर उपलब्ध होना चाहिए. गोमतीनगर विस्तार में रहने वाले रमेश दुबे ने बताया कि निश्चित तौर पर पीपीपी माॅडल ही सर्वश्रेष्ठ माध्यम है. जिसके जरिए जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र को संचालित किया जा सकता है. इसकी बहुत जरूरत है. जल्द शुरू होना चाहिए.
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि हमने करीब 100 करोड़ रुपये की मांग और की है. शासन से यह रुपया उपलब्ध होते ही जेपी सेंटर को पूरा करवाया जाएगा. इसके बाद में संचालन के लिए निजी एजेंसी को दिया जाएगा. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने इस विषय में बताया कि राज्य सरकार केंद्र की तर्ज पर चल रही है. जैसे केंद्र सरकारी संस्थानों को बेच रही है. वैसे उत्तर प्रदेश सरकार भी अब जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय केंद्र को बेचने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने कहा कि अखिलेश यादव लगातार ट्वीट करके झूठ फैलाते रहते हैं. ऐसा ही झूठ वे जेपी सेंटर को लेकर फैला रहे हैं. वास्तविकता यह है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जेपी सेंटर को पूरा करने के लिए 100 करोड़ों रुपये की मांग सरकार से की है. पूरा होने के बाद सरकार इसको पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत संचालित करेगी.
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में ठाकुर साहब मुझे चूहा, बिल्ली और कुत्ता समझते हैं : भूपेश बघेल