लखनऊ: 14 जनवरी 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 'प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना' की शुरुआत की गई. इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदा में खराब हुई फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को दिया जाता है. वहीं राजधानी लखनऊ में मोहनलालगंज विकासखंड के अंतर्गत गरीब खेड़ा गांव के किसानों को आज भी इस योजना के बारे जानकारी नहीं है.
- उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में सितंबर महीने में मूसलाधार बारिश हुई, जिसमें किसानों को काफी नुकसान हुआ.
- प्राकृतिक आपदा से हुए किसानों को नुकसान से उबारने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की गई थी.
- इस योजना के तहत जिन किसानों की फसलें प्राकृतिक आपदा में नष्ट हो गई हैं, उन्हें फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाता है.
न तो इस योजना के बारे में जानकारी है और न ही आज तक इस योजना का लाभ मिल पाया है. कोई भी सरकारी अधिकारी आज तक इस गांव में नहीं आया है. न ही किसी सरकारी योजना के बारे में ग्राम प्रधान व अधिकारियों द्वारा जानकारी दी जाती है.
-सतीश चंद्र पाल, स्थानीय निवासी