ETV Bharat / state

व्यापारी के हत्यारे जल्द गिरफ्तार नहीं हुए तो सड़कों पर उतरेगी सपा

राजधानी लखनऊ के मोहनलाल गंज में व्यापार मंडल अध्यक्ष की हत्या के बाद व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध जता रहे हैं. वहीं सपा प्रतिनिधि मंडल ने मृतक के परिवार से मिलकर सांत्वना दी. सपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी की यदि जल्द हत्यारे नहीं पकड़े गए तो वह सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.

मृतक मोहनलालगंज व्यापार मंडल के परिजनों से मिला सपा का प्रतिनिधि मंडल.
मृतक मोहनलालगंज व्यापार मंडल के परिजनों से मिला सपा का प्रतिनिधि मंडल.
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 6:07 PM IST

लखनऊः राजधानी के मोहनलालगंज में रविवार देर शाम हुई व्यापार मंडल अध्यक्ष की हत्या के बाद से ही माहौल तनावपूर्ण है. एक तरफ व्यापारियों ने मोहनलालगंज को बंद कर रखा है वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मृतक सुजीत पांडे के परिजनों से मिलने पहुंचा. मृतक के परिजनों से मिलकर सपा प्रतिनिधिमंडल ने जल्द न्याय दिलाने की बात कही है. सपा के प्रतिनिधि मंडल ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी न होने पर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

मृतक मोहनलालगंज व्यापार मंडल के परिजनों से मिला सपा का प्रतिनिधि मंडल.

व्यापारियों ने थाने का किया घेराव
उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर अपराधी कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर रविवार को हुई राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में हत्या से आक्रोशित व्यापारियों ने आज भी मोहनलालगंज बाजार को बंद रखा. इसके साथ व्यापारियों ने पुलिस थाने का घेराव भी किया और जल्द से जल्द आरोपी पकड़ने की मांग की.व्यापार मंडल की हत्या को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. सपा प्रतिनिधि मंडल राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित मृतक सुजीत पांडे के परिजनों से मिलने पहुंचे जहां उनसे मिलकर संवेदना व्यक्त की और जल्द से जल्द न्याय दिलाने की बात कही है. सपा सरकार में मंत्री रहे पवन पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने आया है.

योगी सरकार अपराधियों को दे रही संरक्षणः पवन
पवन पांडे ने कहा कि लगातार प्रदेश में हत्याएं हो रही हैं, चाहे वह किसी भी धर्म के हों या जाति के हो. यूपी सरकार पर आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री पवन पांडे ने कहा कि पिछले 2 सालों में ब्राह्मणों को टारगेट कर निर्मम हत्या की जा रही है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. नैतिकता के आधार पर योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए. पवन पांडे ने बताया कि अगर जल्द से जल्द सुजीत पांडे के हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे नहीं भेजा तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी.

लखनऊः राजधानी के मोहनलालगंज में रविवार देर शाम हुई व्यापार मंडल अध्यक्ष की हत्या के बाद से ही माहौल तनावपूर्ण है. एक तरफ व्यापारियों ने मोहनलालगंज को बंद कर रखा है वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मृतक सुजीत पांडे के परिजनों से मिलने पहुंचा. मृतक के परिजनों से मिलकर सपा प्रतिनिधिमंडल ने जल्द न्याय दिलाने की बात कही है. सपा के प्रतिनिधि मंडल ने हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी न होने पर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन की चेतावनी दी है.

मृतक मोहनलालगंज व्यापार मंडल के परिजनों से मिला सपा का प्रतिनिधि मंडल.

व्यापारियों ने थाने का किया घेराव
उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर अपराधी कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर रविवार को हुई राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में हत्या से आक्रोशित व्यापारियों ने आज भी मोहनलालगंज बाजार को बंद रखा. इसके साथ व्यापारियों ने पुलिस थाने का घेराव भी किया और जल्द से जल्द आरोपी पकड़ने की मांग की.व्यापार मंडल की हत्या को लेकर समाजवादी पार्टी ने भी प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. सपा प्रतिनिधि मंडल राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज स्थित मृतक सुजीत पांडे के परिजनों से मिलने पहुंचे जहां उनसे मिलकर संवेदना व्यक्त की और जल्द से जल्द न्याय दिलाने की बात कही है. सपा सरकार में मंत्री रहे पवन पांडे ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने आया है.

योगी सरकार अपराधियों को दे रही संरक्षणः पवन
पवन पांडे ने कहा कि लगातार प्रदेश में हत्याएं हो रही हैं, चाहे वह किसी भी धर्म के हों या जाति के हो. यूपी सरकार पर आरोप लगाते हुए पूर्व मंत्री पवन पांडे ने कहा कि पिछले 2 सालों में ब्राह्मणों को टारगेट कर निर्मम हत्या की जा रही है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है. नैतिकता के आधार पर योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए. पवन पांडे ने बताया कि अगर जल्द से जल्द सुजीत पांडे के हत्यारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे नहीं भेजा तो समाजवादी पार्टी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.