लखनऊ : उत्तर प्रदेश के वन विभाग में वर्षों तक विभागाध्यक्ष के तौर पर राज करने वाली ममता संजीव दुबे ने अपनी सेवानिवृत्ति से तीन दिन पहले बड़ा खेल कर दिया. एक साथ 90 से अधिक वन अधिकारियों का तबादला करके उनको मनचाही पोस्टिंग दे दी. उनकी इस मनमानी की जानकारी जब सरकार तक पहुंची तो राज्य के वन मंत्री ने सभी तबादलों पर रोक लगा दी है. इस आशय का आदेश अपर मुख्य सचिव वन मनोज कुमार सिंह की ओर से जारी किया गया.
अपर मुख्य सचिव, वन मनोज कुमार सिंह ने विभागाध्यक्ष के स्तर से विगत 15 दिनों में रेंजरों के किए गए सभी स्थानांतरण तत्काल प्रभाव निरस्त करने का आदेश जारी किया गया है. तबादलों पर न ही शासन का पूर्व अनुमोदन लिया गया और न ही इसकी प्रतिलिपि मुहैया कराई गई है. इस तरह पौधरोपण सत्र के मध्य में ये स्थानांतरण संदेह के घेरे में आ जाते हैं.
यह भी पढ़ें : UP Weather : छिटपुट बारिश ने बढ़ाई उमस भरी गर्मी, कई इलाकों में बारिश का अलर्ट