ETV Bharat / state

चेकिंग दस्ता देख बीच सड़क पर बस छोड़ कर भाग गया ड्राइवर, सवारियों में मची अफरातफरी - driver ran away

परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्ते इन दिनों चेकिंग अभियान चला रहे हैं. इसके चलते डग्गामार वाहन चालकों में चेकिंग दल का खौफ है. प्रवर्तन अधिकारियों के डर का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि रविवार को एक निजी बस का ड्राइवर सवारियों से भरी बस बीच सड़क पर ही बस छोड़ कर भाग गया. इससे सवारियों में अफरातफीर मच गई. एआरटीओ ने बस को कब्जे में लेकर सवारियों को अन्य साधनों से उनके गंतव्य के लिए भेजा.

c
c
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 8:39 AM IST

लखनऊ : परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्ते (enforcement squad) इन दिनों चेकिंग अभियान चला रहे हैं. इसके चलते डग्गामार वाहन (daggamar vehicle) चालकों में चेकिंग दल का खौफ है. प्रवर्तन अधिकारियों (enforcement officers) के डर का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि रविवार को एक निजी बस का ड्राइवर सवारियों से भरी बस बीच सड़क पर ही बस छोड़ कर भाग गया. इससे सवारियों में अफरातफीर मच गई. एआरटीओ ने बस को कब्जे में लेकर सवारियों को अन्य साधनों से उनके गंतव्य के लिए भेजा.


एआरटीओ प्रवर्तन अमित राजन राय (ARTO Amit Rajan Rai) रविवार को अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस बीच आंबेडकरनगर से सवारी लेकर बस लखनऊ आ आ रही थी. चेकिंग दल को देखकर बस ड्राइवर बीच सड़क पर बस छोड़कर फरार हो गया. बस में बैठीं 40 से ज्यादा सवारियों में ड्राइवर की ये हरकत देखकर अफरातफरी मच गई. एआरटीओ की टीम ने बस में बैठी सभी सवारियों को उतारकर ऑटो-टेंपो से पॉलीटेक्निक चौराहे तक भेजा.

एआरटीओ प्रवर्तन अमित राजन राय (ARTO Amit Rajan Rai) ने बताया कि बस नंबर यूपी 45 एटी 5551 चिनहट के पास चेकिंग के लिए रोके जाने पर ड्राइवर बीच सड़क में बस को छोड़ कर भाग गया था. बस के कागजात चेक करने पर बस का टैक्स एक साल से बकाया था. बस में सवारियां बैठी थीं और बस के लखनऊ में हुए कई चालान लंबित थे. एसओ चिनहट ने बस को सड़क से हटाने के लिए क्रेन मंगाकर गोमतीनगर वर्कशॉप (Gomtinagar Workshop) में बंद कराया है.


सोमवार को खुलेगा आरटीओ कार्यालय : ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय (RTO office) सोमवार को सार्वजनिक अवकाश में भी खुला रहेगा. यह जानकारी एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी (ARTO Administration Akhilesh Dwivedi) ने दी. उन्होंने बताया कि 28 नवंबर सोमवार को सार्वजनिक अवकाश है. इसके बावजूद वाहन स्वामियों के टैक्स जमा करने के लिए कार्यालय खोला जा रहा है. व्यावसायिक वाहन स्वामी अपना बकाया टैक्स जमा कर सकेंगे. आरटीओ से जुड़े अन्य कोई काम नहीं होंगे.

लखनऊ : परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्ते (enforcement squad) इन दिनों चेकिंग अभियान चला रहे हैं. इसके चलते डग्गामार वाहन (daggamar vehicle) चालकों में चेकिंग दल का खौफ है. प्रवर्तन अधिकारियों (enforcement officers) के डर का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि रविवार को एक निजी बस का ड्राइवर सवारियों से भरी बस बीच सड़क पर ही बस छोड़ कर भाग गया. इससे सवारियों में अफरातफीर मच गई. एआरटीओ ने बस को कब्जे में लेकर सवारियों को अन्य साधनों से उनके गंतव्य के लिए भेजा.


एआरटीओ प्रवर्तन अमित राजन राय (ARTO Amit Rajan Rai) रविवार को अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस बीच आंबेडकरनगर से सवारी लेकर बस लखनऊ आ आ रही थी. चेकिंग दल को देखकर बस ड्राइवर बीच सड़क पर बस छोड़कर फरार हो गया. बस में बैठीं 40 से ज्यादा सवारियों में ड्राइवर की ये हरकत देखकर अफरातफरी मच गई. एआरटीओ की टीम ने बस में बैठी सभी सवारियों को उतारकर ऑटो-टेंपो से पॉलीटेक्निक चौराहे तक भेजा.

एआरटीओ प्रवर्तन अमित राजन राय (ARTO Amit Rajan Rai) ने बताया कि बस नंबर यूपी 45 एटी 5551 चिनहट के पास चेकिंग के लिए रोके जाने पर ड्राइवर बीच सड़क में बस को छोड़ कर भाग गया था. बस के कागजात चेक करने पर बस का टैक्स एक साल से बकाया था. बस में सवारियां बैठी थीं और बस के लखनऊ में हुए कई चालान लंबित थे. एसओ चिनहट ने बस को सड़क से हटाने के लिए क्रेन मंगाकर गोमतीनगर वर्कशॉप (Gomtinagar Workshop) में बंद कराया है.


सोमवार को खुलेगा आरटीओ कार्यालय : ट्रांसपोर्टनगर स्थित आरटीओ कार्यालय (RTO office) सोमवार को सार्वजनिक अवकाश में भी खुला रहेगा. यह जानकारी एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी (ARTO Administration Akhilesh Dwivedi) ने दी. उन्होंने बताया कि 28 नवंबर सोमवार को सार्वजनिक अवकाश है. इसके बावजूद वाहन स्वामियों के टैक्स जमा करने के लिए कार्यालय खोला जा रहा है. व्यावसायिक वाहन स्वामी अपना बकाया टैक्स जमा कर सकेंगे. आरटीओ से जुड़े अन्य कोई काम नहीं होंगे.

यह भी पढ़ें : अयोध्या से पुष्कर के लिए जल्द शुरू होगी वोल्वो बस सेवा, धार्मिक स्थलों को जोड़ेगी रोडवेज बसें: परिवहन मंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.